/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/01/bIj1tUctD9kWhlkSo9E9.jpg)
NFO Alert : इस हफ्ते आप भी म्यूचुअल फंड की कुछ मजबूत थीम वाली नई स्कीम में पैसे लगाकर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. Photograph: (Freepik)
NFO Alert, Mutual Funds New Fund Offer : बाजार में इन दिनों इनोवेटिव थीम के चलते कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) लेकर आ रही हैं. इसके पीछे वजह है कि निवेशकों में नई थीम पर आधारित NFO का भी क्रेज बढ़ रहा है. NFO के जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है. एनएफओ की अवधि के दौरान, निवेशक उस म्यूचुअल फंड स्कीम की यूनिट को फेस वैल्यू पर खरीद सकते हैं, जो आमतौर पर 10 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित होती है.
एनएफओ का उद्देश्य स्पेसिफिक एसेट क्लास या सेक्टर में निवेश करने के लिए निवेशकों से फंड जुटाना है. अगर आप भी निवेश के लिए ऐसी स्कीम तलाश रहे हैं तो इस हफ्ते कई विकल्प हैं. इस हफ्ते म्यूचुअल फंड की 8 नई स्कीम में निवेश का मौका है. ये सभी न्यू फंड ऑफर अलग अलग कैटेगरी के हैं. ऐसे में आप भी म्यूचुअल फंड की कुछ मजबूत थीम में पैसे लगाकर आगे बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.
Tata Nifty Midcap 150 Index
ओपन डेट : 2 जून 2025
क्लोजिंग डेट : 16 जून 2025
मिनिमम निवेश : 5000 रुपये
टाटा निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड एक ओपन- एंडेड इक्विटी मिडकैप फंड है. यह फंड मुख्य रूप से मिडकैप कंपनियों के स्टॉक में निवेश करेगा. इस फंड में कम से कम 5,000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है; इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है; हालांक 15 दिनों के भीतर पैसा निकालने पर 0.25% का एग्जिट लोड देना होगा. रिस्कोमीटर पर यह वेरी हाई रिस्क कैटेगरी में है. कपिल मेनन और राकेश प्रजापति इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं. इस फंड का बेंचमार्क NIFTY Midcap 150 TRI इंडेक्स है.
Samco Large & Mid Cap
ओपन डेट : 5 जून 2025
क्लोजिंग डेट : 19 जून 2025
मिनिमम निवेश : 5,000 रुपये
सैमको लार्ज एंड मिड कैप एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है. यह फंड सब्सक्रिप्शन के लिए 5 जून से 19 जून 2025 तक खुला रहेगा. इस फंड में निवेशक मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है. इस फंड में लॉक इन पीरियड नहीं है. अगर निवेश राशि में से 10% से ज्यादा यूनिट्स 12 महीने के अंदर बेचते हैं, तो उस अतिरिक्त हिस्से पर 1% का शुल्क लगेगा. इस फंड का बेंचमार्क NIFTY Large Midcap 250 TRI है. धवल घनश्याम धनानी, निराली भंसाली और उमेशकुमार मेहता इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं. रिस्कोमीटर पर यह हाई रिस्क कैटेगरी में है.
DSP Nifty Healthcare Index
ओपन डेट : 2 जून 2025
क्लोजिंग डेट : 16 जून 2025
मिनिमम निवेश : 100 रुपये
डीएसपी निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी सेक्टोरल फंड है. यह फंड हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर में लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक में निवेश करेगा. यह फंड सब्सक्रिप्शन के लिए 2 जून से 16 जून 2025 तक खुला रहेगा. इस फंड में निवेशक मिनिमम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है. इस फंड का बेंचमार्क NIFTY Healthcare TRI इंडेक्स है. रिस्कोमीटर पर यह हाई रिस्क कैटेगरी में है. अनिल घेलानी और दीपेश शाह इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं.
DSP Nifty IT Index
ओपन डेट : 2 जून 2025
क्लोजिंग डेट : 16 जून 2025
मिनिमम निवेश : 100 रुपये
डीएसपी निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड टेक सेक्टर पर आधारित एक ओपन एंडेड इक्विटी सेक्टोरल फंड है. यह फंड आईटी सेक्टर में लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक में निवेश करेगा. यह फंड सब्सक्रिप्शन के लिए 2 जून से 16 जून 2025 तक खुला रहेगा. इस फंड में निवेशक मिनिमम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इस स्कीम में भी कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है. अनिल घेलानी और दीपेश शाह इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं. इसका बेंचमार्क NIFTY IT TRI है. रिस्कोमीटर पर यह हाई रिस्क कैटेगरी में है.
Motilal Oswal BSE 1000
ओपन डेट : 5 जून 2025
क्लोजिंग डेट : 19 जून 2025
मिनिमम निवेश : 500 रुपये
मोतीलाल ओसवाल बीएसई 1000 इंडेक्स फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी फ्लेक्सी कैप फंड है. यह फंड सब्सक्रिप्शन के लिए 5 जून से 19 जून 2025 तक खुला रहेगा. इस फंड में निवेशक मिनिमम 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इस फंड में लॉक इन पीरियड नहीं है. 15 दिनों के भीतर यूनिट्स बेचने पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा.बेंचमार्क BSE 1000 TRI है. स्वप्निल पी मायेकर, राकेश शेट्टी और दिशांत मेहता इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं. रिस्कोमीटर पर यह हाई रिस्क कैटेगरी में है.
Motilal Oswal Nifty PSE ETF
ओपन डेट : 5 जून 2025
क्लोजिंग डेट : 5 जून 2025
मिनिमम निवेश : 5,00 रुपये
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी पीएसई ईटीएफ पीएसयू थीम पर आधारित एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है. यह फंड 5 जून 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और इसी दिन बंद हो जाएगा. इस फंड में निवेशक कम से कम 500 से निवेश शुरू कर सकते है. इस फंड में लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है. स्वप्निल पी मायेकर, राकेश शेट्टी और दिशांत मेहता ही इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं. इस फंड का बेंचमार्क NIFTY PSE TRI है. रिस्कोमीटर पर यह हाई रिस्क कैटेगरी में है.
Nippon India Income Plus Arbitrage Active FoF
ओपन डेट : 2 जून 2025
क्लोजिंग डेट : 11 जून 2025
मिनिमम निवेश : 5,000 रुपये
निप्पॉन इंडिया इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव फंड ऑफ फंड एक ओपन एंडेड डेट फंड है. यह फंड सब्सक्रिप्शन के लिए 2 से 11 जून 2025 तक खुला रहेगा. इस फंड में निवेशक मिनिमम 5,00 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है. इस फंड में लॉक इन पीरियड नहीं है. एग्जिट लोड भी कुछ नहीं है. सुशील बुधिया और रोहित हसमुख शाह इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं. रिस्कोमीटर पर यह मॉडरेट रिस्क कैटेगरी में है. इस फंड का बेंचमार्क CRISIL Short-Term Bond Index (60), NIFTY 50 Arbitrage TRI (40) इंडेक्स है.
Unifi Liquid Fund
ओपन डेट : 2 जून 2025
क्लोजिंग डेट : 6 जून 2025
मिनिमम निवेश : 5,000 रुपये
यूनिफी लिक्विड फंड एक ओपन एंडेड डेट लिक्विड फंड है. यह फंड सब्सक्रिप्शन के लिए 4 से 6 जून 2025 तक खुला रहेगा. इस फंड में निवेशक मिनिमम 5,00 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है. इस फंड में लॉक इन पीरियड नहीं है. सरवनन वी एन और कार्तिक श्रीनिवास इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं. बेंचमार्क NIFTY Liquid Index A-I इंडेक्स है.