/financial-express-hindi/media/media_files/F9eHSrxCAQqGwPWBnekG.jpg)
Address Updates in Aadhar card: यूआईडीएआई के पोर्टल ने आधार कार्ड धारकों के लिए पता अपडेट करना बहुत आसान बना दिया है.
Aadhaar Card Address Update: आज की तारीख में किसी के लिए भी आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों की कैटेगरी में आ चुके हैं. आधार कार्ड क बिना आपके बहुत से काम प्रभावित हो सकते हैं. इसलिए सिर्फ आधार कार्ड बनवाना ही बहुत नहीं है, बल्कि इसे समय समय पर अपडेट करते रहना भी जरूरी है. अगर आपने लंबे समय से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है, तो इसे जरूर करा लें. अपडेट में एक और समस्या एड्रेस की आती है. बहुत से लोग नौकरी के चलते एक जगह से दूसरी जगह जाकर रहते हैं, लेकिन किसी वजह से आधार पर नया एड्रेस अपडेट नहीं हो पाता. अगर आप भी इन्हीं में हैं तो इस काम को जल्द से जल्द कर लें. अब तो आधार में आप घर बैठे यानी ऑनलाइन एड्रेस बदलवा सकते हैं.
एड्रेस बदलने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट
यूआईडीएआई के पोर्टल ने आधार कार्ड धारकों के लिए पता अपडेट करना बहुत आसान बना दिया है. इसके लिए जरूरी डॉक्युमेंट अपने पास रखने होंगे. इसके लिए 28 से अधिक डॉक्युमेंट स्वीकार किए जाते हैं. आधार कार्ड पर पता बदलने के लिए इनमें से कोई डॉक्युमेंट की डिटेल दे सकते हैं, जिस पर घर का मौजूदा पता लिखा हो.
- पासपोर्ट
- बैंक स्टेटमेंट (पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट)
- राशन कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पेंशनभोगी कार्ड
- विकलांगता कार्ड
- राज्य/केंद्र सरकार/पीएसयू द्वारा जारी फोटो के साथ सीजीएचएस/ईसीएचएस/ईएसआईसी/मेडी-क्लेम कार्ड
- प्रीपेड रसीदों सहित बिजली का बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
- पानी का बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
- टेलीफोन लैंडलाइन बिल/फोन (पोस्टपेड मोबाइल) बिल/ब्रॉडबैंड बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
- इंश्योरेंस पॉलिसी (सिर्फ लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस)
- प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद (1 साल से अधिक पुरानी नहीं)
- आपको अपनी पहचान का प्रमाण (पीओआई) भी रखना होगा, जो आपका पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है.
पोस्ट ऑफिस से हर महीने पा सकते हैं 50 हजार रुपये, किस स्कीम में कितना करना होगा निवेश
आधार पर एड्रेस अपडेट के लिए ऑनलाइन प्रॉसेस
- सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाईट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा.
- इसके बाद माय आधार कार्ड के विकल्प का चुनें और लॉग इन करें.
- फिर आपको पेज पर नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ और एड्रेस को अपडेट करने का विकल्प मिलेगा.
- अब आधार ऑनलाइन लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपको अपडेट आधार कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना है.
- नया पेज खुलने पर आपको आधार पर वह एड्रेस दिखेगा जो पहले से है.
- ऊपर दिए गए किसी एक जरूरी डॉक्युमेंट को अपलोड करें, जिसमें करंट एड्रेस है और इसके बाद वेबसाइट पर अपना नया एड्रेस दर्ज करें.
- 50 रुपये की नॉन-रिफंडेबल फीस का भुगतान करें.
- फिर ओटीपी ऑथेंटिकेट करके बटन क्लिक करें, जिसके बाद यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
- जब आपके आधार पर नया एड्रेस अपडेट हो जाएगा तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से आपको सूचना मिल जाएगी.