/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/15/gDQCKNCXHlI6ReDNGAsw.jpg)
अमेरिकी प्रसाशन ने अपने करीब 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर ली है.
US Mass Layoffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donal Trump) और उनके सलाहकार DOGE चीफ एलन मस्क (Elon Musk) ने मिलकर फेडरल वर्कफोर्स यानी सरकारी कर्मचारियों की संख्या कम करने की कोशिशें तेज कर दी हैं. अमेरिका में 9,500 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की खबर है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. इन कर्मचारियों में वे लोग शामिल हैं जो सरकारी जमीनों की देखभाल से लेकर भूतपूर्व सैनिकों (veterans) के लिए जरूरी सेवाएं देने जैसे काम करते हैं.
व्हाइट हाउस और ऑफिस ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (OPM) की ओर से छंटनी का शिकार होने वाले कर्मचारियों की संख्या नहीं बताई गई है, लेकिन रॉयटर्स का दावा है कि ट्रंप प्रशासन कई विभागों में 9,500 से ज़्यादा कर्मचारियों को हटाने की योजना बना रहा है. ये कर्मचारी अलग-अलग तरह के काम करते है, जैसे कि सरकारी जमीनों और भूतपूर्व सैनिकों की देखभाल करना.
किस-किस विभाग में हो रही है छंटनी
छंटनी का असर इंटीरियर, एनर्जी, वेटेरन अफेयर्स, एग्रीकल्चर, हेल्थ और ह्यूमन सर्विस डिपार्टमेंट्स पर पड़ा है. हालांकि, इसका मुख्य निशाना उन कर्मचारियों को बनाया गया है जो अभी शुरुआती दौर में थे और जिन्हें नौकरी से निकालना आसान था, लेकिन कुछ अनुभवी कर्मचारियों को भी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. कुछ विभाग तो पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गए हैं, जैसे कि कंज्यूमर फाइनेंशियल प्रोटेक्शन ब्यूरो, जहां तय समय के लिए काम करने वाले कर्मचारियों को भी निकाल दिया गया.
क्या कहते हैं सरकारी आंकड़े
सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च 2024 तक 220,000 संघीय कर्मचारी ऐसे थे जिन्होंने एक साल से भी कम समय से नौकरी की थी. विभागों को मंगलवार रात 8 बजे तक छंटनी के नोटिस जारी करने के लिए कहा गया था, जिससे और भी कर्मचारियों को निकाले जाने की आशंका बढ़ गई है.
संघीय कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने का यह अभियान अरबपति एलन मस्क चला रहे हैं, जिन्हें सरकारी दक्षता विभाग का प्रमुख बनाया गया है. इससे संघीय नौकरी की नीतियों में एक बड़ा बदलाव आया है.
मंगलवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने एक एग्जीक्युटिव ऑर्डर जारी किया जिसमें विभागों के प्रमुखों को संघीय कर्मचारियों की संख्या में "बड़े पैमाने पर कटौती" करने की तैयारी करने का निर्देश दिया गया. यह ऑर्डर प्रशासन के पहले के वॉलंटरी बॉयऑउट प्रोग्राम (voluntary buyout program) के बाद आया है, जिसमें केवल 75,000 कर्मचारियों ने ही नौकरी छोड़ने का प्रस्ताव स्वीकार किया था.
किसकी हो रही है छंटनी
छंटनी गुरुवार रात को शुरू हुई जब वेटरन्स अफेयर्स विभाग ने घोषणा की कि दो साल से कम सेवा वाले 1,000 से ज़्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया जाएगा.
ट्रंप प्रशासन द्वारा संघीय कर्मचारियों की संख्या कम करने के लिए उठाए गए कदमों के बाद, संयुक्त राज्य अमेरिका के संघीय कर्मचारी शुक्रवार को गुस्से और हैरानी में थे. प्रशासन ने विभागों को उन शुरुआती कर्मचारियों को निकालने का आदेश दिया है जिन्हें अभी तक सिविल सेवा सुरक्षा नहीं मिली है, जिससे मिशिगन से फ्लोरिडा तक सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मच गया है.
कई कर्मचारियों को अचानक बताया गया कि अब उनकी ज़रूरत नहीं है, जिससे वे अपने विकल्पों को समझने के लिए परेशान हो रहे हैं.
कुछ कर्मचारियों को छंटनी के नोटिस तब मिले जब उन्होंने पहले से ही इस्तीफे के प्रस्ताव स्वीकार कर लिए थे, जिनमें 30 सितंबर तक भुगतान की गारंटी दी गई थी. ऑफिस ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (OPM) ने शुक्रवार शाम को इस भ्रम को स्वीकार किया और कहा कि हो सकता है कि गलती से टर्मिनेशन नोटिस भेज दिए गए हों और नौकरी छोड़ने के समझौतों का सम्मान किया जाएगा.
(Credit : AP, Reuters)