scorecardresearch

दिवाली से पहले वाराणसी को एक और वंदे भारत की सौगात, नई सेमी हाई स्पीड ट्रेन का किराया, रूट, स्टॉपेज समेत हर डिटेल

वाराणसी को इस हफ्ते एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. यह नई सेमी हाई स्पीड ट्रेन मौजूदा मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार होगी, जो अब सीधे मेरठ से वाराणसी तक चलेगी.

वाराणसी को इस हफ्ते एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. यह नई सेमी हाई स्पीड ट्रेन मौजूदा मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार होगी, जो अब सीधे मेरठ से वाराणसी तक चलेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Vande Bharat Express

वाराणसी और मेरठ, यूपी के दो प्रमुख शहरों के बीच चलने वाली वंदे एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का विकल्प मिलेगा. यहां ट्रेन की रूट, स्टॉपेज समेत जरूरी डिटेल चेक करें. (Image: X)

Varanasi Meerut Vande Bharat Express Train route, travel time, stoppages, ticket price and more: दिवाली से पहले वाराणसी को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. इसके साथ ही वाराणसी से शुरू होने वाली और यहां से होकर गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर 7 हो जाएगी. फिलहाल देश में विभिन्न रूटों पर पर कुल 150 वंदे भारत ट्रेनें सेवाएं दे रही हैं.

वाराणसी को इसी हफ्ते वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है. नई सेमी हाई स्पीड ट्रेन मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार होगी, जो अब मेरठ से वाराणसी तक चलेगी. मेरठ सिटी से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी पहली यात्रा बुधवार 27 अगस्त 2025 से शुरू करेगी. इस नई ट्रेन की संख्या 22490/22489 है.

Advertisment

Also read : 2050 तक 2 करोड़ जुटाने का है लक्ष्य, 5 साल देरी की तो 86% ज्यादा करनी होगी SIP

रूट, ट्रैवल टाइम, स्टॉपेज और रनिंग टाइम

  • मेरठ और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 783 किमी की दूरी को करीब 12 में पूरा करेगी.
  • यात्रा के दौरान यह ट्रेन हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ एनआर और अयोध्या धाम जंक्शन पर रुकेगी.
  • ट्रेन संख्या 22490 मेरठ-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह मेरठ से सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर खुलेगी और शाम 6 बजकर 25 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी.
  • वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 22489 वाराणसी-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी और 783 किमी की दूरी करीब 12 घंटे में तय कर रात 21 बजकर 5 मिनट पर मेरठ पहुंचेगी.

Also read : सोशल मीडिया पर किसी का मजाक और अपमान करना पड़ेगा भारी! समय रैना से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने की ये सख्त टिप्पणी

किराया और कोच

नई मेरठ-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल आठ कोच होंगे, जिनमें यात्रियों के लिए AC चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार की व्यवस्था की गई है. इस रूट पर AC चेयर कार का किराया 1,915 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 3,525 रुपये तय किया गया है.

इस नई वंदे भारत ट्रेन से मेरठ, अयोध्या, लखनऊ और वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, छात्रों को शैक्षिक संस्थानों तक बेहतर पहुंच मिलेगी और क्षेत्रीय व्यापार को भी मजबूती मिलेगी.

Vande Bharat