/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/13/fFTKisBc33u9treVXXrn.jpg)
शुक्रवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं. ईरान की सरकारी टीवी ने बताया कि देश की वायु सुरक्षा पूरी ताकत से सक्रिय है. (Image: AP)
Israel Attack Iran News Update: इज़राइल ने शुक्रवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान पर सैन्य हमला किया. उसने ईरान के परमाणु और मिलिटरी ठिकानों को निशाना बनाया, समाचार एजेंसी एपी ने रिपोर्ट की. ईरान राजधानी की राजधानी तेहरान में जोरदार विस्फोटों की गूंज सुनाई दी, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. यह कार्रवाई तब हुई जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि इस क्षेत्र में "भीषण युद्ध" हो सकता है.
शुक्रवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं. ईरान की सरकारी टीवी ने बताया कि देश की वायु सुरक्षा पूरी ताकत से सक्रिय है. ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के उद्देश्य से इजराइल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ प्रारंभ करने की घोषणा के साथ ही इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को दावा किया कि नतांज स्थित ईरान के मुख्य संवर्धन केंद्र सहित अन्य ठिकानों पर हमला किया गया है. नेतन्याहू ने शुक्रवार सुबह एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ कुछ ही समय पहले इजराइल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया है जो इजराइल के अस्तित्व के लिए ईरानी खतरे को खत्म करने के वास्ते एक लक्षित सैन्य अभियान है. खतरे के समाप्त होने तक यह अभियान जारी रहेगा.’’
इजराइल के प्रधानमंत्री ने दावा किया, ‘‘ दशकों से तेहरान के तानाशाह खुलेआम इजराइल के विनाश की बातें करते रहे हैं. उन्होंने जनसंहार के अपने बयानों के साथ ही परमाणु हथियार विकसित करने का कार्यक्रम भी संचालित किया. ईरान ने नौ परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त उच्च-संवर्धित यूरेनियम का हाल के वर्षों में उत्पादन किया है.’’
नेतन्याहू ने कहा, ‘‘हाल के महीनों में ईरान ने ऐसे कदम उठाए हैं जो उसने पहले कभी नहीं उठाए. जैसे संवर्धित यूरेनियम से हथियार बनाने का कदम, और अगर इसे नहीं रोका गया तो ईरान बहुत कम समय में परमाणु हथियार बना सकता है.
यह एक साल में हो सकता है, यह कुछ महीनों में हो सकता है, या एक साल से भी कम समय में हो सकता है. यह इजराइल के अस्तित्व के लिए एक स्पष्ट खतरा है.’’ नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश ईरानी शासन के परमाणु जनसंहार का शिकार नहीं बनेगा. इजराइल ने पूरे देश में विशेष आपातकाल की घोषणा कर दी है.
इजराइली हमले में मारे गए रिवोल्यूशनरी गार्ड’ के चीफ सलामी
इजराइल के हमले में ईरान के अर्धसैनिक बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ के प्रमुख जनरल हुसैन सलामी की मौत हो गई। देश के सरकारी टेलीविजन ने अपनी खबर में यह जानकारी दी। टेलीविजन में समाचार प्रस्तोता ने एक बयान पढ़ा जिसमें कहा गया, ‘‘जनरल हुसैन सलामी की हत्या कर दी गई है।’’ हालांकि बयान में इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी गई। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल ने ईरान के परमाणु और सैन्य स्थलों, उसके परमाणु कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाले अधिकारियों और उसके बैलिस्टिक मिसाइल शस्त्रागार को निशाना बनाया है.
इजराइल में मौजूद भारतीयों को गैर जरूरी यात्रा से बचने का अलर्ट
ईरान पर इजराइल द्वारा हमला किए जाने के बाद भारतीय दूतावास ने इजराइल में मौजूद भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और गैर जरूरी यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. ईरान के खिलाफ इजराइल द्वारा ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू करने की घोषणा के तुरंत बाद दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘क्षेत्र में मौजूदा हालात के मद्देनजर इजराइल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है.’’ दूतावास ने सलाह दी, ‘‘कृपया सावधानी बरतें, देश के भीतर गैर जरूरी यात्रा से बचें और सुरक्षा स्थलों के नजदीक रहें.’’ ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने के उद्देश्य से इजराइल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ प्रारंभ करने की घोषणा की साथ ही इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को दावा किया कि नतांज स्थित ईरान के मुख्य संवर्धन केंद्र सहित अन्य ठिकानों पर हमला किया गया है.