/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/24/OavGwvqVs2cPQ98IfbLg.jpg)
Kashmir Terror Attack : मंगलवार को पहलगाम के बैसरान में हुए आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की जान गई थी. (Photo : PTI)
Udhampur Encounter News : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. यह मुठभेड़ उस सर्च ऑपरेशन का हिस्सा थी जो दो दिन पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था. शहीद जवान की पहचान हवलदार जे अली शेख के रूप में हुई है, जो 6 पैरा स्पेशल फोर्स से थे.
खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन
सेना ने बताया कि बसंतगढ़ इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सटीक जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. तलाशी के दौरान आतंकियों के साथ संपर्क हुआ और दोनों ओर से जबरदस्त गोलीबारी शुरू हो गई. इसी दौरान हवलदार जे अली शेख गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
इलाके में अब भी जारी है तलाशी अभियान
बसंतगढ़ इलाका गर्मियों में खानाबदोशों द्वारा मवेशी चराने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिससे यह इलाका संवेदनशील बन जाता है. मुठभेड़ के बाद इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है. सुरक्षा बल हर संभावित ठिकाने की तलाशी ले रहे हैं ताकि इलाके को पूरी तरह से सुरक्षित किया जा सके.
पहलगाम हमले के बाद सर्च ऑपरेशन
इस मुठभेड़ से दो दिन पहले, मंगलवार को पहलगाम के बैसरान इलाके में आतंकियों ने आम नागरिकों और पर्यटकों पर हमला कर दिया था. इस हमले में कम से कम 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें 25 पर्यटक और एक स्थानीय निवासी भी शामिल थे. इसे कश्मीर में हाल के वर्षों का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है.
उरी सेक्टर में भी आतंकियों के साथ मुठभेड़
एक दिन पहले बुधवार को, उत्तर कश्मीर के उरी सेक्टर में भी आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई थी. सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था. यह ऑपरेशन सुबह के समय शुरू हुआ जब सैनिकों ने एक नाले के जरिए घुसपैठ की कोशिश करते आतंकियों को देखा. कश्मीर घाटी में आतंकियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा बल चौकसी बढ़ा चुके हैं. पहलगाम और उधमपुर की घटनाएं इस बात का संकेत हैं कि आतंकवाद से मुकाबला अब भी जारी है.