scorecardresearch

NFO Review : इस नए डेट इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन आज से शुरू, ब्याज दरों में गिरावट के बीच कम रिस्क वाले निवेश का मौका?

Mirae Asset Debt Index Fund NFO : मिरे एसेट के CRISIL-IBX फाइनेंशियल सर्विसेज 9-12 मंथ्स डेट इंडेक्स फंड के एनएफओ में सब्सक्रिप्शन आज से खुल गया है.

Mirae Asset Debt Index Fund NFO : मिरे एसेट के CRISIL-IBX फाइनेंशियल सर्विसेज 9-12 मंथ्स डेट इंडेक्स फंड के एनएफओ में सब्सक्रिप्शन आज से खुल गया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
JFSL NFO, Jio BlackRock NFO 5 Index Fund Launched

Mirae Asset CRISIL-IBX Financial Services 9-12 Months Debt Index Fund का न्यू फंड ऑफर NFO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. (Image : Pixabay)

Mirae Asset Debt Index Fund NFO : अगर आप उन लोगों में से हैं जो अपने पैसों को सुरक्षित रखकर आगे बढ़ना चाहते हैं, तो मिरे एसेट की नई स्कीम आपके लिए काम की हो सकती है. मिरे एसेट क्रिसिल-आईबीएक्स फाइनेंशियल सर्विसेज 9-12 मंथ्स डेट इंडेक्स फंड (Mirae Asset CRISIL-IBX Financial Services 9-12 Months Debt Index Fund) नाम की इस स्कीम का न्यू फंड ऑफर (NFO) आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. अगर आप शॉर्ट टर्म के पैसे लगाकर स्टेबल इनकम करना चाहते हैं, तो इस स्कीम के बारे में जानकारी लेने के बाद सही फैसला कर सकते हैं.

क्या है इस फंड की खास बात

यह डेट फंड एक इंडेक्स को फॉलो करेगा. इसका मतलब है कि इसमें निवेश के फैसले कोई फंड मैनेजर अपने मन से नहीं लेता, बल्कि जिस इंडेक्स को ये फंड ट्रैक करता है, उसमें शामिल कॉरपोरेट बॉन्ड, सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट और कॉमर्शियल पेपर्स में उसी अनुपात में निवेश होता है. और वो भी सिर्फ उन्हीं में जिनकी मैच्योरिटी 9 से 12 महीनों के बीच हो. यानी, न बहुत लंबा इंतज़ार और न बहुत ज्यादा रिस्क.

Advertisment

इस डेट फंड के कुल एसेट्स का 95% से 100% तक हिस्सा इसके बेंचमार्क इंडेक्स (CRISIL-IBX Financial Services 9-12 Months Debt Index) में शामिल सिक्योरिटीज़ में ही निवेश किया जाएगा. इसके अलावा 0% से 5% तक निवेश कैश और कैश जैसे एसेट्स में भी हो सकता है, जिनमें TREPS, ट्रेजरी बिल और सरकारी सिक्योरिटीज शामिल हैं. यह स्कीम डेरिवेटिव, शॉर्ट सेलिंग, अनरेटेड इंस्ट्रूमेंट्स, फॉरेन सिक्योरिटीज या क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप में इनवेस्ट नहीं करती है.

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की इस बड़ी स्कीम के मैनेजर ने किन स्टॉक्स को किया बाय-बाय, कहां लगाए आपके पैसे?

स्कीम का रिस्क लेवल

कई लोग निवेश करते समय सोचते हैं कि फंड में कितना जोखिम है. तो यहां अच्छी बात ये है कि इस स्कीम का रिस्क लेवल ‘लो टू मॉडरेट’ (Low to Moderate) है. यानी यह एक ऐसी स्कीम है, जिसमें ज्यादा खतरा नहीं है, लेकिन पूरी तरह रिस्क फ्री भी नहीं है. इसमें निवेश पर कम से लेकर मध्यम स्तर का रिस्क है.

ब्याज दरें और गिरने पर क्या होगा?

जब बाजार में ब्याज दरें गिरती हैं, तो पहले से जारी किए गए बॉन्ड्स की कीमतें बढ़ जाती हैं. और अगर किसी फंड में पहले से ऐसे बॉन्ड्स हैं, तो उसके निवेशकों को फायदा होता है. चूंकि RBI की तरफ से पिछले दिनों ब्याज दरों में कटौती की गई है और यह सिलसिला आने वाले महीनों में भी जारी रहने की उम्मीद की जा रही है, ऐसे में यह स्कीम सही वक्त पर लॉन्च हुई है और अपने निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने की संभावना रखती है.  इस फंड की एक अच्छी बात यह भी है कि इसमें न कोई एंट्री फीस है, न एग्जिट फीस. यानी जब चाहें पैसे लगाएं और जब चाहें निकाल लें, आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा. इंडेक्स फंड होने के कारण इसमें निवेश रणनीति ट्रांसपेरेंट और तय रहेगी. साथ ही निवेश की लागत भी कम रहेगी. 

Also read : NFO Review : मोतीलाल ओसवाल BSE 1000 इंडेक्स फंड का NFO इसी हफ्ते हो रहा बंद, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

निवेश शुरू करने के लिए कितने पैसे चाहिए?

इस फंड में NFO के दौरान लंपसम निवेश 5,000 रुपये से शुरू किया जा सकता है. SIP से निवेश करना चाहें, तो सिर्फ 99 रुपये से भी शुरुआत हो सकती है. और आगे चलकर अगर आप और पैसा लगाना चाहें तो 1,000 रुपये से भी टॉप-अप कर सकते हैं. निवेश में इस फ्लेक्सिबिलिटी के कारण यह स्कीम छोटे निवेशकों के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है. 

किनके लिए सही है ये फंड?

अगर आप ऐसे निवेशक हैं जो बहुत ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते, लेकिन बैंक एफडी से थोड़े बेहतर रिटर्न की तलाश में हैं, तो यह स्कीम आपके लिए सही ऑप्शन हो सकती है. खासकर अगर आप 6 महीने से 1 साल के बीच के किसी गोल के लिए पैसा जोड़ रहे हैं – बच्चों की स्कूल फीस, कोई बड़ी खरीदारी या ट्रिप की प्लानिंग – तो यह उतने दिनों के लिए पैसे पार्क करने की सही जगह हो सकती है. इसके अलावा अगर आपके मौजूदा इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो का ज्यादातर निवेश में इक्विटी में है, तो इस तरह के डेट फंड में निवेश करके थोड़ा संतुलन बना सकते हैं. इस समय जब बाजार में ब्याज दरों में नरमी का दौर चल रहा है, Mirae Asset के डेट इंडेक्स का न्यू फंड ऑफर पैसों को थोड़े समय के लिए लगाने का एक अच्छा विकल्प हो सकता है. 

Also read : SBI Card New Rule: एसबीआई कार्ड यूजर्स के लिए लागू हो रहा है नया नियम, क्या अगले बिल में बढ़ जाएगा मिनिमम पेमेंट?

रिस्क फैक्टर 

हर निवेश के साथ कुछ न कुछ जोखिम तो होता ही है. जैसे अगर RBI ब्याज दरें घटाने की जगह बढ़ा दे, तो ऐसे फंड्स के NAV में गिरावट आ सकती है. वैसे ही, भले ही यह फंड हाई-रेटेड सिक्योरिटीज़ में निवेश करने वाला है, लेकिन 100% गारंटी कहीं भी नहीं होती. इसके अलावा, चूंकि यह एक इंडेक्स फंड है, तो जो रिटर्न इंडेक्स देगा, वही मिलेगा – न उससे ज्यादा, न कम. हां, ट्रैकिंग एरर के कारण मामूली अंतर आ सकता है.

स्कीम हाइलाइट्स (Scheme Highlights)

  • Mirae Asset CRISIL-IBX Financial Services 9-12 Months Debt Index Fund 

  • स्कीम का प्रकार : ओपन एंडेड डेट इंडेक्स फंड है.

  •  बेंचमार्क : CRISIL-IBX Financial Services 9-12 Months Debt Index 

  • फंड का उद्देश्य : कॉमर्शियल पेपर्स (CPs), सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट (CDs), और कॉरपोरेट बॉन्ड्स में निवेश करना, जिनकी परिपक्वता 9 से 12 महीनों के बीच हो.

  • रिस्क लेवल : लो टू मॉडरेट (Low to Moderate) 

  • NFO सब्सक्रिप्शन विंडो: 17 जून 2025 से 24 जून 2025 तक

  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 5,000 रुपये है.

  • मिनिमम SIP :  99 रुपये से शुरू.

  • एंट्री या एग्जिट लोड : कुछ नहीं

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश के फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

Debt Funds Mirae Asset Mutual Fund New Fund Offer Nfo Index Fund