scorecardresearch

पोस्‍ट ऑफिस से हर महीने पा सकते हैं 50 हजार रुपये, किस स्कीम में कितना करना होगा निवेश

Small Savings: सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम और नेशनल सेविंग मंथली इनकम स्‍कीम, ये दोनों स्कीम निवेशकों के लिए आकर्षक हैं, जहां उनकी कमाई 100% सुरक्षित रहेगी ही, उस पर बेहतर मंथली इनकम भी होगी.

Small Savings: सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम और नेशनल सेविंग मंथली इनकम स्‍कीम, ये दोनों स्कीम निवेशकों के लिए आकर्षक हैं, जहां उनकी कमाई 100% सुरक्षित रहेगी ही, उस पर बेहतर मंथली इनकम भी होगी.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
DA arrears payment, central govt employees DA, dearness allowance arrears, pending DA installments

Small Savings Best Interest: सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम में मिलने वाला ब्याज 8.02 फीसदी है. (Pixabay)

Monthly Income From Small Savings: अगर आप रिटायर हो चुके हैं और उसके बाद अपने जमा पैसों से मंथली इनकम का रास्‍ता तलाश रहे हैं तो ध्‍यान दें. आप अपनी पूरी जमा पूंजी सुरक्षित रखते हुए हर महीने 50 हजार रुपये की इनकम कर सकते हैं. इसमें पोस्‍ट ऑफिस की 2 रिस्क फ्री और गारंटीड रिटर्न वाली स्‍कीम (Post Office Small Savings) आपके काम आएंगी. ये स्‍कीम हैं सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS) और नेशनल सेविंग मंथली इनकम स्‍कीम (POMIS). ये दोनों स्कीम निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक हैं, जहां उनकी कमाई 100 फीसदी सुरक्षित रहेगी ही, उस पर बेहतर मंथली इनकम भी हो सकती है. 

बैंकिंग एंड पीएसयू फंड: 1 साल में 8% रिटर्न देने वाली 5 स्‍कीम, क्‍या एफडी से बेहतर है विकल्‍प?

Advertisment

SCSS New Calculator

पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS) में जमा की अधिकतम लिमिट सरकार ने बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी है. आप अपने स्‍पाउस के साथ अलग अलग अकाउंट के जरिए अधिकतम 60 लाख रुपये इसमें जमा कर सकते या सकती हैं. केंद्र सरकार ने हाल ही में इस स्कीम में मिलने वाला ब्याज भी बढ़ाकर 8.02 फीसदी कर दिया था. 

अधिकतम जमा: 60 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.02 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
मंथली ब्याज: 40,100 रुपये
तिमाही ब्याज: 1,20,300 रुपय
सालाना ब्याज: 4,81,200 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 24,06,000
टोटल रिटर्न: 84,06,000 लाख रुपये (60,00,000 + 24,06,000)

नोट: इस स्कीम में सरकार हर तिमाही ब्याज ट्रांसफर करती है. इस अकाउंट को आप 5 साल की मैच्योरिटी के बाद 3 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं. ये एक्‍सटेंशन विकल्‍प सिर्फ एक बार मिलता है. इनकम टैक्‍स एक्‍ट की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक निवेश पर टैक्स छूट है. इसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं.

PPF Return: 1 करोड़ के कॉर्पस के लिए पीपीएफ में हर साल जमा करें इतने पैसे, ये है पूरा कैलकुलेशन

POMIS New Calculator

पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्‍कीम (POMIS) के लिए सिंगल अकाउंट के जरिए जमा की अधिकतम लिमिट 9 लाख रुपये है. वहीं अगर आप अपने स्पाउस के साथ ज्वॉइंट अकाउंट खोलते हैं तो यह लिमिट 15 लाख रुपये है. 1 जनवरी 2024 से इस पर ब्‍याज दर भी बढ़कर 7.4 फीसदी कर दी गई है.

ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
ज्‍वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 15 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 1,11,000 रुपये
मंथली ब्याज: 9250 रुपये

इसमें जमा पैसों पर जो भी सालाना ब्‍याज होता है, उसे 12 हिस्‍से में बांट दिया जाता है, और वह हर महीने आपके अकाउंट में आ जाता है. इस स्‍कीम की मैच्‍योरिटी 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्‍याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं.

Top-Up SIP: 5000 रुपये की एसआईपी में हर साल करें 10% टॉप अप, नॉर्मल से कितना अधिक होगा फायदा

SCSS और POMIS से मंथली इनकम

पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम में 2 अकाउंट के जरिए अधिकतम लिमिट में डिपॉजिट करते हैं तो मंथली ब्याज 40,100 रुपये बनेगा. वहीं मंथली इनकम स्‍कीम में 2 अकाउंट के जरिए अधिकतम 15 लाख जमा करते हैं तो मंथली ब्याज 9250 रुपये होगा. इस लिहाज से कुल मंथली ब्याज 49350 रुपये (40,100 + 9,250) ​होगा. 

अगर सिंगल अकाउंट से करना हो मंथली इनकम

SCSS में अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.02 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
मंथली ब्याज: 20,050 रुपये
तिमाही ब्याज: 60,150 रुपये
सालाना ब्याज: 2,40,600 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 12,03,000
टोटल रिटर्न: 42,03,000 लाख रुपये (30,00,000 + 12,03,000)

POMIS में अधिकतम निवेश: 9 लाख रुपये
ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
सालाना ब्याज: 66,600 रुपये
मंथली ब्याज: 5550 रुपये

SCSS + POMIS से कुल मंथली ब्याज 25,600 रुपये (20,050 + 5550) होगा.

Post Office Small Savings Monthly Income POMIS Scss