/financial-express-hindi/media/media_files/GT57ct0uVDAF7gSfwTob.jpg)
UPI International: यूपीआई के जरिए अब भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों में डिडिटल पेमेंट किया जा सकता है. (Image: Pixabay)
How to make payments using UPI International: भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने सोमवार 12 फरवरी को एलान किया है कि UPI सर्विस (UPI Transaction)अब श्रीलंका और मॉरीशस में भी उपलब्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने श्रीलंका और मॉरीशस में UPI और रूपे (Rupay) कार्ड सेवाओं के उद्घाटन के अवसर पर एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित भी किया. इससे पहले एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) और लायरा (Lyra) ने इसी महीने फ्रांस में यूपीआई अपनाने की घोषणा की थी. इसके साथ ही उन देशों की फेहरिस्त अब और लंबी हो गयी है, जहां भारतीय नागरिक पेमेंट करने के लिए UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का इस्तेमाल कर सकते हैं. पिछले दो वर्षों के दौरान कई और देश पहले ही UPI ऐप्स के माध्यम से पेमेंट को मंजूर दे चुके हैं.
यूपीआई क्या है?
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) एक इंस्टेंट रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जिसके जरिए आप पैसे रिसीव करने वाले को अपने बैंक खाते का विवरण बताए बिना कई बैंक खातों से रियल टाइम में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. फिलहाल इस सुविधा को इन देशों में इस्तेमाल किया जा सकता है.
भूटान (BHIM UPI)
भूटान में भीम यूपीआई क्यूआर-आधारित (BHIM UPI QR-based) पेमेंट को लागू करने के लिए एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL), नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की इंटरनेशनल ब्रांच और भूटान की रॉयल मॉनिटरी अथॉरिटी (RMA) ने जुलाई 2021 में ही समझौता कर लिया था. जिसके तहत अब वहां यूपीआई-भीम ऐप के जरिए पेमेंट किया जा सकता है.
ओमान (UPI, Rupay)
ओमान में यूपीआई और रूपे के इस्तेमाल की इजाजत देने के लिए 4 अक्टूबर 2022 को ही NPCI, NIPL और सेंट्रल बैंक ऑफ ओमान (CBO) के बीच सहमति पत्र पर दस्तखत हो चुके हैं.
मॉरीशस (UPI, RuPay)
मॉरीशस की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिक वहां यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी तरह मॉरीशस के यात्री भी भार में इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम (IPS) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा मॉरीशस के बैंक रूपे (RuPay) टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करके स्थानीय स्तर पर भी रूपे कार्ड जारी कर सकते हैं.
श्रीलंका (UPI)
भारतीय यात्री श्रीलंका में अपने यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करके क्यूआर कोड आधारित (QR code-based) भुगतान कर सकते हैं.
नेपाल (UPI)
नेपाल के यूजर यूपीआई के जरिए मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके भारत में बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं.
फ्रांस (UPI)
फ्रांस में भी अब भुगतान के लिए भारत के यूपीआई सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी शुरुआत इसी साल पेरिस के मशहूर एफिल टावर (Eiffel Tower) से की गई है.
दक्षिण पूर्व एशिया के देश
NIPL ने लिक्विड ग्रुप (Liquid Group) के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत दक्षिण पूर्व एशिया के 10 देशों में क्यूआर बेस्ड यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है. ये 10 देश हैं : मलेशिया, थाईलैंड, फिलीपीन्स, वियतनाम, सिंगापुर, कंबोडिया, दक्षिण कोरिया, जापान, ताइवान और हॉन्गकॉन्ग.
आप इन तमाम देशों में पेमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन ऐसा करने के लिए ये जानना जरूरी है कि UPI इंटरनेशनल को एक्टिवेट और इस्तेमाल करने के लिए आपको क्या करना होगा.
Also read : SSY: सुकन्या समृद्धि योजना से पाएं 70 लाख रुपये, वो भी पूरी तरह टैक्स-फ्री! चेक डिटेल
PhonePay पर UPI इंटरनेशनल कैसे एक्टिवेट करें
स्टेप 1: यूपीआई ऐप खोलें और होम स्क्रीन पर जाएं.
स्टेप 2: अपने प्रोफ़ाइल फोटो पर क्लिक करें.
स्टेप 3: भुगतान सेटिंग सेक्शन में UPI इंटरनेशनल को सेलेक्ट करें.
स्टेप 4: जिस बैंक खाते का उपयोग आप अंतर्राष्ट्रीय यूपीआई भुगतान के लिए करना चाहते हैं उसके बगल में एक्टिवेट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: एक्टिवेशन की पुष्टि के लिए अपना UPI पिन डालें.
Google Pay में UPI के जरिए इंटरनेशनल पेमेंट कैसे करें?
गूगल पे के जरिए इंटरनेशनल पेमेंट ट्रांजैक्शन करना वैसा ही है, जैसे भारत के भीतर UPI पेमेंट करना. भुगतान के लिए बैंक फीस और फॉरेन एक्सचेंज कन्वर्जन रेट लागू होते हैं. इसकी पूरी प्रॉसेस इस प्रकार होगी:
स्टेप 1: Google Pay ऐप खोलें.
स्टेप 2: ‘स्कैन क्यूआर कोड’ पर टैप करें.
स्टेप 3: : इंटरनेशनल मर्चेंट के QR कोड को स्कैन करें.
स्टेप 4: जिस विदेशी मुद्रा में भुगतान करना है, उसमें पेमेंट की रकम एंटर करें.
स्टेप 5: उस बैंक खाते का चयन करें जिसका इस्तेमाल आप इंटरनेशनल मर्चेंट को पेमेंट के लिए करना चाहते हैं.
स्टेप 6: अपने पेमेंट को कन्फर्म करने के लिए UPI पिन एंटर करें.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/e0088fd2-409.jpg)