/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/28/Gab4MQD6LWFoDes1OTQE.jpg)
Akshaya Tritiya Gold Offers : अक्षय तृतीया पर ग्राहकों को लुभाने के लिए ज्वैलर्स स्पेशल ऑफर लेकर आ रहे हैं. (Image : Freepik)
Gold Discount Offers on Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है. 30 अप्रैल 2025 को पड़ने वाले इस खास दिन पर सोने-चांदी की खरीदारी को शुभ माना जाता है. ऐसे में ज्वैलर्स भी ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़े-बड़े ऑफर्स और डिस्काउंट लेकर आ गए हैं. एक तरफ सोने के दाम ऊंचाई पर हैं, तो दूसरी ओर लोगों का इसमें निवेश करने का जोश भी कम नहीं दिख रहा. आइए जानते हैं इस बार कैसी रहेगी सोने-चांदी की डिमांड और क्या ऑफर्स मिल रहे हैं.
बढ़-चढ़कर छूट दे रहे ज्वैलर
चाहे तनिष्क हो, सेनको गोल्ड हो या फिर एमपी ज्वैलर्स और पीसी चंद्रा ज्वैलर्स — हर कोई इस अक्षय तृतीया पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह की छूट दे रहा है. आभूषण बनाने के चार्ज पर भारी डिस्काउंट, सोने के मूल्य पर ऑफर और कई खास डील्स पेश की गई हैं.
अंजलि ज्वैलर्स की डायरेक्टर अनर्घा उत्तिया चौधरी ने पीटीआई से कहा, "हमें उम्मीद है कि अक्षय तृतीया पर अच्छा कारोबार होगा क्योंकि इस समय सोने में ग्राहकों का भरोसा पहले से कहीं ज्यादा है. सोने की दीवानगी को देखते हुए हम खरीदारी के अनुभव को और भी रोमांचक बनाने के लिए मेकिंग चार्ज पर छूट दे रहे हैं." कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत इस वक्त करीब 9000 रुपये प्रति ग्राम है, जो पिछले साल के मुकाबले 30% ज्यादा है. चौधरी का मानना है कि अगर मौजूदा ट्रेंड जारी रहा, तो सोने की कीमतों में और 5 से 7% की बढ़त हो सकती है. यानी, जल्दी खरीदारी करना फायदेमंद रहेगा.
दाम बढ़ने के बावजूद खरीदारी का जोश कायम
सोने की बढ़ती कीमतों का असर खरीदारी की मात्रा पर जरूर पड़ा है, लेकिन लोगों की अक्षय तृतीया जैसे शुभ मौके पर खरीदारी करने की भावना अब भी मजबूत बनी हुई है. सेनको गोल्ड के एमडी और सीईओ सुवनकर सेन ने पीटीआई को बताया, "सोने के बढ़ते दामों के चलते खरीद थोड़ी कम हुई है, लेकिन शुभ अवसर पर खरीदारी करने का जो उत्साह है, वह बना हुआ है. हमने भी ग्राहकों को किफायती विकल्प देने के लिए गहनों में मोती और नगों के इस्तेमाल को घटाकर लागत 25-30% तक कम करने की कोशिश की है."
बनी हुई है निवेशकों की डिमांड
केवल गहनों के रूप में ही नहीं, बल्कि निवेश के तौर पर भी सोने की मांग जबरदस्त बनी हुई है. इक्रा एनालिटिक्स की रिपोर्ट बताती है कि फरवरी 2025 में गोल्ड ईटीएफ में निवेश सालाना आधार पर 98.54% बढ़कर लगभग 1,980 करोड़ रुपये हो गया. इसके साथ ही गोल्ड ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी एयूएम दोगुना होकर 55,677 करोड़ रुपये पहुंच गया. गोल्ड ईटीएफ उन लोगों के लिए शानदार विकल्प बनकर उभरा है, जो फिजिकल गोल्ड खरीदने के झंझट से बचना चाहते हैं, लेकिन निवेश करना चाहते हैं.
चांदी में भी निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है. जेरोधा फंड हाउस के मुताबिक, जनवरी 2025 तक भारत में सिल्वर ईटीएफ का एयूएम 13,500 करोड़ रुपये पार कर चुका है. जानकारों का मानना है कि ग्लोबल ट्रेंड्स, बढ़ती निवेश मांग और त्योहारी सीजन के जोश के चलते चांदी की मांग भी जबरदस्त रहेगी.
इस बार भी अक्षय तृतीया पर चमकेगा सोना
कुल मिलाकर उम्मीद यही की जा रही है कि इस अक्षय तृतीया पर सोने और चांदी दोनों की मांग जोरदार रहने वाली है. ज्वैलर्स के डिस्काउंट ऑफर्स और लोगों की परंपरागत आस्था मिलकर बाजार को और भी गुलजार कर देंगे. चाहे गहनों की खरीदारी हो या निवेश का प्लान, सोना-चांदी दोनों का ही रंग इस बार अक्षय तृतीया पर खूब चढ़ने वाला है.