/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/29/avatar-fire-and-ash-2025-07-29-10-39-52.jpg)
यह फिल्म 19 दिसंबर 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी. (Image: X/@officialavatar)
Avatar Fire and Ash trailer: जबसे यह खबर आई कि जेम्स कैमरून (James Cameron) की चर्चित फिल्म अवतार 3 यानी अवतार फायर एंड एश (Avatar: Fire and Ash) का ट्रेलर इंटरनेट पर लीक हो गया है, उसके कुछ ही घंटों बाद फिल्म निर्माताओं ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और ट्रेलर को आधिकारिक रूप से पहले ही रिलीज कर दिया. यह ट्रेलर दरअसल फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स के साथ विशेष रूप से लॉन्च किया जाना था, लेकिन लीक के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह और भी बढ़ गया.
यह फिल्म अवतार सीरीज की तीसरी कड़ी है, जिसमें साल 2009 की ऑरिजिनल 'Avatar' और 2022 की 'Avatar: The Way of Water' के बाद की कहानी को आगे बढ़ाया गया है. कैमरून, जिन्होंने Titanic और Terminator 2 जैसी फिल्में बनाकर सिनेमा की सीमाएं बदलीं, अब इस नई फिल्म के जरिए अवतार की दुनिया को और भी अधिक गंभीर, भावनात्मक और संघर्षपूर्ण रास्ते पर ले जाते दिख रहे हैं.
From Director James Cameron, watch the trailer for Avatar: Fire and Ash.
— Avatar (@officialavatar) July 28, 2025
Experience the film only in theaters December 19. pic.twitter.com/Y0D4EUGU7x
ट्रेलर में क्या है खास?
ट्रेलर की शुरुआत होती है पेंडोरा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली झलकियों से - नीली चमकती झीलें, घने जंगल, आदिवासी जीवन और गहराइयों में बसी संस्कृति. नेयतिरी (जो सल्डाना) की आवाज बैकग्राउंड में गूंजती है - पूर्वजों की शक्ति हमारे साथ है. लेकिन जल्द ही विजुअल बदलता है, और जेक सुली (सैम वर्थिंगटन) सामने आते हैं - अंदरूनी उथल-पुथल और बाहरी युद्ध की आहट के साथ. वो कहते हैं: "तुम ऐसे नफरत में नहीं जी सकती, बच्ची." यह डायलॉग फिल्म की असली लड़ाई को दिखाता है - एक तरफ बदले की भावना है, और दूसरी तरफ दिल से सब ठीक करने की कोशिश. एक तरफ तबाही, तो दूसरी तरफ जिंदा रहने की जद्दोजहद.
इस बार कहानी कितनी अलग है?
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ केवल पेंडोरा की बाहरी लड़ाई की कहानी नहीं है, बल्कि यह जेक, नेयतिरी और उनके बच्चों की मनोवैज्ञानिक यात्रा भी है. कैसे वे अपने घर, अपने मूल्यों और जीवनशैली को बाहरी ताकतों और अंदरूनी टूटनों से बचाने की कोशिश करते हैं, यही फिल्म का दिल है.
रिलीज डेट और स्टार कास्ट
यह फिल्म 19 दिसंबर 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी. फिल्म में कई नामचीन कलाकार शामिल हैं - सिगोरनी वीवर, स्टीफन लैंग, मिशेल योह, डेविड थ्यूलिस, उना चैपलिन, और भारत से दिल्लीप राव भी अहम भूमिका में हैं. स्क्रिप्ट को जेम्स कैमरून के साथ मिलकर रिक जाफा और अमांडा सिल्वर ने लिखा है.
आगे क्या?
अवतार सीरीज की चौथी फिल्म 2029 में आएगी और पांचवीं, जो आखिरी होगी, 2031 में रिलीज होगी. ट्रेलर देखकर साफ लग रहा है कि जेम्स कैमरून इस कहानी को एक भावनाओं से भरे और जबरदस्त अंदाज में खत्म करने वाले हैं.