scorecardresearch

वॉर 2 की शानदार शुरुआत, ओपनिंग कलेक्शन 50 करोड़ पार, क्या आज 100 करोड़ क्लब में होगी शामिल?

War 2 Box Office Collection : फिल्म वॉर 2 ने पहले दिन 52.5 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें हिंदी से 29 करोड़ और तेलुगु से 23.25 करोड़ रुपये शामिल हैं. ज्यादातर कमाई तेलुगु राज्यों से हुई, जहां जूनियर एनटीआर के फैन ज्यादा हैं.

War 2 Box Office Collection : फिल्म वॉर 2 ने पहले दिन 52.5 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें हिंदी से 29 करोड़ और तेलुगु से 23.25 करोड़ रुपये शामिल हैं. ज्यादातर कमाई तेलुगु राज्यों से हुई, जहां जूनियर एनटीआर के फैन ज्यादा हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
war 2 Day 2

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है, हालांकि कहानी को लेकर क्रिटिक्स की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही. (Image: X/@yrf)

War 2 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड एक्शन फ्रेंचाइजी 'वॉर 2' ने अपनी रिलीज़ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से कम प्रदर्शन किया है. फिल्म के शुरुआती आंकड़े और दर्शकों की प्रतिक्रियाएं इसके निर्माता यश राज फिल्म्स (YRF) के लिए चिंता का कारण बन गई हैं. पहले दिन की कमाई और थिएटरों में दर्शकों की उपस्थिति से साफ है कि फिल्म को कमजोर समीक्षाओं का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है और यह अपनी पिछली कड़ी और इसी फ्रेंचाइजी की अन्य फिल्मों से पीछे रह गई है. फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे बड़े सितारे हैं.

रजनीकांत की फिल्म से नहीं निकल सकी आगे

फिल्म ने पहले दिन कुल 52.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसमें हिंदी से 29 करोड़ और तेलुगु से 23.25 करोड़ रुपये शामिल हैं. हालांकि, यह आंकड़ा देखने में बड़ा लग सकता है, लेकिन इस कुल कमाई का एक बड़ा हिस्सा तेलुगु राज्यों से आया है, जहां जूनियर एनटीआर की भारी फैन फॉलोइंग है. इसी फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'वॉर' ने सिर्फ हिंदी वर्जन से 51 करोड़ रुपये कमाए थे, जो 'वॉर 2' की हिंदी ओपनिंग (29 करोड़) से कहीं ज्यादा था. यह आंकड़ा तब और चौंकाने वाला लगता है जब इसी दिन रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म 'कूली' ने पहले दिन लगभग 65 करोड़ रुपये की कमाई की.

Advertisment

दूसरे दिन, फिल्म ने अब तक 11.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिससे यह साफ होता है कि ओपनिंग डे के बाद दर्शकों की रुचि में बड़ी गिरावट आई है. यह स्थिति तब और निराशाजनक हो जाती है जब हम YRF की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्मों जैसे 'पठान' (57 करोड़) और 'टाइगर 3' (44.5 करोड़) की ओपनिंग से इसकी तुलना करते हैं.

Also read : Time Deposit : पोस्ट ऑफिस में 25 लाख जमा पर मिलेंगे 36 लाख रुपये, एक ही स्कीम में 4 तरह से करें निवेश

दर्शकों की उपस्थिति और समीक्षाएं

दर्शकों की उपस्थिति भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. मुंबई और दिल्ली-एनसीआर जैसे प्रमुख शहरों में 'वॉर 2' के लगभग 1100-1400 शो होने के बावजूद, दर्शकों की उपस्थिति क्रमशः 22% और 31% रही. इसके विपरीत, हैदराबाद में तेलुगु शो की 77% उपस्थिति ने यह दर्शाया कि फिल्म को मुख्य रूप से तेलुगु भाषी क्षेत्रों से ही समर्थन मिला. समीक्षकों और शुरुआती दर्शकों की प्रतिक्रियाएं भी फिल्म के पक्ष में नहीं हैं, जो YRF के लिए एक बड़ा झटका है, खासकर जब उनकी पिछली फिल्म 'सैय्यारा' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था.

Also read : New Tax Regime twist: न्यू टैक्स रिजीम में हर तरह की सालाना 12 लाख रुपये तक इनकम टैक्स फ्री नहीं, जानिए क्यों

निर्माताओं को फिल्म से काफी उम्मीद

अब 'वॉर 2' की टीम को उम्मीद है कि आने वाले लंबे वीकेंड का फायदा उठाकर वे नुकसान की भरपाई कर पाएंगे. हालांकि, फिल्म के कमजोर परफार्मेंस को देखते हुए, यह एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. 'पठान' और 'टाइगर 3' जैसी फिल्मों की तरह 'वॉर 2' का शुरुआती प्रदर्शन यह साफ करता है कि केवल बड़े नाम और फ्रेंचाइजी का हिस्सा होना ही सफलता की गारंटी नहीं है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म आने वाले दिनों में अपनी पकड़ बना पाती है या 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की तरह ही बड़े ओपनिंग के बाद धड़ाम हो जाती है.

Box Offce Collection Bollywood