/financial-express-hindi/media/media_files/c7vqboZ9izepgZFTa4el.jpg)
Aadhaar Update: मुफ्त आधार अपडेट की डेडलाइन खत्म हो रही है. (AI Generated)
Free Aadhaar Update Deadline : अगर आपने पिछले 10 सालों से अपने आधार कार्ड की जानकारी जैसे पता और पहचान से जुड़े डॉक्युमेंट्स अपडेट नहीं किए हैं, तो अब वक्त आ गया है इस जरूरी काम को पूरा करने का. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार फ्री अपडेट की अंतिम तारीख 14 जून 2025 तय की है. इसके बाद डॉक्युमेंट अपलोड करने पर फीस देनी होगी.
आधार क्यों है जरूरी
आधार एक 12 अंकों की यूनिक पहचान संख्या होती है, जो हर भारतीय निवासी को उनके बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक डाटा के आधार पर जारी की जाती है. यह पहचान पत्र यानी आधार कार्ड न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवश्यक है, बल्कि बैंकिंग, टैक्स, पासपोर्ट, मोबाइल सिम जैसी सेवाओं के लिए भी जरूरी बन गया है.
10 साल पहले बनवाया आधार अपडेट करना जरूरी
UIDAI ने सभी आधारधारकों से आग्रह किया है कि अगर उन्होंने पिछले 10 वर्षों से आधार अपडेट नहीं किया है, तो वे अपने वर्तमान पहचान पत्र और वर्तमान पते से संबंधित दस्तावेज अपलोड करें ताकि उनकी पहचान और सत्यापन की प्रक्रिया आसान हो सके.
क्या है मुफ्त अपडेट की डेडलाइन
UIDAI ने आधार अपडेट के लिए 14 जून 2025 तक की फ्री सुविधा दी है.
इस तारीख तक myAadhaar पोर्टल पर ऑनलाइन डॉक्युमेंट्स अपलोड करना बिल्कुल मुफ्त है.
इसके बाद, ऑनलाइन या ऑफलाइन अपडेट पर 50 रुपये शुल्क लगेगा.
आधार अपडेट कैसे करें ऑनलाइन : स्टेप बाय स्टेप गाइड
अगर आप फ्री में अपना आधार अपडेट करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
Step 1: myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और अपने आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP से लॉगिन करें.
Step 2: अपनी प्रोफाइल में दिख रही पहचान और पते की जानकारी चेक करें.
Step 3: अगर जानकारी सही है तो "I verify that the above details are correct" टैब पर क्लिक करें.
Step 4: ड्रॉपडाउन से अपना पहचान प्रमाण (Identity Document) चुनें और अपलोड करें. फाइल साइज 2MB से कम और फॉर्मेट JPEG, PNG या PDF होना चाहिए.
Step 5: अब पता प्रमाण (Address Document) चुनें और अपलोड करें. यह फाइल भी 2MB से कम होनी चाहिए.
Step 6: अपनी सहमति (Consent) दें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
Step 7: इसके साथ ही आधार अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. अब आप acknowledgement receipt डाउनलोड कर सकते हैं.
UIDAI की यह पहल पुराने और अप्रासंगिक डाटा को अपडेट करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. अगर आपने अब तक अपने आधार में पहचान या पते से जुड़े दस्तावेज अपडेट नहीं किए हैं, तो 14 जून 2025 से पहले इसे जरूर कर लें. इससे न केवल आपकी पहचान मजबूत होगी, बल्कि सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ लेने में भी कोई रुकावट नहीं आएगी. तो देर न करें, आज ही myAadhaar पोर्टल पर जाएं और मुफ्त में अपने आधार को अपडेट करें.