/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/29/lE99PzJZRyUqeeU3GGY6.jpg)
एटीएम से पैसे निकालने पर चार्ज देना होगा. हालांकि यह चार्ज मंथली लिमिट खत्म होने के बाद कार्ड इस्तेमाल करने पर लगेगा.(Image: Reuters)
RBI says customers will be charged Rs 23 per transaction instead of Rs 21: एटीएम से पैसे निकालने पर चार्ज देना होगा. हालांकि यह चार्ज मंथली लिमिट खत्म होने के बाद कार्ड इस्तेमाल करने पर लगेगा. एटीएम (ATM) से फ्री निकासी की मंथली लिमिट खत्म होने के बाद पैसे निकालने पर 1 मई से बैंक अपने ग्राहकों हर अतिरिक्त ट्रांजेक्शन पर 23 रुपये चार्ज करेगा. इसी शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई (RBI)ने बैंकों को एटीएम से पैसा निकालने पर वसूले जाने वाले चार्ज को दो रुपये बढ़ाकर 23 रुपये प्रति लेनदेन करने की मंजूरी दे दी.
मंथली लिमिट के बाद हर निकासी पर 2 रुपये अधिक लगेगा चार्ज
यह चार्ज महीने में फ्री निकासी की लिमिट खत्म होने के बाद एटीएम से पैसा निकालने पर लगेगा. ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से हर महीने अधिकतम 5 बार फ्री ट्रांजेक्शन (फाइनेंशियल और नॉनफाइनेंशियल ट्रांजेक्शन सहित) के लिए एलिजिबल हैं. महानगरों में वे 3 फ्री ट्रांजेक्शन और अन्य जगहों पर 5 फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. इससे अधिक लेनदेन करने पर बैंक चार्ज वसूलते हैं.
RBI ने सर्कुलर के जरिए दी जानकारी
हाल ही जारी सर्कुलर के जरिए में आरबीआई ने कहा - फ्री ट्रांजेक्शन के अलावा ग्राहक से हर ट्रांजेक्शन पर अधिकतम 23 रुपये का शुल्क लिया जा सकता है. यह बदलाव एक मई 2025 से लागू होगा. फिलहाल बैंकों को ग्राहक द्वारा फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट खत्म होने के बाद हर ट्रांजेक्शन के लिए अधिकतम 21 रुपये चार्ज लेने की अनुमति है. आरबीआई ने कहा कि ये निर्देश, यथावश्यक बदलावों के साथ ‘कैश रिसाइक्लर मशीन’ (नकद जमा लेनदेन के अलावा) पर किए गए ट्रांजेक्शन पर भी लागू होंगे.
एटीएम नेटवर्क तय करेंगे इंटरचेंज चार्ज
आरबीआई ने एटीएम लेनदेन के लिए इंटरचेंज चार्ज स्ट्रक्चर पर भी निर्देश जारी किए हैं. सर्कुलर में कहा गया है कि एटीएम इंटरचेंज चार्ज को एटीएम नेटवर्क तय करेगा. सभी केंद्रों में वित्तीय लेनदेन के लिए वर्तमान इंटरचेंज चार्ज प्रति ट्रांजेक्शन 17 रुपये और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 6 रुपये है. आरबीआई का सर्कुलर सभी कॉमर्शियल बैंकों जैसे ICICI, HDFC, SBI, PNB पर लागू होता है, जिसमें आरआरबी, को-ऑपरेटिव बैंक, अधिकृत एटीएम नेटवर्क ऑपरेटर, कार्ड पेमेंट नेटवर्क ऑपरेटर और एटीएम ऑपरेटर शामिल हैं.