scorecardresearch

NCD : अडानी एंटरप्राइजेज की एनसीडी में 9.9% सालाना रिटर्न, 5 साल तक के लिए कर सकते हैं निवेश, 4 सितंबर से खुलेगी स्कीम

Non Convertible Debentures : निवेश के लिए बेहतर विकल्‍प की तलाश में हैं तो आपके हाथ अच्‍छा मौका है. अडानी एंटरप्राइजेज का नॉन कन्‍वर्टिबल डिबेंचर 4 सितंबर को खुल रहा है. यह आपके निवेश पर हाई रिटर्न ऑफर कर रहा है.

Non Convertible Debentures : निवेश के लिए बेहतर विकल्‍प की तलाश में हैं तो आपके हाथ अच्‍छा मौका है. अडानी एंटरप्राइजेज का नॉन कन्‍वर्टिबल डिबेंचर 4 सितंबर को खुल रहा है. यह आपके निवेश पर हाई रिटर्न ऑफर कर रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
POMIS, post office scheme, Monthly Income, Post Office Monthly Income Scheme, Regular Income, Post Office Small savings, Regular Income, Post Office MIS, मंथली इनकम अकाउंट

Interest Rate on NCD : अलग अलग अवधि में मैच्‍योर होने वाली स्‍कीम पर कंपनी 9.90 फीसदी तक सालाना ब्‍याज दे रही है. (Pixabay)

Adani Enterprises NCD : अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर विकल्‍प की तलाश में हैं तो आपके हाथ अच्‍छा मौका लगने वाला है. अडानी एंटरप्राइजेज का नॉन कन्‍वर्टिबल डिबेंचर (Non Convertible Debentures) 4 सितंबर को खुल रहा है. यह एनसीडी आपके निवेश पर हाई रिटर्न ऑफर कर रहा है. अलग अलग अवधि में मैच्‍योर होने वाली स्‍कीम पर कंपनी 9.90 फीसदी तक सालाना ब्‍याज दे रही है. 1000 रुपये के फेस वैल्‍यू पर इस नॉन कन्‍वर्टिबल डिबेंचर का साइज 800 करोड़ रुपये  है. इसका बेस साइज 400 करोड़ है, जबकि इसमें 400 करोड़ रुपये के ग्रीन शू का भी विकल्‍प है. इस एनसीडी में 17 सितंबर 2024 तक निवेश किया जा सकता है. एनसीडी को BSE और NSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट कराया जाएगा. 

Subhadra Yojana : महिलाओं को 10 हजार रुपये मिलेंगे सालाना, पीएम मोदी के जन्म दिन पर स्कीम शुरू, आवेदन के लिए कौन है योग्य

NCD : 9.70% सालाना तक ब्‍याज

Advertisment

एनसीडी की 8 सीरीज हैं, जिनमें कूपन रेट फिक्‍स्ड हैं. एनसीडी के तहत 24 महीने, 36 महीने और 60 महीने की अवधि के लिए निवेश के विकल्‍प हैं. इनमें सालाना और मंथली बेसिस पर ब्‍याज के भुगतान का विकल्‍प लिया जा सकता है. अलग अलग अवधि में मैच्‍योर होने वाले विकल्‍पों के लिए ब्‍याज दरें 9.25 फीसदी सालाना से 9.90 फीसदी सालाना हैं. 

सीरीज 1

सीरीज 2

सीरीज 3

सीरीज 4

सीरीज 5

सीरीज 6

सीरीज 7

सीरीज 8

ब्याज भुगतान

Annual

Commulative

Quarterly

Annual

Commulative

Quarterly

Annual

Commulative

नेचर

सिक्योर्ड

सिक्योर्ड

सिक्योर्ड

सिक्योर्ड

सिक्योर्ड

सिक्योर्ड

सिक्योर्ड

सिक्योर्ड

अवधि

24 Months

24 Months

36 Months

36 Months

36 Months

60 Months

60 Months

60 Months

कूपन (%/सालाना)

9.25%

NA

9.32%

9.65

NA

9.56%

9.90%

NA

यील्ड (%/सालाना)

9.25%

9.25%

9.65%

9.65%

9.65%

9.90%

9.89%

9.90%

NCD : निवेश की लिमिट

एक एनसीडी की कीमत 1000 रुपये है. निवेशकों को कम से कम 10 एनसीडी में निवेश करना होगा. यानी निवेशकों को कम से कम 10 हजार रुपये निवेश करना होगा. इसे बीएसई लिमिटेड की इलेक्ट्रॉनिक बुक में आवेदन अपलोड करने की तारीख के आधार पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटन किया जाएगा.

SIP Long Term : 30 साल के निवेशक की रिटायरमेंट पर 30 गुना बढ़ जाएगी दौलत! 5 करोड़ फंड के लिए कितनी करनी होगी एसआईपी

एनसीडी की रेटिंग (Rating of NCD)

इश्यू के तहत जारी किए जाने वाले  एनसीडी को केयर रेटिंग्स द्वारा “CARE A+; Positive (Single A Plus; Outlook: Positive) रेटिंग दी गई है. इस रेटिंग वाले विकल्‍पों को वित्तीय दायित्वों की समय पर सेवा के संबंध में उच्च स्तर की सुरक्षा वाला माना जाता है. ऐसे उपकरणों में क्रेडिट रिस्‍क बहुत कम होता है. एनसीडी को बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट किया जाएगा.

Compounding 7-3-2 Rule : हर साल 1 करोड़ बढ़ती जाएगी आपकी दौलत, समझ लें कंपाउंडिंग का यह बेहतरीन फॉर्मूला

क्या है NCD?

एनसीडी कंपनियों के लिए बाजार से पैसे जुटाने का जरिया है. जिस तरह से कंपनियां आईपीओ के जरिए पैसे जुटाती हैं, उसी तरह से एनसीडी से भी पैसे जुटाती हैं. कोई कंपनी जब NCD के जरिए पैसा जुटाती है तो इसे कर्ज (Debt) की तरह लेती है. इसलिए कंपनी को लिए गए कर्ज पर ब्याज का भुगतान करना होता है. NCD की एक फिक्स्ड मैच्योरिटी डेट होती है और इसमें निवेशकों को एक निश्चित ब्याज दर के साथ रिटर्न मिलता है. 

उदाहरण के तौर पर कंपनी ने मसलन कंपनी ने NCD जारी की है, जिसमें आप निवेश करते हैं. आपका जो पैसा इसमें निवेश होता है, उस पर कंपनी आपको तय रेट पर ब्याज देती है. कंपनी को पैसे की जरूरत होती है, इसलिए आपको दिया गया ब्याज भी कुछ ज्यादा होता है. NCD में अलग अलग मैच्योरिटी पीरियड होता है और इसके लिए अलग अलग ब्याज दर तय होता है.

(Disclaimer : हमने यहां एनसीडी के बारे में जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एडवाइजर से सलाह लें. एनसीडी के बारे में अच्छे से रिसर्च करें.)

Non Convertible Debentures Adani Enterprises NCD Gautam Adani