scorecardresearch

Kuwait Fire: कुवैत के अपार्टमेंट में लगी भयानक आग, 40 से ज्यादा की मौत, मृतकों में अधिकांश भारतीय

Kuwait apartment blaze: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुवैत में आग लगने से हुए हादसे पर दुख जताया है. कुवैत के गृहमंत्री ने दिए इमारत के मालिक की गिरफ्तारी के आदेश

Kuwait apartment blaze: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुवैत में आग लगने से हुए हादसे पर दुख जताया है. कुवैत के गृहमंत्री ने दिए इमारत के मालिक की गिरफ्तारी के आदेश

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Kuwait Fie, Kuwait Apartment Fie, S Jaishankar

Kuwait Fire: कुवैत की इसी इमारत में बुधवार की सुबह लगी आग में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. (Photo : PTI)

Kuwait Apartment Fire: कुवैत के एक अपार्टमेंट में लगी भयानक आग में 40 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि मृतकों में अधिकांश भारतीय हैं. कुवैत की इमारत में यह आग बुधवार की सुबह-सुबह लगी, जिसमें कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि नियमों का उल्लंघन किया जाना, इमारत में आग लगने का प्रमुख कारण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयंशकर ने कुवैत में हुए इस भयानक हादसे (Kuwait Fire) पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने यह भी बताया है कि कुवैत में भारतीय दूतावास हालात पर नजर रख रहा है और पीड़ितों की हर मुमकिन मदद की जा रही है. 

पीएम मोदी ने दुख जाहिर किया 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कुवैत में हुए हादसे पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा है, “कुवैत सिटी में आग लगने की घटना दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने निकट और प्रियजनों को खो दिया है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और प्रभावितों की सहायता के लिए वहां के अधिकारियों के साथ काम कर रहा है.”

Advertisment

Also read : RSS ने इस चुनाव में बीजेपी के लिए काम नहीं किया? इस सवाल का ऑर्गनाइजर के लेख में क्या है जवाब

विदेश मंत्री ने दूतावास के जरिए मदद का भरोसा दिलाया 

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने इस भयानक हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि "कुवैत सिटी में आग लगने की घटना की खबर से हमें गहरा सदमा लगा है. बताया जा रहा है कि  40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. हमारे राजदूत घायलों के कैंप में गए हैं. हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.” उन्होंने आगे मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जाहिर करते हुए घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की है. साथ ही यह भरोसा भी दिलाया है कि भारतीय दूतावास इस हादसे से प्रभावित हुए लोगों को पूरी मदद मुहैया कराएगा.

Also read : Andhra Pradesh: चंद्रबाबू नायडू बने आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, पीएम मोदी की मौजूदगी में ली शपथ

इमारत के मालिक की गिरफ्तारी का आदेश

इस बीच, स्थानीय मीडिया के अनुसार कुवैत के गृह मंत्री शेख फहाद अल-यूसुफ अल-सबा ने घटना स्थल का दौरा करने के बाद 40 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. इसके साथ ही उन्होंने इमारत के मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश भी दिया है.  खबरों में कहा गया है कि दक्षिण मंगाफ जिले की इस इमारत में अनेक श्रमिक रह रहे थे. अधिकारियों के मुताबिक मृतकों में अधिकांश केरल के रहने वाले भारतीय नागरिक हैं. पश्चिम एशिया के कई और देशों की तरह ही कुवैत में भी बड़ी तादाद में भारतीय मजदूर काम करते हैं, जिनकी संख्या वहां की स्थानीय आबादी से भी कहीं ज्यादा है. इससे पहले कुवैत में 2022 में एक ऑयर रिफाइनरी में आग लगने के दौरान भी चार भारतीयों की मौत हो गई थी. कुवैत में रहने वाले भारतीयों की संख्या करीब 10 लाख है, जो वहां की कुल आबादी के 21 प्रतिशत के बराबर है. वहां की वर्किंग पॉपुलेशन में भारतीयों की हिस्सेदारी तो और भी अधिक, करीब 30 फीसदी है.

Kuwait Fire S Jaishankar