/financial-express-hindi/media/media_files/Yta47xhsvvsDITE81of8.jpg)
Axis Consumption Fund NFO में सब्सक्रिप्शन 23 अगस्त 2024 से खुल गया है. (Image : Pixabay)
Axis Consumption Fund NFO Review : एक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) की नई इक्विटी स्कीम में सब्सक्रिप्शन आज यानी 23 अगस्त 2024 से खुल गया है. एक्सिस कंजम्प्शन फंड (Axis Consumption Fund) एक ओपन एंडेड थीम बेस्ड इक्विटी स्कीम है, जिसके न्यू फंड ऑफर (NFO) में सब्सक्रिप्शन की अंतिम तारीख 6 सितंबर 2024 है. यह इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund) है, जिसके जरिये ऐसी कंपनियों के शेयरों में निवेश किया जाएगा, जिन्हें भारत के तेजी से बढ़ते उपभोक्ता बाजार से फायदा होने की उम्मीद है.
निवेश की रणनीति
एक्सिस कंजम्प्शन फंड (Axis Consumption Fund) की थीम के दायरे में कुल मिलाकर 8 से ज्यादा सेक्टर और 70 बेसिक इंडस्ट्रीज शामिल हैं, जिसके चलते इस फंड का आधार काफी डायवर्सिफाइड रहने की उम्मीद है. इस फंड के जरिये जिन सेक्टर्स में निवेश पर खास जोर दिया जाएगा उनमें FMCG, ऑटोमोबाइल और ऑटो कम्पोनेंट, प्रीमियम और इलेक्ट्रिक वेहिकल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, प्रीमियम इक्विपमेंट और इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलिकॉम, ई-कॉमर्स, डिजिटल सर्विसेज, हेल्थ केयर और मेडिकल सर्विसेज, रियल एस्टेट और हाउसिंग जैसे क्षेत्र शामिल हैं. इस फंड के जरिये, इन सेक्टर्स की लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल-कैप, समेत हर तरह के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों में निवेश किया जा सकता है.
एक्सिस कंजम्प्शन फंड के मैनेजर
एक्सिस कंजम्प्शन फंड (Axis Consumption Fund) एक एक्टिव मैनेजमेंट वाली स्कीम है. यानी इसमें निवेश से जुड़े फैसले फंड मैनेजर श्रेयांस देवालकर और हितेश दास करेंगे. श्रेयांस के पास अलग-अलग फंड्स को मैनेज करने का 19 साल का अनुभव है. 2016 से वे एक्सिस ब्लूचिप फंड (Axis BlueChip Fund) को मैनेज कर रहे हैं. हितेश दास के पास भी फंड मैनेजमेंट का 12 साल का तजुर्बा है.
NFO में निवेश पर क्या है ग्रोथ की उम्मीद
एक्सिस कंजम्प्शन फंड (Axis Consumption Fund) फंड कंजम्पशन से जुड़े कई सेक्टर्स में निवेश करेगा, जिसकी वजह से सेक्टर-स्पेसिफिक रिस्क कम होगा. स्कीम का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स (Nifty India Consumption TRI) है. ऐतिहासिक आंकड़े बताते हैं कि बाजार में गिरावट के दौर में कंजम्प्शन पर आधारित यह इंडेक्स, ब्रॉडर मार्केट इंडेक्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करता है. मिसाल के तौर पर 2009 के ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस के दौरान, Nifty India Consumption TRI में 52.3% की गिरावट आई, जबकि निफ्टी 500 में 64.3% की गिरावट आई. इसी तरह, मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान, निफ्टी इंडिया कंजंप्शन इंडेक्स में 32.4% की गिरावट आई, जबकि निफ्टी 500 में 38.3% की गिरावट आई. हालांकि पिछले 5 साल में दोनों इंडेक्स का प्रदर्शन लगभग एक जैसा रहा है. 15 अगस्त 2019 से 15 अगस्त 2024 के दौरान निफ्टी 500 इंडेक्स ने 20.4% और निफ्टी इंडिया कंजंप्शन इंडेक्स ने 20.6% का रिटर्न दिया है.
लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन का मौका : आशीष गुप्ता
एक्सिस एएमसी (Axis AMC) के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर आशीष गुप्ता ने इस फंड की थीम के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "भारत में उपभोग का तेजी से बदलता पैटर्न हमारे देश की विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. जैसे-जैसे हमारी जनसंख्या की आकांक्षाएं बढ़ रही हैं और खर्च करने की क्षमता में वृद्धि हो रही है, इस क्षेत्र की कंपनियां तेज ग्रोथ के विकास के लिए तैयार हो रही हैं. एक्सिस कंजम्प्शन फंड निवेशकों को इस उभरते हुए ट्रेंड में हिस्सा लेने का मौका देगा. फंड का लक्ष्य एक मजबूत पोर्टफोलियो बनाकर इस डायनैमिक ग्रोथ का लाभ उठाना है. यह फंड उपभोग के मौजूदा ट्रेंड्स के साथ ही भविष्य के ग्रोथ फैक्टर्स का अनुमान लगाकर निवेशकों को भारत के आर्थिक परिवर्तन का लाभ दिलाने का काम करेगा. यह थीमैटिक एप्रोच देश की तरक्की के बुनियादी फैक्टर्स के साथ तालमेल बनाकर लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन अवसर प्रदान कर सकता है."
NFO में किन्हें करना चाहिए निवेश?
एक्सिस कंजम्प्शन फंड (Axis Consumption Fund) का NFO उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं. इस फंड की कंजम्प्शन थीम, भारत की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी पर फोकस करती है, लिहाजा निवेशकों का इनवेस्टमेंट होराइजन कम से कम 5 साल या उससे अधिक होना चाहिए. खास तौर पर ऐसे निवेशक, जो भारत के उपभोक्ता बाजार में हो रही ग्रोथ में निवेश करके लाभ उठाना चाहते हैं, इस फंड पर विचार कर सकते हैं. थीमैटिक इक्विटी फंड होने की वजह से इसमें मार्केट रिस्क अधिक रहता है. रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को "हाई रिस्क कैटेगरी" (High risk category) में रखा गया है. जाहि है, इसमें उन्हीं निवेशकों को पैसे लगाने चाहिए, जो रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं. सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) को इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश का बेहतर तरीका माना जाता है.
Axis Consumption Fund NFO की खास बातें
कैटेगरी: थीमैटिक
बेंचमार्क: NIFTY India Consumption TRI
इनवेस्टमेंट होराइजन: 5+ साल
फंड मैनेजर: हितेश दास, श्रेयांस देवालकर, कृष्णा नारायण
NFO ओपनिंग तारीख: 23 अगस्त 2024
NFO क्लोजिंग तारीख: 6 सितंबर 2024
मिनिमम एप्लीकेशन अमाउंट: 100 रुपये
एग्जिट लोड (Exit Load):
एलॉटमेंट के 12 महीने के भीतर रिडीम/स्विच आउट करने पर:10% इनवेस्टमेंट तक : कुछ नहीं (Nil), उससे ज्यादा निवेश पर : 1%,
एलॉटमेंट के 12 महीने के बाद रिडीम/स्विच आउट करने पर: कुछ नहीं (Nil)
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. हमारा मकसद किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं, सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)