/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/07/D7fIJwq3JjwC6s9op32P.jpg)
गोरखपुर और पटना के बीच लगभग 260 किमी की दूरी अब केवल 5 घंटे में तय की जा सकेगी, जबकि आम ट्रेनों को यह दूरी तय करने में 7 घंटे से अधिक समय लग जाते हैं. (RRB web)
Gorakhpur Patna Vande Bharat Train: गोरखपुर और पटना के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. इस रूट पर जल्द ही नई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरु होने वाली है. सेमी-हाईस्पीड ट्रेन पूर्वांचल और उत्तर बिहार को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव देगी. बताया जा रहा है कि गोरखपुर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को हरी झंडी दिखाएंगे. यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन गोरखपुर, बेतिया, नरकटियागंज, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए पटना पहुंचेगी.
नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से गोरखपुर और पटना के बीच लगभग 260 किमी की दूरी सिर्फ 5 घंटे में तय की जा सकेगी, जबकि आम ट्रेनों को यह दूरी तय करने में 7 घंटे या उससे अधिक समय लग जाते हैं. बताया जा रहा है कि नए ट्रेन में 8 आधुनिक कोच - 1 एग्जीक्यूटिव और 7 चेयरकार होंगे. जिनमें आरामदायक सीटिंग, ऑनबोर्ड कैटरिंग और अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
Also read : Income Tax : टैक्स रीजीम चुनने में गलती हो गई, क्या ITR फाइल करते समय कर सकते हैं सुधार?
गोरखपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस कब खुलेगी, किराया कितना होगा, किन-किन स्टेशनों से होकर पटना पहुंचेगी? ऐसे तमाम सवालों के संभावित जवाब यहां पढ़ सकते हैं .
गोरुखपुर से कब खुलेगी
वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से सुबह 6 बजे खुलेगी औऱ पाटलिपुत्र होते हुए 11 बजे पटना पहुंचेगी. उसी दिन कुछ घंटे के अंतरात के बाद पटना से गोरखपुर के लिए रवाना होगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उसी दिन वापसी में पटना से वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर खुलेगी और शाम 7 बजकर 25 मिनट के आसपास गोरखपुर पहुंचेगी. हालांकि, यह ट्रेन की टाइमिंग को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
पटना के लिए कितना होगा किराया
इस प्रीमियम ट्रेन का किराया आम लोगों की पहुंच में रहेगा. बताया जा रहा है कि पटना से गोरखपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन का किराया 600 रुपये हो सकता है. वहीं मुजफ्फरपुर से गोरखपुर के लिए संभावित किराया 480 रुपये रह सकता है.
गोरखपुर-पटना के बीच कहां-कहां रुकेगी वंदे भारत
वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलेगी. शनिवार गोरखपुर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलेगी.
बात करें स्टॉपेज की तो यह ट्रेन गोरखपुर से खुलने के बाद सिसवा बाजार स्टेशन, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर जं, हाजीपुर, पाटलीपुत्र जैसे स्टेशनों से होते हुए पटना पहुंचेगी. उसी दिन वापसी में ट्रेन इन्हीं स्टेशनों से होते हुए गोरखपुर लौटेगी.
बिहार को मिलेगी 5वीं वंदे भारत
यह ट्रेन बिहार को मिलने वाली पांचवीं वंदे भारत सेवा होगी. इससे पहले पटना से लखनऊ, हावड़ा, न्यू जलपाईगुड़ी और रांची के लिए वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जा चुकी हैं. इसके अलावा पटना-जयनगर रूट पर नमो भारत ट्रेन भी चल रही है.
स्थानीय लोगों को होगा बड़ा लाभ
इस ट्रेन से खासकर उत्तर बिहार और पूर्वांचल के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. छोटे शहरों जैसे बेतिया, नरकटियागंज और मोतिहारी को इससे तेज़ और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे क्षेत्र के व्यापार, पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.