scorecardresearch

Ladli Behna Yojana: क्या है शिवराज की लाडली बहना योजना, जो बीजेपी के लिए एमपी में बनी गेमचेंजर, हर महीने मिलते हैं 1250 रुपये

What is Ladli Behna Yojana: इस योजना को एमपी के पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं और लड़कियों को फाइनेंशियली मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू किया था.

What is Ladli Behna Yojana: इस योजना को एमपी के पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं और लड़कियों को फाइनेंशियली मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू किया था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Ladli Behna Scheme

Ladli Behna Yojana News: इस योजना के तहत योग्य महिलाओं और लड़कियों के खाते में हर महीने 1250 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं, जिसे आगे 3000 करने की योजना है. (File Image)

Ladli Behna Yojana Details: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की भारी बहुमत से जीत हासिल करने के पीछे राज्य सरकार की लाडली बहना योजना (ladli-behna-yojana) का बड़ा योगदान माना जा रहा है. इस योजना को एमपी (madhya-pradesh) के पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj-singh-chouhan) ने महिलाओं और लड़कियों को फाइनेंशियली मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू किया था. अभी इस योजना के तहत योग्य महिलाओं और लड़कियों के खाते में हर महीने 1250 रुपये ट्रांसफर किए जाते हें, आगे इस राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये महीना करने का लक्ष्य शिवराज सिंह चौहान ने रखा था. हालांकि ये देखा जाना है कि आगे इसका राशि कितनी रहती है. जानते हें इस योजना के बारे में जिसे एमपी में बीजेपी के लिए गेमचेंजर बताया जा रहा है. 

Multi Asset Strategy: साल 2024 के लिए बनाएं मजबूत पोर्टफोलियो; इक्विटी, डेट और गोल्ड के सही बैलेंस से मिलेगा हाई रिटर्न

हर महीने 1250 रुपये, सालाना 15000 रुपये

Advertisment

लाडली बहना योजना के तहत योग्य महिलाओं और लड़कियों को हर महीने 1250 रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है. पहले इस योजना में 1,000 रुपये दिए जाते थे, फिर इसे बढ़ाकर 1,250 रुपये या 15,000 रुपये सालाना कर दिया गया. यह योजना महिला सशक्तिकरण का समर्थन करने और उनकी आर्थिक भलाई में सुधार लाने के उद्देश्य से 5 मार्च, 2023 को शुरू की गई थी. जो लोग इसमें छूट गए थे, उनके लिए 25 जुलाई 2023 से फिर आवेदन करने की सुविधा दी गई, जो अब पूरी हो चुकी है. इस कार्यक्रम के माध्यम से, योग्य लाभार्थियों को अपनी आजीविका बढ़ाने के लिए मॉनेटरी बेनेफिट मिलता है.

Ladli Behna Boost for BJP: मध्य प्रदेश की जीत में 'लाडली बहना' का बड़ा योगदान, बीजेपी को दिलाईं 30-35 ज्यादा सीटें, SBI रिसर्च की रिपोर्ट

पात्रता शर्तों को सरल किया

पहले चरण में इस योजना का लाभ लेने से चूक गई महिलाओं को आवेदन का इसी साल 25 जुलाई से फिर मौका दिया गया, जिसमें पात्रता शर्तों को सरल किया गया था. दूसरे चरण में 21 साल से अधिक उम्र की विवाहित बहनों को भी आवेदन का मौका मिला, वहीं ट्रैक्टर वाले परिवारों की महिलाओं को भी लाभ में शामिल किया गया. आवेदन के लिए अब उम्र की लिमिट 21 साल से 60 साल तक की गई, जो पहले चरण में 23 से 60 साल थी.

Monthly Income Account: पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍कीम में एक बार लगाएं पैसा, हर महीने अकाउंट में आएंगे 5550 रुपये

किन महिलाओं को मिलता है लाभ

  • सिर्फ राज्य की स्थायी निवासी महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा.
  • महिला की आयु आवेदन के समय 21 साल से कम और 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • किसी भी स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रही महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
  • लाभार्थी खुद या उसके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होने चाहिए और परिवार की इनकम 2.5 लाख रुपए सालाना से कम होनी चाहिए.
  • योजना का लाभ पाने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति सभी वर्गों की महिला आवेदन कर सकती हैं.
  • योजना केवल विवाहित/तलाकशुदा/विधवा/परित्यक्ता महिलायों के लिए ही है. इसमें अविवाहित महिलाएं आवेदन नहीं डाल सकतीं.
  • आवेदन डालने वाली महिला के परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/उपक्रम/मण्‍डल/स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो, तो वह अपात्र होगी, लेकिन मानसेवीकर्मी और आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्‍यम से नियोजित कर्मचारी अपात्र नहीं होंगी.
  • अगर आवेदन डालने वाली महिला किसी दूसरी योजना की लाभार्थी है और उस योजना से उसे हर महीने 12500 रुपये से कम मिल रहा है, तो उसे इस लाडली बहना योजना में 1250 रुपये में से बची राशि का भुगतान किया जाएगा.
Ladli Behna Yojana Shivraj Singh Chouhan Madhya Pradesh