scorecardresearch

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर पीएम शहबाज शरीफ की पहली प्रतिक्रिया, कहा - हर जांच के लिए तैयार है पाकिस्तान

Pahalgam Attack: पाकिस्तान की ओर से यह प्रतिक्रिया तब आई है, जब भारत ने दुनिया को बताया कि टेक्निकल इंटेलीजेंस और विश्वसनीय सोर्स से पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान के कनेक्शन का पता चला है.

Pahalgam Attack: पाकिस्तान की ओर से यह प्रतिक्रिया तब आई है, जब भारत ने दुनिया को बताया कि टेक्निकल इंटेलीजेंस और विश्वसनीय सोर्स से पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान के कनेक्शन का पता चला है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Pakistan PM Shehbaz Sharif

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने शनिवार को यह बयान दिया. Photograph: ((Photo: X/@CMShehbaz))

Pakistan PM Shehbaz Sharif says ready for neutral probe : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा पाकिस्तान हर जांच के लिए तैयार है. शनिवार को शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच में शामिल होने के लिए तैयार है. पाकिस्तान की ओर से यह पहली प्रतिक्रिया है और यह उस समय आई है जब भारत ने अभी तक उस जांच के विवरण नहीं दिखाए हैं, जो पाकिस्तान को इस हमले से कनेक्शन है, जिसमें 25 भारतीय समेत 26 लोग मारे गए.

पाकिस्तान की सैन्य अकादमी में भाषण देते हुए शरीफ ने कहा, "पाहलगाम की हालिया घटना एक और उदाहरण है इस निरंतर आरोप लगाने के खेल का, जिसे अब पूरी तरह से बंद होना चाहिए. अब पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश के रूप में किसी भी निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच में शामिल होने के लिए तैयार है

Advertisment

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बयान देते हुए कहा है कि वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं. उनके मुताबिक, पाकिस्तान को जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने पाकिस्तान की सेना के बारे में भी कहा कि हमारे फौजी अपने देश को बचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस बयान के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं, क्योंकि शाहबाज ने सीधे भारत को चुनौती दी है.

Also read : Pahalgam Attack: एलओसी पर फिर से फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

शाहबाज शरीफ की भारत को चुनौती

पाकिस्तान पीएम शाहबाज शरीफ ने एक बयान में कहा कि हम शांति चाहते हैं, लेकिन इसे कमजोरी ना समझा जाए. उन्होंने कहा कि भारत ने पानी रोकने की कोशिश की है, इसका जवाब जरूर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सिंधु नदी पाकिस्तान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और इस पर कोई समझौता बर्दाश्त नहीं होगा. शाहबाज शरीफ ने यह भी कहा कि भारत दुनिया को गुमराह कर रहा है और पाकिस्तान को बदनाम कर रहा है, लेकिन पाकिस्तान हर जांच के लिए तैयार है.

बैकफुट पर पड़ोसी मुल्क

पाकिस्तान को अब यह सब बोलना पड़ रहा है क्योंकि सभी सबूत उनके खिलाफ जा रहे हैं. खबरों के अनुसार, भारतीय इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सबूत जुटाए हैं, जिनसे पहलगाम हमले में पाकिस्तान की भूमिका का पता चला है. इस जानकारी के आधार पर भारत आगे की कार्रवाई करने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों को चेतावनी दी है और कहा है कि उन्हें कड़ी सजा मिलेगी.

Also read : Gold: ट्रंप ने सोने की कीमत बढ़ाई, क्या अब वही इसमें नरमी ला सकते हैं?

पीएम मोदी ने आतंकियों को दी चेतावनी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि आतंकियों को उनकी कल्पना से भी कड़ी सजा मिलेगी, और हर आतंकवादी को ढूंढकर सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर हमला था. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हम आतंकियों की बाकी बची हुई जमीन को भी मिटा देंगे. उन्होंने अंग्रेजी में भी यह संदेश दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ सख्त रहेगा और कभी झुकेगा नहीं.

Pahalgam Attack Pakistan