scorecardresearch

Who is Priya Saroj: प्रिया सरोज कौन हैं? क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ कब होनी है सगाई और शादी की तारीख?

प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की दोस्ती धीरे-धीरे रिश्ते में बदली और परिवार की सहमति से अब वे शादी करने जा रहे हैं. रिंकू के साथ प्रिया सरोज कब हो रही है सगाई और शादी की तारीख?

प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की दोस्ती धीरे-धीरे रिश्ते में बदली और परिवार की सहमति से अब वे शादी करने जा रहे हैं. रिंकू के साथ प्रिया सरोज कब हो रही है सगाई और शादी की तारीख?

author-image
FE Hindi Desk
New Update
rinku Priya Saroj Shadi, रिंकू सिंह शादी, प्रिया सरोज कौन हैं, रिंकू सिंह सगाई की तारीख, प्रिया सरोज रिंकू सिंह रिश्ता, रिंकू सिंह शादी कब है, रिंकू सिंह की मंगेतर, समाजवादी सांसद की शादी, रिंकू सिंह की लव स्टोरी, मछलीशहर की महिला सांसद, तूफानी सरोज बेटी, क्रिकेटर और सांसद की शादी, रिंकू सिंह प्रिया सरोज शादी की तारीख, IPL स्टार रिंकू की शादी, Rinku Singh engagement date, Who is Priya Saroj, Rinku Singh marriage 2025, Rinku Singh SP MP wedding, Rinku Singh love story, Priya Saroj biography, SP MP Priya Saroj marriage, Rinku Singh girlfriend name, Cricketer-politician couple, Rinku Singh Priya Saroj relationship, Rinku Singh wife-to-be, Rinku Singh wedding date, Rinku Singh wedding guest list

क्रिकेटर रिंकू सिंह (बाएं) और सपा सांसद प्रिया सरोज (दाएं). Photograph: (Image: FE File)

Cricketer Rinku Singh set to tie the knot with Priya Saroj SP MP from Jaunpur: राजनीति और क्रिकेट की दुनिया का एक खूबसूरत मिलन होने जा रहा है, जहां समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज और भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह अपने नए जीवन की शुरुआत एक साथ करने जा रहे हैं. यह जोड़ा 8 जून 2025 को लखनऊ में एक भव्य समारोह में सगाई करेगा, जिसके बाद 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के होटल ताज में शादी के बंधन में बंधेगा.

प्रिया सरोज कौन हैं?

प्रिया सरोज 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर (जौनपुर) से निर्वाचित होकर सुर्खियों में आईं, और वह इस संसदीय क्षेत्र से चुनी जाने वाली सबसे युवा सांसद भी बनी हैं. पेशे से एडवोकेट प्रिया सरोज ने अपनी सादगी, प्रतिबद्धता और जनसेवा के प्रति समर्पण के चलते एक अलग पहचान बनाई है. 2024 में महज 25 साल 6 महीने और 13 दिन की उम्र में मछलीशहर (जौनपुर) से सांसद चुने जाने के बाद उनकी यह सफलता विशेष रूप से राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई है. उनके करीबी मित्रों और समर्थकों का मानना है कि उनके जीवन का यह नया व्यक्तिगत अध्याय रिंकू सिंह से जुड़ाव और उनके अब तक के प्रेरणादायक सफर को और भी समृद्ध और प्रेरणादायी बनाएगा.

Advertisment

Also read : NFO : म्‍यूचुअल फंड की 8 नई स्‍कीम में निवेश का मौका, 2 से 5 जून के बीच खुलेंगे ये न्‍यू फंड ऑफर

प्रिया-रिंकू की शादी के बारे में सब कुछ

समाजवादी पार्टी के केराकत विधायक और प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ उनकी शादी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों की मुलाकात अलीगढ़ में हुई थी, जहां आपसी सहमति से इस रिश्ते को शादी के रूप में आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया. यह विवाह पारंपरिक रीति-रिवाजों और भव्य समारोहों के साथ संपन्न होगा.

परिवार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, प्रिया और रिंकू एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और दोनों ने परस्पर समझ और सहमति के साथ इस रिश्ते को औपचारिक रूप देने का निर्णय लिया है. तूफानी सरोज के अनुसार, दोनों की पहली मुलाकात एक क्रिकेटर के जरिए हुई थी, जो प्रिया के करीबी दोस्त के पिता हैं. यह मुलाकात अनौपचारिक रूप से शुरू हुई, जो समय के साथ आपसी सम्मान और सराहना पर आधारित एक मजबूत रिश्ते में बदल गई.

समय के साथ दोनों को अपने-अपने परिवारों का आशीर्वाद भी मिला, जिसके बाद शादी की तैयारियों को औपचारिक रूप दिया गया. इस बहुप्रतीक्षित समारोह में देश के शीर्ष क्रिकेटरों, बॉलीवुड सितारों और उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

Also read : Warren Buffett : कर्ज नहीं, समझदारी चाहिए, युवाओं के लिए बफेट का अमीरी वाला प्लान

रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर

रिंकू सिंह का सफर सच्चे अर्थों में प्रेरणादायक है. 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ में जन्मे रिंकू एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता खानचंद्र सिंह एलपीजी सिलेंडर पहुंचाने का काम करते थे, और रिंकू भी बचपन में उनकी मदद करते थे. आर्थिक तंगी के बावजूद, क्रिकेट के प्रति उनका जुनून और समर्पण कभी कम नहीं हुआ.

उनकी प्रतिभा की पहली बड़ी पहचान तब मिली जब उन्होंने डीपीएस ग्राउंड पर आयोजित इंटरनेशनल स्कूल वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए "मैन ऑफ द सीरीज" का खिताब अपने नाम किया. रिंकू को पहला बड़ा मौका 2017 में मिला, जब किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें टीम में शामिल किया, हालांकि उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला.

2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उन्हें 80 लाख रुपये में खरीदा, लेकिन असली पहचान 2023 के आईपीएल सीज़न में मिली, जब उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन कर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. उनके खेल कौशल को देखते हुए केकेआर ने 2025 की आईपीएल मेगा नीलामी में उन्हें 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया.

आज रिंकू सिंह सिर्फ एक क्रिकेट स्टार नहीं, बल्कि भारत की टी-20 और वनडे टीम का हिस्सा बन चुके हैं और देशभर में युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत हैं.

Indian Cricket Team