/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/26/r4vjS9jt4h4CDiGFagp4.jpg)
लाहौर के अल्लामा इकबाल एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग, कई उड़ानें कैंसिल. (Image: Viral video screenshots)
Massive fire erupts at Lahore’s Allama Iqbal Airport, flights cancelled: पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर स्थित अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को अचानक भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई. घटना के बाद सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया और रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.
एयरपोर्ट पर कैसे लगी आग
ये हादसा तब हुआ जब पाकिस्तान आर्मी के एक विमान के टायर में लैंडिंग के दौरान आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. घटना के परिणामस्वरूप रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.
सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि धुएं के चलते यात्री परेशान नजर आ रहे हैं. 32 सेकंड के इस वीडियो में यात्रियों को एक-दूसरे से घटना पर चर्चा करते हुए और आसमान में घना काला धुआं उठते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
Lahore Airport is burning 🔥
— SUDHIR (@seriousfunnyguy) April 26, 2025
pic.twitter.com/bb30ilPXsk
Also read : Pahalgam Attack: एलओसी पर फिर से फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
यह पहला मौका नहीं है जब लाहौर के अल्लामा इक़बाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आग लगी हो. इससे पहले भी इस एयरपोर्ट पर कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जो पाकिस्तान के बुनियादी ढांचे की खस्ताहाली और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर करती हैं. बीते साल 9 मई को भी यहां इमिग्रेशन काउंटर की छत में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी, जिससे पूरा इमिग्रेशन सिस्टम बाधित हो गया था.