scorecardresearch

#Trending: राहुल गांधी की सजा के बाद क्यों ट्रेंड में आया सूर्पनखा, क्या है पूरा मामला

Renuka Chaudhary on PM Modi: साल 2018 में संसद में अपने संबोधन के दौरान पीएम ने अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें 'सूर्पणखा' कहा था, जिस पर काफी बवाल हुआ था. अब रेणुका चौधरी ने इस मामले को लेकर केस दर्ज करने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी.

Renuka Chaudhary on PM Modi: साल 2018 में संसद में अपने संबोधन के दौरान पीएम ने अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें 'सूर्पणखा' कहा था, जिस पर काफी बवाल हुआ था. अब रेणुका चौधरी ने इस मामले को लेकर केस दर्ज करने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
modi-renuka-chowdhury-pt

Renuka Chowdhuri on PM Modi:: ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर #surpanakha ट्रेंड कर रहा है.

Surpanakha trending on Twitter: मानहानि मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद से देश की राजनीति गरमा रही है. राहुल गांधी ने एक रैली में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'सारे चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है'. इस मामले में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी. हालांकि इसके बाद विपक्षी पार्टियां खासकर कांग्रेस पीएम मोदी के पुराने भाषण को फिर से शेयर कर उनसे जवाब मांग रही है. इस बीच कांग्रेस नेत्री रेणुका चौधरी ने पीएम के खिलाफ मानहानि का केस करने की धमकी दी है. गौरतलब है कि साल 2018 में संसद में अपने संबोधन के दौरान पीएम ने अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें 'सूर्पणखा' कहा था, जिस पर काफी बवाल हुआ था. अब रेणुका चौधरी ने इस मामले को लेकर केस दर्ज करने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी. इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर #surpanakha ट्रेंड कर रहा है.

रेणुका चौधरी का क्या है कहना?

राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद देश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. कई विपक्षी पार्टियां राहुल गांधी के समर्थन में ट्वीट कर रही हैं. इतना ही नहीं कई जगहों पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और कोर्ट के इस फैसले का विरोध किया. दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने कहा कि वह अब पीएम मोदी के खिलाफ मानहानि का केस करेंगी. उन्होंने पीएम के पुराने भाषण को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें सदन में सूर्पणखा कहकर संबोधित किया था. मैं उनके खिलाफ मानहानि का केस करूंगी. देखते हैं कोर्ट कितनी तेजी से काम करता है.

Advertisment

Rahul Gandhi Jail Term : राहुल गांधी की सजा पर कांग्रेस ने उठाए 6 बड़े सवाल, कहा- मजिस्ट्रेट का फैसला ‘गलत’, ऊपरी अदालत में खारिज होने का जताया भरोसा

सोशल मीडिया पर #surpanakha कर रहा है ट्रेंड

रेणुका चौधरी द्वारा पीएम मोदी को लेकर किये गए ट्वीट के बाद सोशल मीडिया खासतौर से ट्विटर पर #surpanakha ट्रेंड कर रहा है. कई ट्विटर यूजर इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजिव राय ने लिखा है, “भाजपा के शीर्ष नेताओं की ऐसी कई टिप्पणियां हैं, समस्या यह है कि हम सब उन टिप्पणियों के खिलाफ बोलते हैं और भूल जाते हैं. अब हमें उन्हें यह वापस देना सीखना चाहिए.” वहीं आर सी उपाध्याय नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि सदन में कही गई किसी भी बात पर अदालतें दखल नहीं देंगी. आप जरूर एक बार कोशिश करें. वहीं कुछ यूजर पीएम मोदी के समर्थन में भी ट्वीट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि पीएम ने कहा कि आपकी हंसी ने उन्हें रामायण सीरियल की याद दिला दी. आप मानहानि का मुकदमा दायर करने का विकल्प चुन सकते हैं लेकिन अगर आप खुद के उपर सूर्पनखा के संदर्भ को लागू करेंगी तो अदालत क्या ही करेगी.

राहुल गांधी को मानहानि केस में 2 साल की सज़ा के बाद मिली बेल, लेकिन संसद सदस्यता पर खतरा बरकरार

पीएम मोदी ने क्या कहा था? 

दरअसल ये बात साल 2018 की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद को संबोधित कर रहे थे, लेकिन विपक्षी पार्टियां अंदर हंगामा कर रही थीं. तब सभापति ने कांग्रेस नेताओं, जिनमें रेणुका चौधरी भी शामिल थीं, को शांत रहने को कहा था. इस पर पीएम ने कहा था, 'सभापति जी... रेणुका चौधरी जी को मत रोकिए. रामायण सीरियल के बाद आज ऐसी हंसी सुनने का मौका मिला.' पीएम ने सीधे तौर पर रेणुका चौधरी को सूर्पणखा नहीं कहा, लेकिन विपक्ष का कहना है कि उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से ऐसा ही कहा था. इस घटना के बाद देश में इस मुद्दे को लेकर कई दिनों तक विवाद चला था.

Rahul Gandhi Congress Narendra Modi