scorecardresearch

SIP Long Term : 30 साल के निवेशक की रिटायरमेंट पर 30 गुना बढ़ जाएगी दौलत! 5 करोड़ फंड के लिए कितनी करनी होगी एसआईपी

Power of Compounding : फाइनेंशियल एडवाइजर अक्सर कहते हैं कि आपको अपने निवेश पर कंपाउंडिंग की असली ताकत देखनी हो तो जितनी जल्दी हो सके, निवेश शुरू कर दें. वहीं आपके लिए निवेश का लक्ष्य लंबी अवधि के लिए होना चाहिए.

Power of Compounding : फाइनेंशियल एडवाइजर अक्सर कहते हैं कि आपको अपने निवेश पर कंपाउंडिंग की असली ताकत देखनी हो तो जितनी जल्दी हो सके, निवेश शुरू कर दें. वहीं आपके लिए निवेश का लक्ष्य लंबी अवधि के लिए होना चाहिए.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Best Small Cap Funds, SIP, Return, Mutual Funds

Long Term SIP : देरी से निवेश शुरू करने पर लक्ष्य हासिल करने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है, वहीं निवेश की तुलना में रिटर्न भी कम होता है. (Pixabay)

SIP in early age : फाइनेंशियल एडवाइजर अक्सर कहते हैं कि अगर आपको अपने निवेश पर कंपाउंडिंग की असली ताकत (Magic of Compounding) देखनी हो तो जितनी जल्दी हो सके, निवेश शुरू कर दें. वहीं आपके लिए निवेश का लक्ष्य लंबी अवधि के लिए होना चाहिए. फंड्स इंडिया रिसर्च द्वारा हाल ही जारी एक रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया कि अगर कोई निवेशक 20 की उम्र में एसआईपी (SIP) शुरू करता है तो 60 की उम्र में यानी रिटायरमेंट पर उसका आपका पैसा 100 गुना बढ़ने के चांस रहते हैं. इस रिसर्च में SIP निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न 12 फीसदी माना गया है.

Return in Tata MF : टैक्स बचाने वाली स्कीम ने 1 लाख को बना दिया 1.5 करोड़, टाटा म्यूचुअल फंड ने किया कमाल

Advertisment

देरी से निवेश शुरू करने पर नुकसान

रिसर्च में यह भी कहा गया है कि देरी से निवेश शुरू करने पर जहां लक्ष्य हासिल करने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है, वहीं निवेश की तुलना में रिटर्न भी कम होता है. मसलन 30 की उम्र निवेश करना शुरू किया तो आपका पैसा 60 की उम्र में 30 गुना बढ़ेगा, जबकि 40 की उम्र में निवेश शुरू करने पर आपकी दौलत 10 गुना ही बढ़ेगी. फिलहाल कम उम्र में निवेश शुरू कर (Start your SIP early) बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. 

अब सवाल उठता है कि अगर रिटायरमेंट पर 5 करोड़ कॉर्पस बनाने का प्लान है तो हर महीने कितनी SIP करनी होगी. इसमें हमने अलग लग उम्र के आधार पर कैलकुलेट किया है. 

Compounding 7-3-2 Rule : हर साल 1 करोड़ बढ़ती जाएगी आपकी दौलत, समझ लें कंपाउंडिंग का यह बेहतरीन फॉर्मूला

SIP : 20 की उम्र में निवेश

मंथली SIP : 4250 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12%
ड्यूरेशन : 40 साल
40 साल बाद SIP की वैल्यू : 5,05,00,286 रुपये (करीब 5 करोड़ रुपये)
40 साल में कुल निवेश : 20,40,000 रुपये (करीब 20.50 लाख रुपये)
कुल निवेश का कितना गुना रिटर्न : 25 गुना

SIP : 25 की उम्र में निवेश

मंथली SIP : 7750 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12 फीसदी
ड्यूरेशन : 35 साल
35 साल बाद SIP की वैल्यू : 5,03,38,335 रुपये (करीब 5 करोड़ रुपये)
35 साल में कुल निवेश : 32,55,000 रुपये (करीब 32.55 लाख रुपये)
कुल निवेश का कितना गुना रिटर्न : 15.5 गुना

SIP : 30 की उम्र में निवेश

मंथली SIP : 14250 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12 फीसदी
ड्यूरेशन : 30 साल
30 साल बाद SIP की वैल्यू : 5,03,01,271 रुपये (करीब 5 करोड़ रुपये)
30 साल में कुल निवेश : 51,30,000 रुपये (करीब 51 लाख रुपये)
कुल निवेश का कितना गुना रिटर्न : करीब 10 गुना

LIC Best MF Schemes : 2 लाख के निवेश से पूरा हुआ 25 लाख जुटाने का टारगेट, 20 साल में 12 गुना रिटर्न वाली 5 स्कीम

SIP : 40 की उम्र में निवेश

मंथली SIP : 50,000 रुपये
एनुअल रिटर्न: 12%
ड्यूरेशन : 20 साल
20 साल बाद SIP की वैल्यू : 4,99,57,396 रुपये (करीब 5 करोड़ रुपये)
20 साल में कुल निवेश : 1,20,00,000 रुपये (करीब 1.20 करोड़ रुपये)
कुल निवेश का कितना गुना रिटर्न : करीब 5.15 गुना

SCSS: हर 3 महीने में खाते में आएंगे 31000 रुपये, रिटायरमेंट फंड का एक हिस्सा यहां करें डिपॉजिट, सीनियर सिटीजंस के लिए बेस्ट स्कीम

जल्द निवेश का देख सकते हैं फायदा

यहां कम उम्र में निवेश का फायदा देख सकते हैं. अगर रिटायरमेंट पर 5 करोड़ का फंड हासिल करने का लक्ष्य है और 20 साल में एसआईपी शुरू कर देते हैं तो आपको हर महीने 4250 रुपये एसआईपी करनी होगी. वहीं आपके द्वारा किए गए कुल निवेश पर 25 गुना फायदा मिल रहा है. 

वहीं आप 25 साल में एसआईपी शुरू करते हैं तो मंथली 7750 रुपये एसआईपी की जरूरत होगी और आपके द्वारा किए गए कुल निवेश का करीब 16 गुना फायदा मिलता है.

इसे 30 की उम्र में शुरू करने पर 142509 रुपये मंथली जमा करना होगा और आपके द्वारा किए गए कुल निवेश पर 10 गुना फायदा मिल रहा है. 

जबकि 40 की उम्र में शुरू करने पर 50,000 रुपये मंथली की जरूरत होगी और आपके द्वारा किए गए कुल निवेश पर 5 गुना से भी कम फायदा मिल रहा है.

(source : sip calculator, FundsIndia Research)

Sip Early Investing Long Term SIP Sip Calculator Start your SIP early