/financial-express-hindi/media/media_files/LgbS14vf7NGoJRwgO1FA.jpg)
Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह सुरंग से बाहर लाए गए मजदूरों को बधाई दिए.
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Updates: उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग में पिछले 17 दिन से फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने का काम पूरा हो चुका है. अधिकारियों ने बताया कि मजदूरों को एक-एक करके 800 मिमी के उस पाइप के जरिए बाहर निकाला जा रहा है जिसे मलबे में ड्रिल करके डाला गया था. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सिल्कियारा सुरंग के अंदर फंसे मजदूरो को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है. उन्होंने बताया कि पीएमओ के नेतृत्व में सभी एजेंसियों ने दिन-रात काम किया है. गडकरी ने उन सभी को मजदूरों शुभकामनाएं दी जिन्हें रेस्क्यू टीम ने बचाया. साथ ही उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी सदस्यों को बधाई दी.
मजदूरों को निकाले जाने के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह भी मौजूद रहे. बाहर निकल रहे मजदूरों को मुख्यमंत्री धामी ने गले लगाया और उनसे बातचीत की. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे लोगों के साहस की भी उन्होंने जमकर सराहना की.
Also Read: उत्तराखंड में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों से सिर्फ 5 मीटर दूर रेस्क्यू टीम, जल्द सफलता मिलने की उम्मीद
मजदूरों का अपने परिजनों से मिलना बेहद भावुक पल : सीएम धामी
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ के जरिए कहा कि मजदूरों और उनके परिजनों के चेहरे की ख़ुशी ही मेरे लिये इगास-बगवाल. उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. सभी मजदूर भाइयों का अस्थाई मेडिकल कैम्प में प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में संचालित इस चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरी ताक़त से जुटी केंद्रीय एजेंसियों, सेना, अंतर्राष्ट्रीय एक्सपर्ट्स और प्रदेश प्रशासन की टीमों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से मिले मार्गदर्शन और कठिन से कठिन स्थिति में उनके द्वारा प्रदान की गई हर संभव सहायता, इस ऑपरेशन की सफलता का मुख्य आधार रही. 17 दिनों बाद मजदूर भाइयों का अपने परिजनों से मिलना अत्यंत ही भावुक कर देने वाला क्षण है.
श्रमिकों व उनके परिजनों के चेहरे की ख़ुशी ही मेरे लिये इगास-बगवाल..
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023
हम सभी के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि सिलक्यारा (उत्तरकाशी) में निर्माणाधीन टनल में फंसे सभी 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। सभी श्रमिक भाइयों का अस्थाई मेडिकल कैम्प में प्रारंभिक स्वास्थ्य… pic.twitter.com/iaBZ5RorK3
दिवाली के दिन टनल में फंसे थे मजदूर
इससे पहले अभियान से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि शाम सात बजकर पांच मिनट पर सुरंग के अवरूद्ध हिस्से में फैले मलबे की खुदाई कर पाइप आर-पार पहुंचाई गई. चारधाम यात्रा मार्ग पर बन रही सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था, जिससे उसमें 41 मजदूर फंस गए थे.