scorecardresearch

APY New Rules Change: अटल पेंशन योजना के लिए नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी, सालाना फीस सहित नियमों में हुए ये बदलाव

APY New Registration Form: साल 2015 में शुरू हुई अटल पेंशन योजना का उद्देश्य अनौपचारिक क्षेत्र के कामगारों को 60 साल की उम्र के बाद 1,000 से 5,000 रुपये मंथली पेंशन प्रदान करना है.

APY New Registration Form: साल 2015 में शुरू हुई अटल पेंशन योजना का उद्देश्य अनौपचारिक क्षेत्र के कामगारों को 60 साल की उम्र के बाद 1,000 से 5,000 रुपये मंथली पेंशन प्रदान करना है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Atal Pension Yojana, अटल पेंशन योजना 2025 नया फॉर्म, APY रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें, अटल पेंशन योजना नए नियम 2025, APY FATCA/CRS घोषणा अनिवार्य, पोस्ट ऑफिस नया APY फॉर्म, अटल पेंशन योजना पात्रता और आयु सीमा, APY PRAN किट और फिजिकल कार्ड फीस, सरकारी और निजी क्षेत्र के लिए APY चार्ज, अटल पेंशन योजना मासिक पेंशन 1000 से 5000, APY ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, आधार और मोबाइल लिंक करना जरूरी, PFRDA नए APY दिशा-निर्देश 2025

अटल पेंशन योजना से जुड़ने वाले लोगों के लिए 1 अक्टूबर 2025 से नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म लागू है. Photograph: (Image: X/@PFRDAOfficial)

Atal Pension Yojana 2025 New Registration Form: अटल पेंशन योजना (APY) से जुड़ने वाले लोगों के लिए 1 अक्टूबर 2025 से नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म लागू है. यह बदलाव पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के नए दिशानिर्देशों के अनुरूप किया गया है. पोस्ट विभाग के मुताबिक अब पुराने फॉर्म से रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं होंगे. यानी अगर कोई APY में पुराने फॉर्म का इस्तेमाल करेगा, तो प्रोटिएन (Protean) के जरिए पंजीकरण नहीं होगा. अटल पेंशन अकाउंट अब सिर्फ नए रजिस्ट्रेशन फॉर्म से खोला जा सकेगा. यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि सब्सक्राइबर के रजिस्ट्रेशन में डेटा एक जैसा और सही रहे.

सिर्फ भारतीय लोग उठा सकेंगे पेंशन योजना का लाभ 

अटल पेंशन योजना में सबसे अहम बदलाव यह है कि एफएटीसीए/सीआरएस डिक्लेरेशन (FATCA/CRS declaration) अब अनिवार्य कर दी गई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई सब्सक्राइबर फॉरेन टैक्स रेसीडेंसी (foreign tax residency) या विदेशी नागरिक तो नहीं है. इस बदलाव से सुनिश्चित होगा कि APY खाते केवल भारत में रहने वाले नागरिकों के लिए ही खोले जाएं, जो इंटरनेशनल टैक्स कंप्लायंस स्टैंडर्ड (international tax compliance standards) के अनुरूप है. इसके साथ ही पोस्ट ऑफिसों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नए नियमों को प्रमुखता से प्रदर्शित करें और सिर्फ नए फॉर्म का ही इस्तेमाल करें. 26 सितंबर 2025 के मेमो में बताया गया है कि PFRDA के नए नियमों के अनुसार पोस्ट विभाग का पुराना APY फॉर्म बदल दिया गया है. नया APY सब्सक्राइबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म तुरंत इस्तेमाल के लिए जारी किया गया है.

Advertisment

Also read : LG Electronics के आईपीओ को मजबूत रिस्पांस, अबतक 450% भरा, आज सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन

PRAN किट, फिजिकल कार्ड और मेंटनेंस चार्ज भी बदले

साथ ही फीस संरचना में भी बदलाव किया गया है. सरकारी क्षेत्र के सब्सक्राइबर के लिए इलेक्ट्रॉनिक PRAN किट 18 रुपये और फिजिकल कार्ड 40 रुपये में उपलब्ध होगी, जबकि वार्षिक रखरखाव शुल्क 100 रुपये होगा. APY और NPS-Lite खाते के लिए खुलवाने और रखरखाव की फीस 15 रुपये रखी गई है. निजी क्षेत्र में एएमसी 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक तय की गई है, जबकि सभी लेन-देन पर शुल्क माफ रहेगा.

Also read: SCSS Explained : हर 3 महीने पर 60,000 रुपये इनकम कराने वाली सरकारी स्कीम, कैसे उठाएं फायदा

क्या है अटल पेंशन योजना?

अटल पेंशन योजना 2015 में शुरू हुई थी और इसका उद्देश्य अनौपचारिक क्षेत्र के कामगारों को 60 वर्ष की उम्र के बाद 1,000 से 5,000 रुपये मासिक पेंशन प्रदान करना है. इसके लिए उम्र 18 से 40 साल, भारतीय नागरिक होना, बचत/पोस्ट ऑफिस खाता और आयकरदाता न होना जरूरी है. सब्सक्राइबरों को अपने आधार और मोबाइल नंबर लिंक करने की भी सलाह दी गई है ताकि पेंशन स्टेटमेंट और अपडेट नियमित रूप से मिलते रहें.

Atal Pension Yojana