scorecardresearch

Arka Fincap NCD: 5 साल पैसा लगाने पर मिलेगा 10% तक सालाना रिटर्न, रेटिंग मजबूत, 10 हजार रु से कर सकते हैं निवेश

Non-Convertible Debentures: अर्का फिनकैप के एनसीडी का बेस साइज 150 करोड़ है और उसके साथ 150 करोड़ रुपये तक ओवरसब्सक्रिप्शन का विकल्प है. जिससे इसका साइज 300 करोड़ रुपये हो जाता है.

Non-Convertible Debentures: अर्का फिनकैप के एनसीडी का बेस साइज 150 करोड़ है और उसके साथ 150 करोड़ रुपये तक ओवरसब्सक्रिप्शन का विकल्प है. जिससे इसका साइज 300 करोड़ रुपये हो जाता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Flexi Cap Mutual Funds: फ्लेक्सी कैप फंड एक तरह के इक्विटी म्यूचुअल फंड होते हैं, जिनके पास निवेश करने के लिए फ्लेक्सिबिलिटी होती है.

Arka Fincap NCD to Open: एनसीडी तिमाही और सालाना आधार पर ब्याज के विकल्प के साथ 9.00% से 10.00% तक सालाना कूपन रेट ऑफर कर रही है. (file image)

Investment Option: अगर आप निवेश के किसी बेहतर विकल्‍प की तलाश में हैं तो इस हफ्ते आपको अच्‍छा मौका मिलने जा रहा है. अर्का फिनकैप लिमिटेड (Arka Fincap) ने 1000-1000 रुपये फेस वैल्‍यू के सिक्योर्ड, रेटेड, लिस्टेड, रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD या डिबेंचर) के पब्लिक इश्यू की घोषणा की है. जिसका बेस साइज 150 करोड़ है और  उसके साथ 150 करोड़ रुपये की राशि तक ओवरसब्सक्रिप्शन का विकल्प (ग्रीन शू ऑप्शन) है. जिससे इसका साइज 300 करोड़ रुपये हो जाता है. खास बात है कि 5 साल यानी 60 महीने के निवेश पर आपके पास 10 फीसदी सालाना रिटर्न हासिल करने का मौका भी है. 

कब खुलेगा एनसीडी

अर्का फिनकैप लिमिटेड का एनसीडी 7 दिसंबर 2023 को खुल रहा है और 20 दिसंबर 2023 को यह बंद होगा. इसके साथ समय से पहले बंद करने का विकल्प रहेगा, जो कंपनी के बोर्ड या एसेट लायबिलिटी कमिटी के द्वारा तय किया जाएगा और संबंधित मंजूरियों के अधीन होगा. इश्यू के लीड मैनेजर जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड (जिसे पहले एडलवाइस सिक्योरिटीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) हैं.

Advertisment

Trending IPO: ये हैं 2023 में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले 10 आईपीओ, क्या रिटर्न देने में भी रहे हैं टॉप

रेटिंग

अर्का फिनकैप लिमिटेड के एनसीडी को रेटिंग एजेंसी CRISIL द्वारा AA-/Postitive रेटिंग दी गई है; यह एक बेहतर रेटिंग की श्रेणी में आता है. बेहतर रेटिंग का मतलब है कि यहां पैसा लगाने में रिस्‍क कम है और कंपनी के पास रीपेमेंट की क्षमता है. एनसीडी को डीमटेरियलाइज्ड फॉर्म में ट्रेड किया जाएगा. अलॉटमेंट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा. हालांकि, ओवरसब्सक्रिप्शन की तारीख और उसके बाद आनुपातिक आधार पर आवंटन किया जाएगा.

किस टेन्‍योर पर कितना ब्‍याज

एनसीडी तिमाही और सालाना आधार पर ब्याज के विकल्प के साथ 9.00% से 10.00% तक सालाना कूपन रेट ऑफर कर रही है. एनसीडी के 24 महीने, 36 महीने और 60 महीने के 3 टेन्योर हैं. ब्‍याज तिमाही और सालाना आधार पर मिलेगा. इस एनसीडी को बीएसई में लिस्ट करने का प्रस्ताव है.

सीरिज

I

II

III

IV*

V

VI

ब्याज के भुगतान की फ्रीक्वेंसी

तिमाही

सालाना

तिमाही

सालाना

तिमाही

सालाना

न्यूनतम आवेदन

₹ 10,000 (10 एनसीडी) सभी सीरिज के लिए

उसके बाद इस मल्टीपल में

₹ 1,000 (1 एनसीडी)

एनसीडी का अंकित मूल्य/निर्गम मूल्य (₹/एनसीडी)

₹ 1,000

टेन्योर

24 महीने

24 महीने

36 महीने

36 महीने

60 महीने

60 महीने

सभी श्रेणियों में एनसीडी धारकों के लिए कूपन (% सालाना)

9.00%

9.30%

9.30%

9.65%

9.65%

10.00%

सभी श्रेणियों में एनसीडी धारकों के लिए इफेक्टिव यील्ड (% सालाना)

9.29%

9.29%

9.62%

9.64%

9.99%

9.99%

ब्याज के भुगतान के मोड

विभिन्न उपलब्ध मोड के जरिए

सभी श्रेणियों में एनसीडी धारकों के लिए मैच्योरिटी पर रिडेम्पशन की राशि (₹/एनसीडी)

₹ 1,000

₹ 1,000

₹ 1,000

₹ 1,000

₹ 1,000

₹ 1,000

मैच्योरिटी/रिडेम्पशन डेट (आवंटन की मानी गई तारीख से)

24 महीने

24 महीने

36 महीने

36 महीने

60 महीने

60 महीने

पुट एंड कॉल ऑप्शन

लागू नहीं है

 कहां होगा फंड का इस्‍तेमाल

इस ट्रांच-1 इश्यू के माध्यम से जुटाए गए फंड के कम से कम 75 फीसदी का इस्तेमाल आगे के कर्ज, फाइनेंसिंग और कंपनी की मौजूदा देनदारियों के ब्याज व मूलधन के रीपेमेंट के लिए किया जाएगा. बची राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करने का प्रस्ताव है. यह सेबी (इश्यू एंड लिस्टिंग ऑफ नॉन-कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज) रेगुलेशंस, 2021 (सेबी एनसीएस रेगुलेशंस) का अनुपालन करते हुए ट्रांच-1 इश्यू में जुटाई गई पूरी राशि के 25 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकता है.

BAFs: बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में पैसा लगाने का परफेक्ट टाइम, किसे और किस स्ट्रैटेजी से करना चाहिए निवेश

क्‍या कहना है कंपनी का 

अर्का फिनकैप लिमिटेड के एग्‍जीक्‍यूटिव वाइस चेयरमैन और सीईओ विमल भंडारी का कहना है कि हमें एनसीडी का ट्रांच-1 इश्यू लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है. हम किर्लोस्कर समूह का एक पेशेवर रूप से प्रबंधित संगठन हैं, जो मुख्य रूप से भारत में कॉरपोरेट्स, रियल एस्टेट एवं शहरी इन्फ्रा फाइनेंसिंग, एसएमई एवं एमएसएमई को कर्ज और बॉरोअर्स को पर्सनल फाइनेंस लोन के लिए स्ट्रक्चर्ड सिक्योर्ड टर्म फाइनेंसिंग सॉल्यूशन मुहैया करा रहे हैं. हमने अपने ग्राहकों, अनुभवी प्रबंधन टीम और एसेट की सतर्क निगरानी पर ध्यान देते हुए वित्त वर्ष 2019 में परिचालन की शुरुआत के बाद से अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया है. हमारा मानना है कि हमारे पास एक अच्छी तरह से डायवर्स फंडिंग प्रोफाइल है, जो लिक्विडिटी को मैनेज करने के हमारे मजबूत सिस्टम, हमारी मजबूत क्रेडिट रेटिंग और ब्रांड इक्विटीको रेखांकित करता है. एनसीडी का पब्लिक इश्यू लायबिलिटी को डायवर्स बनाने की हमारी रणनीति के अनुकूल है.

Non Convertible Debentures NCD