scorecardresearch

Time Deposit : पोस्ट ऑफिस में 25 लाख जमा पर मिलेंगे 36 लाख रुपये, एक ही स्कीम में 4 तरह से करें निवेश

Post Office Fixed Deposit : पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए निवेश की सुविधा है. इसमें सिंगल और ज्‍वॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा है. ज्‍वॉइंट अकाउंट में 3 एडल्‍ट हो सकते हैं.

Post Office Fixed Deposit : पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए निवेश की सुविधा है. इसमें सिंगल और ज्‍वॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा है. ज्‍वॉइंट अकाउंट में 3 एडल्‍ट हो सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
post office time deposit, post office fd, fixed deposit, risk free investment, post office best savings scheme, bank fd, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, एफडी, फिक्स्ड डिपॅजिट, पोस्ट ऑफिस

Safe Investment : यह बैंक FD की तुलना में सुरक्षित निवेश है, क्योंकि इसमें निवेशक की पूंजी और कमाए गए ब्याज पर सरकारी गारंटी मिलती है. (AI Image)

Post Office Time Deposit : पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्‍कीम (Fixed Deposit) निवेश के लिए एक सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न देने वाली स्कीम है. यहां तक कि इसे बैंक एफडी की तुलना में भी ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. पोस्ट ऑफिस में एफडी (FD) करने के 4 विकल्प हैं और सभी में ब्याज दरें आकर्षक है. एफडी के 4 विकल्प होने से इसमें लिक्विडिटी बेहतर है. 

1 साल से 5 साल तक का विकल्‍प

1 साल की एफडी: 6.9% सालाना ब्‍याज
2 साल की एफडी: 7.0% सालाना ब्‍याज
3 साल की एफडी: 7.1% सालाना ब्‍याज
5 साल की एफडी: 7.5​ % सालाना ब्‍याज

Advertisment

पोस्ट ऑफिस TD: 5 साल में कितना फायदा

डिपॉजिट : 25 लाख रुपये
अवधि: 5 साल
ब्याज: 7.5 फीसदी
मेच्योरिटी पर रकम: 36,24,870 रुपये
ब्याज का फासदा: 11,24,870 रुपये

म्‍यूचुअल फंड का छुपा रुस्‍तम, 138 गुना रिटर्न का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड, साल दर साल 24% की दर से बढ़ा रहा पैसे

पोस्ट ऑफिस TD: 3 साल में कितना फायदा

डिपॉजिट : 25 लाख रुपये
अवधि: 5 साल
ब्याज: 7.1 फीसदी
मेच्योरिटी पर रकम: 30,87,688 रुपये
ब्याज का फासदा: 5,87,688 रुपये

पोस्ट ऑफिस TD: 2 साल में कितना फायदा

डिपॉजिट : 25 लाख रुपये
अवधि: 5 साल
ब्याज: 7.0 फीसदी
मेच्योरिटी पर रकम: 28,72,204 रुपये
ब्याज का फासदा: 3,72,204 रुपये

PPF : 25 साल होते ही आपके बच्चे के पास होगा 1 करोड़ का बड़ा सपोर्ट, उसके नाम खुलवाएं ये सरकारी खाता

पोस्ट ऑफिस TD: 1 साल में कितना फायदा

डिपॉजिट : 25 लाख रुपये
अवधि: 5 साल
ब्याज: 6.9 फीसदी
मेच्योरिटी पर रकम: 26,77,015 रुपये
ब्याज का फासदा: 1,77,015 रुपये

टैक्‍स बेनेफिट

5 साल की एफडी (Post Office FD) में निवेश की गई 1.50 रुपये तक की राशि पर 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है. लेकिन ब्याज से होने वाली कमाई 40 हजार या ज्यादा है तो टीडीएस कटेगा. सीनियर सिटीजन के लिए लिमिट 50 हजार है. 

Negative Return : 1 साल में सबसे ज्‍यादा घाटा कराने वाले इक्विटी म्‍यूचुअल फंड, किस तरह की स्‍कीम हो रही हैं फेल

टाइम डिपॉजिट स्कीम के फायदे

  • पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए निवेश की सुविधा है.
  • इसमें सिंगल और ज्‍वॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा है. ज्‍वॉइंट अकाउंट में 3 एडल्‍ट हो सकते हैं.
  • इस स्कीम की खास बात है कि एक निवेशक कई अकाउंट खुलवा सकता है.
  • कम से कम 1000 रुपये जमा करने पर किसी भी पोस्‍ट ऑफिस में अकाउंट खुल जाता है. अधिकतम जमा की लिमिट नहीं है.
  • इस स्कीम में 5 साल के लिए किए गए निवेश पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है.
  • अकाउंट को सिक्योरिटी के रूप में रखकर इसके बदले लोन भी ले सकते हैं.
  • गवर्नमेंट डिपॉजिट होने की वजह से कोई रिस्क नहीं रहता है.
  • एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में खाता ट्रांसफर कराया जा सकता है.

High Return : 3 साल में पैसे डबल और 5 साल में 4 गुना, इन 10 म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने कर दिया कमाल

बैंक FD की तुलना में सुरक्षित

यह बैंक FD की तुलना में सुरक्षित निवेश है, क्योंकि इसमें निवेशक की पूंजी और कमाए गए ब्याज पर सरकारी गारंटी मिलती है. वहीं, बैंक FD में आपको डिपाजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) के नियमों के हिसाब से पूंजी और ब्याज पर अधिकतम 5 लाख रुपये तक की रकम पर ही सुरक्षा मिलती है.

(source : india post)

Post Office Post Office Time Deposit Post Office FD