/financial-express-hindi/media/media_files/0K4CEFRIAitGzqG44aR7.jpg)
दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से भूगोल में बैचलर (ऑनर्स) की पढ़ाई करने वाली डोनुरु अनन्या रेड्डी परीक्षा में तीसरे स्थान पर रहीं. (Image: X, Altered by FE)
UPSC CSE Results 2023 Toppers List: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के नतीजों का एलान कर दिया. लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) को इस परीक्षा में पहली रैंक मिली है. वहीं उड़ीसा के अनिमेष प्रधान (Animesh Pradhan) दूसरे और तीसरे स्थान पर डोनुरु अनन्या रेड्डी (Donuru Ananya Reddy) रहीं. आयोग की ओर से मंगलवार को जारी रिजल्ट में 1,016 उम्मीदवार सफल हुए.
लखनऊ के रहने वाले हैं आदित्य श्रीवास्तव
सिविल सेवा परीक्षा 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव हैं. आदित्य ने इस परीक्षा के लिए ऑप्शनल सब्जेक्ट 'इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग' चुना था. सिविल सेवा परीक्षा 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने कानपुर आईआईटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक की पढ़ाई की है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर डीन ऑफ रिसोर्स एवं एल्मुनाई आईआईटी कानपुर (Dean of Resources & Alumni, IITK) अकाउंट से किए गए एक पोस्ट में टॉपर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया है कि संस्थान के लिए गौरव का पल है. इसी पोस्ट में बताया गया है कि आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र आदित्य श्रीवास्तव ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में पहली रैंक हासिल की है.
Moment of pride! IITK alumnus, Aditya Srivastava tops UPSC 2023 with AIR #1 ! pic.twitter.com/T51N50k3SF
— Dean of Resources & Alumni, IITK (@DoRA_IITK) April 16, 2024
आदित्य श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं. 1997 में जन्मे आदित्य का यूपीएससी में यह तीसरा प्रयास था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में आदित्य को पुलिस अकादमी में अपने साथियों के साथ जश्न मनाते देखा जा सकता है. उनके दोस्त उन्हें अपने कंधों पर उठाए हुए हैं. वीडियो में श्रीवास्तव को खुशी से झूमते देखा जा सकता है. वह वर्तमान में पश्चिम बंगाल में आईपीएस अधिकारी बनने के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं.
टॉपर होने की ख़ुशी.❤️ pic.twitter.com/zFvXGmxlTq
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) April 16, 2024
क्या है अदित्य के कामयाबी का राज
यूट्यूब पर उपलब्ध मॉक इंटरव्यू वीडियो के मुताबिक आदित्य ने अपनी शुरूआती पढ़ाई लखनऊ के अलीगंज स्थित सीएमएस स्कूल (CMS School) से की. उसके बाद बीटेक और एमटेक की पढ़ाई उन्होंने कानपुर आईआईटी से पूरी की. पढ़ाई पूरी करने के बाद आदित्य बेंगलुरु में गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) कंपनी में करीब 15 महीने तक काम किया.
कई बार असफलता मिलने के बाद तीसरे अटेम्प्ट में आदित्य को सिविल सेवा परीक्षा में पहली रैंक मिली. इस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को उनकी ओर नसीहत दी गई है कि हर बार अपनी बातों को मानना बेहतर नहीं है. सीनियर्स और जानकारों की भी सलाह लेते रहने चाहिए. इस कामयाबी पर यूपीएससी टॉपर्स की ओर से कहा गया है कि कड़ी मेहनत के बजाय स्मार्ट तरीके से काम करना चाहिए.
अनिमेष प्रधान ने हासिल की दूसरी रैंक
यूपीएससी के मुताबिक, राउरकेला स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) से कंप्यूटर विज्ञान में बीटेक किए अनिमेष प्रधान ने सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है. अनिमेष ने इस परीक्षा के लिए अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट समाजशास्त्र चुना था. राउरकेला एनआईटी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि सिविल सेवा परीक्षा में एनआईटी राउरकेला के पूर्व छात्र अनिमेष प्रधान (बी.टेक-2021, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग) ने दूसरा रैंक हासिल किया. कामयाबी पर संस्थान ने अनिमेष को बधाई दी है.
The final result of the Civil Services Examination (CSE), 2023 has been declared today and we are delighted to share that NIT Rourkela's alumnus Mr. Animesh Pradhan (B. Tech-2021, Computer Science and Engineering) has secured 2nd position in the #UPSC-CSE 2023. Many… pic.twitter.com/YyT3cgf9vJ
— NIT Rourkela 🇮🇳 (@nitrourkela) April 16, 2024
तीसरे नंबर हैं अनन्या रेड्डी
सिविल सेवा परीक्षा में तीसरी रैंक अनन्या रेड्डी को मिली है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से भूगोल में बैचलर (ऑनर्स) की पढ़ाई करने वाली रेड्डी ने अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में मानव विज्ञान यानी एंथ्रोपोलॉजी (Anthropology) को चुना था. तेलंगाना राज्य से ताल्लुक रखने वाली अनन्या रेड्डी ने बताया कि वह पूरे दो साल से यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. उनका यह पर अटेंप्ट था. पहले प्रयास में तीसरी रैंक पाकर वह काफी खुश हैं. वह चाहती हैं कि लोगों की सेवा करें.
#WATCH | Ananya Reddy says, "...I had been preparing for UPSC for two full years. This is my first attempt. I feel extremely happy and grateful that I have been able to achieve this rank in my first attempt...I want to do service to the people. That spirit of public service that… https://t.co/9KBrqGS7IOpic.twitter.com/dFmxuw4vzS
— ANI (@ANI) April 16, 2024
अनन्या ने कहा कि मैं सिर्फ लोगों की सेवा करना चाहती हूं. तैयारी के दौरान यही भावना उनके लिए प्रेरणा स्रोत रहा. अनन्या ने ये भी कहा कि एक समय उन्हें तेलंगाना में तैनात स्मिता सभरवाल, महेश मुरलीधर भागवत जैसे तमाम अधिकारियों के काम ने काफी प्रभावित किया.
टॉप 10 में 6 और टॉप 25 में इतनी हैं बेटियां
यूपीएससी की ओर से बताया गया कि टॉप 5 में तीन पुरुष और दो महिलाएं हैं जिन्हें सिविल सेवा परीक्षा 2023 में कामयाबी मिली है. इस परीक्षा में पी. के. सिद्धार्थ रामकुमार (P K Sidharth Ramkumar) को चौथा और रुहानी (Ruhani) को पांचवीं रैंक मिली है. टॉप 10 में 6 बेटियां हैं और टॉप 25 उम्मीदवारों में 10 महिलाएं और 15 पुरुष हैं.
टॉप 10 में 6 महिलाएं
आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava)
अनिमेश प्रधान (Animesh Pradhan)
दोनुरु अनन्या रेड्डी (Donuru Ananya Reddy)
पी के सिद्दार्थ रामकुमार (P K Sidharth Ramkumar)
रुहानी (Ruhani)
सृष्टि डबास (Srishti Dabas)
अनमोल राठौर (Anmol Rathore)
आशीष कुमार (Ashish Kumar)
नौशीन (Nausheen)
ऐश्वर्यम् प्रजापति (Aishwaryam Prajapati)
इस परीक्षा में कुल 1,016 उम्मीदवार सफल हुए हैं. सफल उम्मीदवारों की लिस्ट में 664 पुरुष शामिल हैं.
सिविल सेवा परीक्षा में लगातार दूसरे साल 34% महिलाएं सफल
बात करें महिलाओं की तो कुल 1,016 सफल उम्मीदवारों में महिलाओं की हिस्सेदारी 352 रही यानी 34 फीसदी भागीदारी के साथ यह साल भी महिलाओं के लिहाज से सफल है. पिछले साल सफल उम्मीदवारों में महिलाओं की भागीदारी भी इतनी थी. 2021 सिविल सेवा परीक्षा में 913 सफल उम्मीदवारों में महिलाओं की हिस्सेदारी 320 थी.इस बार सफल उम्मीदवारों में 30 दिव्यांग भी शामिल हैं. जिनमें 16 अस्थिबाधित, 6 दृष्टिबाधित, 5 श्रवणबाधित और तीन बहुदिव्यांग हैं.
आयोग ने विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए कुल 1,016 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी हर साल तीन चरणों में- प्रीलिम्स, मेन और इंटरव्यू में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है.