scorecardresearch

2050 तक 2 करोड़ जुटाने का है लक्ष्य, 5 साल देरी की तो 86% ज्यादा करनी होगी SIP

Investment Planning : अभी से 25 साल बाद यानी साल 2050 में रिटायरमेंट देख रहे हैं तो उस समय कम से कम 2 करोड़ का कॉर्पस में रखने का आइडिया अच्‍छा हो सकता है. इसका मतलब है कि आपके पास निवेश के लिए 25 साल हैं.

Investment Planning : अभी से 25 साल बाद यानी साल 2050 में रिटायरमेंट देख रहे हैं तो उस समय कम से कम 2 करोड़ का कॉर्पस में रखने का आइडिया अच्‍छा हो सकता है. इसका मतलब है कि आपके पास निवेश के लिए 25 साल हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
sip, sip for rs 2 crore, sip for retirement, early investment, financial planning, sip calculator, mutual fund sip, mutual fund investment

SIP Investment : लक्ष्‍य हासिल करने में किसी तरह की दिक्‍कत न हो या लक्ष्‍य से ज्‍यादा हासिल करने के लिए स्‍टेप अप एसआईपी का भी फायदा उठाया जा सकता है. (AI Image)

SIP for rs 2 Crore : अभी से 25 साल बाद यानी साल 2050 में रिटायरमेंट देख रहे हैं तो उस समय कम से कम 2 करोड़ का कॉर्पस में रखने का आइडिया अच्‍छा हो सकता है. इसका मतलब है कि आपके पास निवेश के लिए 25 साल हैं और यह अवधि किसी भी तरह की फाइनेंशियल प्‍लानिंग (Retirement Corpus) के टारगेट को पूरा कर सकता है. लंबी अवधि का मतलब है कि आपको अपने लक्ष्‍य तक पहुंचने के लिए एसआईपी के लिए हर महीने बहुत बड़ी रकम नहीं लगानी होगी. लेकिन निवेश में 5 साल देरी कर दी तो एसआईपी का अमाउंट 44 फीसदी बढ़ सकता है, जो जेब पर भारी पड़ेगा. 

NFO : म्‍यूचुअल फंड की 8 नई स्‍कीम में निवेश का मौका, 100 से 5,000 रुपये लगाकर कमा सकते हैं मुनाफा

Advertisment

25 साल में 2 करोड़ कॉर्पस के लिए 

निवेश शुरू करने साल : 2025 
कब तक का है लक्ष्‍य : 2050 
निवेश की अवधि : 25 साल
अनुमानित एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 12%
मंथली SIP अमाउंट : 11,000 रुपये 
25 साल में कुल निवेश : 33,00,000 रुपये 
2050 में कुल वैल्‍यू : 2,08,73,986 रुपये (2.09 करोड़)

Return King : निप्‍पॉन इंडिया की हाई रेटेड स्‍कीम ने 12 साल में 17 गुना बढ़ाई दौलत, SIP हो या लम्‍प सम, 25% की दर से दिया रिटर्न

5 साल लेट होने पर कैलकुलेशन 

निवेश शुरू करने साल : 2030 
कब तक का है लक्ष्‍य : 2050 
निवेश की अवधि : 20 साल
अनुमानित एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 12%
मंथली SIP अमाउंट : 20,500 रुपये 
25 साल में कुल निवेश : 49,20,000 रुपये 
2050 में कुल वैल्‍यू : 2,04,82,532 रुपये (2.05 करोड़)

LIC की 588% एबसॉल्यूट रिटर्न वाली स्कीम, 4 स्टार रेटिंग वाले फंड ने हर फेज में बढ़ाई निवेशकों की दौलत

SIP में कितना करना पड़ा इजाफा 

कैलकुलेशन (SIP Calculator) में साफ है कि 5 साल निवेश में देरी की तो आपको 2 करोड़ का फंड तैयार करने के लिए 11,000 रुपये की जगह अब 20,500 रुपये हर महीने एसआईपी करनी होगी. मंथली एसआईपी अमाउंट में करीब 86 फीसदी बढ़ोतरी हो रही है. वहीं आपने 25 साल में जहां 33 लाख निवेश कर 2 करोड़ रुपये का फंड बनाया था, 20 साल में यह लक्ष्‍य हासिल करने के लिए आपको 49.20 लाख रुपये निवेश करना पड़ रहा है. यानी कुल एसआईपी अमाउंट में भी करीब 49 फीसदी से 50 फीसदी बढ़ोतरी करनी पड़ रही है.  

Post Office Scheme : पोस्‍ट ऑफिस की एमआईएस में 10 लाख करना है डिपॉजिट, कितनी होगी मंथली इनकम

लक्ष्‍य से ज्‍यादा हासिल करने के लिए क्‍या करें

लक्ष्‍य हासिल करने में किसी तरह की दिक्‍कत न हो या लक्ष्‍य से ज्‍यादा हासिल करने के लिए स्‍टेप अप एसआईपी का भी फायदा उठाया जा सकता है. आपने पहले साल एसआईपी के लिए जो रकम तय की है, हर साल बाद उसमें कुछ न कुछ इजाफा करते जाएं. 

अगर 25 साल का लक्ष्‍य बनाकर 11,000 रुपये की एसआईपी शुरू करते हैं और हर साल 5 फीसदी टॉप करते हैं तो 2050 तक आपके पास 2.79 करोड़ का कॉर्पस होगा. जबकि आपका कुल निवेश करीब 63 लाख रुपये होगा. 

वहीं अगर आप हर साल 10 फीसदी टॉप अप करते हैं तो 2050 तक आपके पास 4.52 करोड़ का ुंड होगा, जबकि 25 साल में आपका कुल निवेश 1.3 करोड़ रुपये होगा. 

(नोट : हमने यहां एसआईपी कैलकुलेट के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Retirement Corpus Sip Calculator