scorecardresearch

Vande Bharat Express: देश को मिली 11वीं वंदे भारत! इस रूट पर शुरू होगी सर्विस

Vande Bharat Express: वर्तमान में देश में विभिन्न मार्गों पर कुल 10 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. नए वंदे भारत के साथ यह संख्या 11 हो जाएगी.

Vande Bharat Express: वर्तमान में देश में विभिन्न मार्गों पर कुल 10 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. नए वंदे भारत के साथ यह संख्या 11 हो जाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
train-18-1200-667

Vande Bharat Express: नई सेमी-हाई स्पीड ट्रेन नई दिल्ली और जयपुर के बीच चलेगी.

Vande Bharat Express: रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी आई है. भारतीय रेलवे इस महीने अपनी 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने के लिए तैयार है. नई सेमी-हाई स्पीड ट्रेन नई दिल्ली और जयपुर के बीच चलेगी. ट्रेन के मार्च, 2023 के तीसरे सप्ताह (20 मार्च, 2023 के बाद) में शुरू होने की संभावना है. 11वें वंदे भारत का संचालन उत्तर पश्चिम रेलवे जोन द्वारा किया जाएगा.

रेलवे ने जारी किया बयान

नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन में ऑन बोर्ड केटरिंग सर्विस भी होगी. रेलवे ने एक बयान में कहा कि मार्च, 2023 के तीसरे सप्ताह (20 मार्च 2023 के बाद) में जेपी (जयपुर) से एनडीएलएस (नई दिल्ली) के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की संभावना है. वंदे भारत ट्रेन में ऑन बोर्ड कैटरिंग सेवा प्रदान करने की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगा.

Advertisment

मनीष सिसोदिया और 5 दिन के लिए ED की कस्टडी में भेजे गए, एजेंसी ने कहा-1.23 लाख से ज्यादा ईमेल दिखाकर करनी है पूछताछ

तारीख और समय अभी तय नहीं

देश की अगली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन इस महीने के अंत तक होने की संभावना है. हालांकि, उद्घाटन की तारीख और समय अभी भी स्पष्ट नहीं है. बयान में कहा गया है, "ट्रेन की उद्घाटन तिथि जल्द ही सूचित की जाएगी।" इस ट्रेन के लॉन्च के साथ, नई दिल्ली को तीसरी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन मिलेगी जबकि जयपुर को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलेगी. यह दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को भी कम कर देगा. यात्रियों के बीच इस ट्रेन को काफी लोकप्रियता मिल रही है. अल्ट्रा-मॉडर्न सेमी हाई-स्पीड ट्रेन, वंदे भारत भारत की सबसे तेज ट्रेन है, जिसकी अधिकतम गति 180 किमी प्रति घंटा है, जबकि परिचालन गति 130 किमी प्रति घंटा है.

इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से राहत, 18 मार्च तक गिरफ्तारी पर रोक

भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या हुई 11

वर्तमान में देश में विभिन्न मार्गों पर कुल 10 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. नए वंदे भारत के साथ यह संख्या 11 हो जाएगी. पहले से इन मार्गों पर वंदे भारत चल रही है, जैसे- नई दिल्ली-वाराणसी, नई दिल्ली - श्री वैष्णो देवी माता कटरा, गांधीनगर राजधानी - अहमदाबाद - मुंबई सेंट्रल, अंब अंदौरा - नई दिल्ली, मैसूर - पुरची थलाइवर डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, नागपुर - बिलासपुर, हावड़ा - न्यू जलपाईगुड़ी, सिकंदराबाद - विशाखापत्तनम, मुंबई - साईंनगर शिरडी, और मुंबई - सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन.

Vande Bharat