/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/09/wFI3o1wjqwi384MiDgLa.jpg)
हाल ही में उन्होंने पॉडकास्टर राज शमानी के साथ एक लंबी बातचीत की, जिससे वे फिर से चर्चा में आ गए हैं. (Image : FE File)
Vijay Mallya Kingfisher Villa New Owner: विजय माल्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने पॉडकास्टर राज शमानी के साथ एक लंबी बातचीत की, जिससे वे फिर से चर्चा में आ गए हैं. विजय माल्या, जिन पर भारत में बैंकों का लोन न चुकाने का आरोप है और जो फिलहाल ब्रिटेन में रह रहे हैं, कभी गोवा में 'किंगफिशर विला' नाम की एक आलीशान कोठी के मालिक थे. ये वही दौर था जब उन्हें 'किंग ऑफ गुड टाइम्स' कहा जाता था और वे बड़ी-बड़ी पार्टियां किया करते थे.
माल्या का किंगफिशर विला गोवा की राजधानी पणजी से करीब 20 किलोमीटर दूर कैंडोलिम बीच गांव में स्थित है. यह विला करीब तीन एकड़ में फैला हुआ है. यह विला किंगफिशर एयरलाइंस की मूल कंपनी यूनाइटेड ब्रुअरीज होल्डिंग्स के नाम पर था.
किसने और कब खरीदा माल्या का गोवा विला
साल 2016 में जब माल्या देश से भाग गए और लोन नहीं चुकाया, तो अगली ही साल यह विला नीलामी में बेच दिया गया. इसे अभिनेता-निर्माता सच्चिन जोशी और उनकी पत्नी अभिनेत्री उर्वशी शर्मा (जिन्हें फिल्म 'नकाब' से जाना जाता है) ने 73 करोड़ रुपये में खरीदा.
सच्चिन जोशी, जो 'मुंबई मिरर' और सनी लियोनी के साथ की गई फिल्म 'जैकपॉट' जैसे फिल्मों में काम कर चुके हैं, 'वाइकिंग वेंचर्स' नाम की कंपनी चलाते हैं. उनकी वेबसाइट के अनुसार, उनकी कंपनी शराब और अन्य पेय पदार्थों से लेकर होटल, मनोरंजन, प्रॉपर्टी, पेपर प्रोडक्ट्स और सामाजिक कार्यों तक कई क्षेत्रों में काम करती है.
2017 में सच्चिन जोशी ने यह विला उन बैंकों की नीलामी से खरीदा, जिनसे माल्या ने लोन लिया था और नहीं चुकाया. शुरुआत में इस विला की कीमत 90 करोड़ रुपये रखी गई थी.
बाद में जोशी ने इस विला का नाम बदलकर ‘किंग्स मेंशन’ रख दिया. उन्होंने इस बारे में एक कार्यक्रम में बताया, "आज मैंने दुनिया के लिए इस विला के दरवाजे खोले हैं. इसे अब 'किंग्स मेंशन' कहा जाएगा और भविष्य की योजनाएं तैयार हैं. हमने नाम को लेकर कई विचार किए, लेकिन 'किंग्स बीयर' ब्रांड और इस जगह की भव्यता को देखते हुए ये नाम सबसे उपयुक्त लगा."
उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास इस जगह को लेकर कई रोचक योजनाएं हैं. लेकिन सबसे ज़रूरी बात यह है कि हम यहां ऐसा अनुभव देना चाहते हैं, जैसा भारत में पहले कभी नहीं हुआ हो. यह जगह क्लास और अनोखापन का प्रतीक होगी." गौरतलब है कि सच्चिन जोशी ने 2015 में गोवा की 'किंग्स बीयर' कंपनी को इम्पाला डिस्टिलरी और ब्रेवरी से 90 करोड़ रुपये में खरीदा था.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us