scorecardresearch

Earthquake: तिब्बत में आए जबरदस्त भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 126, लेटेस्ट

Earthquake News: तिब्बत के जिजांग में आज सुबह-सुबह आए जबरदस्त भूकंप में अब तक 126 लोगों की मौत हो चुकी है. रिक्टर स्केल पर 7.1 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र धरती की सतह से करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था.

Earthquake News: तिब्बत के जिजांग में आज सुबह-सुबह आए जबरदस्त भूकंप में अब तक 126 लोगों की मौत हो चुकी है. रिक्टर स्केल पर 7.1 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र धरती की सतह से करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Tibet earthquake, Xizang earthquake, China earthquake, Nepal earthquake, Bihar earthquake, UP earthquake, Delhi earthquake, Tibet News, China news, earthquake news, Xizang news

China Earthquake: मंगलवार सुबह करीब 6 बजकर 35 मिनट (चीन के समयानुसार 9 बजकर 5 मिनट) पर शिगाजे शहर के डिंगरी काउंटी में भूकंप के जबरजस्त झटके महसूस किए गए. Photograph: (AP)

China Tibet Xizang Earthquake, Death toll climbs to 126: तिब्बत (Tibet) के जिजांग (Xizang)में आज सुबह-सुबह आए जबरदस्त भूकंप में अब तक 126 लोगों की मौत हो चुकी है. नेशनल सेंटर फॉर सिज्मोलॉजी (NCS) और यूएसजीएस (USGS Earthquakes) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर 7.1 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र धरती की सतह से करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था.

चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक जिजांग इलाके में आए 60 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. क्षेत्रीय आपदा राहत मुख्यालय के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 6 बजकर 35 मिनट पर चीन के समयानुसार 9 बजकर 5 मिनट पर शिगाजे शहर के डिंगरी काउंटी में भूकंप के जबरजस्त झटके महसूस किए गए. 

Advertisment

Also read : Delhi Poll Schedule: दिल्ली में कब होगा विधानसभा चुनाव? दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग करेगा ऐलान

सरकारी सामाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार, 6.8 तीव्रता के भूकंप के कारण 126 लोगों की मौत हो गई और 188 अन्य घायल हो गए. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) और भारतीय राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई और कहा कि इसका केंद्र चीन के टिंगरी काउंटी के शिजांग में था, जो उत्तर-पूर्व नेपाल के खुम्बू हिमालय पर्वतमाला में लोबुत्से से 93 किमी उत्तर-पूर्व में स्थित है. हालांकि, चीन ने भूकंप की तीव्रता 6.8 दर्ज की.‘शिन्हुआ’ के अनुसार, चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया. 

नेपाल और बिहार में भी लोग घरों से निकल आए बाहर

जिजांग इलाके में आए जबजस्त भूकंप के कारण नेपाल के काठमांडू में आए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप का असर नेपाल से सटे बिहार, यूपी के कई जिलों में भी महसूस किया गया. काठमांडू में भूकंप से घबराए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए. लोगों ने कुछ समय तक सड़कों के किनारे लगे पेड़ों और बिजली के तारों को हिलते हुए देखा. 

Also read : India 2025 Outlook: नए साल में कब शुरू होगा ब्याज दर घटाने का सिलसिला, डॉलर के मुकाबले कहां रहेगा रुपया? क्या बता रही है ये लेटेस्ट रिपोर्ट

यूएसजीएस रिपोर्ट के अनुसार, सुबह सात बजे के आसपास एक घंटे के भीतर कम से कम छह बार चार से पांच तीव्रता वाले भूकंप के झटके दर्ज किए गए. यह भूकंप इतना शक्तिशाली था कि नेपाल के लोग घबरा गए. नेपाल पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि अब तक उन्हें किसी बड़े नुकसान या मानवीय क्षति के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है. नेपाल पुलिस के प्रवक्ता बिश्वो अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र तिब्बत में होने के कारण उत्तरी नेपाल में रहने वाले लोगों ने अधिक तीव्र झटके महसूस किए.

हाल के सालों में कई बार हिच चुकी है चीन की धरती

मंगलवार को नेपाल के पास पश्चिमी चीन में आए रिक्टर स्केल पर 7.1 तीव्रता वाले भूकंप में अबतक 50 से अधिक लोग मारे गए. हाल के सालों में देश में आया यह भी एक घातक भूकंप रहा. चीन में भूकंप सबसे अधिक बार तिब्बती पठार या उसके किनारे पर आते हैं. यहां हाल के प्रमुख भूकंपों की लिस्ट दी गई है.

मई 2008: सिचुआन प्रांत में 7.9 तीव्रता के भूकंप में लगभग 90,000 लोग मारे गए या लापता हो गए. हालांकि उन्हें मृत मान लिया गया.

अप्रैल 2010: किंघई प्रांत में 7.1 तीव्रता के भूकंप से 2,698 लोग मारे गए.

अप्रैल 2013: सिचुआन में 7.0 तीव्रता के भूकंप से 196 लोगों की मौत हो गई.

जुलाई 2013: गांसु प्रांत में 6.6 तीव्रता के भूकंप से 95 लोगों की मौत हो गई.

अगस्त 2014: युन्नान प्रांत में 6.1 तीव्रता के भूकंप से 617 लोगों की मौत हो गई.

सितंबर 2022: सिचुआन में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 93 लोगों की मौत हो गई.

दिसंबर 2023: 6.2 तीव्रता के भूकंप से गांसु और किंघई प्रांतों में कम से कम 126 लोगों की मौत हो गई.

Earthquake