/financial-express-hindi/media/media_files/JhqeZo8b1qWZHfDS7wDr.jpg)
अमेरिका के सैन-फ्रैसिस्को में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मुख्यालय की तस्वीर. (File Photo : AP)
Elon Musk Big Announcement : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) के मालिक एलन मस्क ने एलान किया है कि 2,500 से अधिक वेरिफाइड फॉलोवर्स वाले सभी एक्स अकाउंट्स को एक्स प्रीमियम (X Premium) वाले सारे फीचर्स मुफ्त में मिलेंगे. इसमें लंबी पोस्ट करने और उन्हें एडिट करने की सुविधा शामिल है. इतना ही नहीं, जिन अकाउंट्स के वेरिफाइड फॉलोवर्स की संख्या 5 हजार से ज्यादा होगी, उन्हें एक्स प्रीमियम प्लस (X Premium Plus) के फीचर्स बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मुहैया कराए जाएंगे. एलन मस्क (Elon Musk) यह एलान गुरुवार को अपने X अकाउंट के जरिए किया है.
इन ग्राहकों को ग्रोक चैटबॉट का एक्सेस भी मिलेगा मुफ्त
मस्क ने यह नया एलान सभी एक्स प्रीमियम ग्राहकों को xAI के ग्रोक चैटबॉट का एक्सेस मुफ्त में देने की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद किया है. पहले ग्रोक चैटबॉक को इस्तेमाल करने की सुविधा सिर्फ उन यूजर्स के लिए उपलब्ध थी, जिनके पास एक्स प्रीमियम प्लस का सब्सक्रिप्शन था. इस सब्सक्रिप्शन के लिए हर महीने करीब 1,300 रुपये की फीस देनी पड़ती है. एलन मस्क के इस कदम को एक्स के सब्सक्रिप्शन को अधिक आकर्षक बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे आखिरकार ज्यादा कमाई होने की उम्मीद है. दरअसल, पहले ट्विटर कहे जाने वाले इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से विज्ञापनदाता लगातार दूर जा रहे हैं, जिसके चलते ऐसी कोशिशों की अहमियत बढ़ गई है.
Going forward, all 𝕏 accounts with over 2500 verified subscriber followers will get Premium features for free and accounts with over 5000 will get Premium+ for free
— Elon Musk (@elonmusk) March 28, 2024
मस्क के इस एलान का मतलब यह है कि अब एक्स के वे सभी यूजर जिनके वेरिफाइड फॉलोवर्स की संख्या 2,500 से ज्यादा है, ऐड-फ्री एक्सपीरियंस और अपनी पोस्ट को एडिट करने जैसी प्रीमियम सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे. इसके अलावा चूंकि मस्क सभी एक्स प्रीमियम ग्राहकों को xAI के ग्रोक चैटबॉट (Grok chatbot) का एक्सेस देने का एलान पहले ही कर चुके हैं, लिहाजा अब यह सुविधा भी उन सभी यूजर्स को मुफ्त में मिलेगी, जिनके पास ढाई हजार से अधिक वेरिफाइड फॉलोवर्स है. अपने चैटबॉट ग्रोक के जरिये xAI का इरादा चैटजीपीटी (ChatGPT) को टक्कर देने का है.
किन यूजर्स को होगा सबसे अधिक फायदा
एलन मस्क की इस नई पहल से सबसे ज्यादा फायदा कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स को होने की उम्मीद है. दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद न सिर्फ उसका नाम बदलकर 'एक्स' कर दिया, बल्कि सब्सक्रिप्शन प्लान भी लेकर आ गए. मस्क अब एक्स के सब्सक्रिप्शन प्लान्स पर और ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, ताकि इनके जरिये कमाई को बढ़ाकर विज्ञापनदाताओं पर निर्भरता को कम किया जा सके. एलन मस्क ने हाल ही में OpenAI पर अपने ओरिजनल गैर-लाभकारी मिशन से भटकने और मुनाफे के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई भी शुरू की है.