scorecardresearch

Ayushman Bharat: Google Wallet पर मिलेगा आयुष्मान हेल्थ कार्ड का एक्सेस, क्या है प्रॉसेस, कब से होगी शुरुआत

Google Wallet पर अगले 4-6 महीने में आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड का एक्सेस मिलेगा. यूजर इस वॉलेट से अपना हेल्थ आईडी नंबर को जोड़कर आसानी से मेडिकल रिकॉर्ड जैसे जरूरी डिटेल देख सकेंगे.

Google Wallet पर अगले 4-6 महीने में आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड का एक्सेस मिलेगा. यूजर इस वॉलेट से अपना हेल्थ आईडी नंबर को जोड़कर आसानी से मेडिकल रिकॉर्ड जैसे जरूरी डिटेल देख सकेंगे.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Ayushman Bharat Health card

Ayushman Bharat Health Cards: यूजर को अपने ABHA हेल्थ आईडी नंबर को Google वॉलेट से सबसे पहले जोड़ना होगा.(Image: abdm.gov.in)

Ayushman Bharat Health Cards on Google Wallet from 2025: आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) का हाल में विस्तार किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल ने योजना के तहत आय की परवाह किए बिना 70 साल और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दी. इस मंजूरी के साथ, 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक, चाहे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, आयुष्मान भारत योजना का लाभ पाने के पात्र बन गए. जल्द ही सुपर सीनियर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू होनी है. इस बीच आयुष्मान भारत योजना और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को लागू करने वाली एजेंसी नेशनल हेल्थ अथॉरिटी को Google की रिसर्च टीम की ओर से एक खास तरह के टूल इस्तेमाल करने की सुझाव दिया गया है. ये टूल डेवलपर्स को ABDM आर्किटेक्चर में आसानी से इंटीग्रेट करने में मदद करेंगे. गूगल की आधिकारिक वेबसाइट पर एक ब्लॉग में यह जानकारी दी गई है.

ब्लॉग में बताया गया है कि इस टूल के इस्तेमाल पर जिस डेटा के इंटीग्रेशन में 6 महीने लगते थे, उसे सिर्फ 2 हफ्ते में पूरा किया जा सकेगा. ब्लॉग में बताया गया है कि एका केयर (eka Care) के आपसी सहयोग से ABHA हेल्थ आईडी कार्ड का एक्सेस अगले 4 से 6 महीनों में गूगल वॉलेट (Google Wallet) पर मिलने लगेगा. आगे बताया गया है कि गूगल वॉलेट के जरिए 60 करोड़ से अधिक लोग फोन पर अपने ABHA ID कार्ड को आसानी से एक्सेस कर सकेंगे. ABHA हेल्थ आईडी की मदद से लोग अपने मेडिकल रिकॉर्ड्स को भी आसानी से पा सकेंगे. हेल्थ आईडी की मदद से, लोग देश भर के किसी भी अस्पताल में अपने मेडिकल रिकॉर्ड को दिखा सकेंगे.

Advertisment

Also read : PM Internship Scheme : ​युवाओं को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये, पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए 12 अक्‍टूबर से शुरू होगा रजिस्‍ट्रेशन, कौन होगा पात्र

Ayushman Bharat Card on Google Wallet: वॉलेट कैसे करेगा काम 

यूजर को अपने ABHA हेल्थ आईडी नंबर को Google वॉलेट से सबसे पहले जोड़ना होगा. 

इस दौरान अपने डिवाइस को ऑथेंटिक करना होगा. इसके लिए यूजर को फिंगरप्रिंट, पिन या पासकोड देना होगा.

इन सिक्योरिटी कोड के माध्यम से मेडिकल रिकॉर्ड जैसे तमाम जरूरी डिटेल को सुरक्षित किया जा सकेगा. यूजर इन सिक्योरिटी कोड के माध्यम से मेडिकल रिकॉर्ड को एक्सेस किया जा सकेगा.

Also read : SIP Magic : इस स्‍कीम ने मंथली 1500 रुपये बचाने वालों को दिया 4 करोड़, 29 साल में 24% CAGR रिटर्न देकर बनी एसआईपी की चैंपियन

क्या है ABHA कार्ड या हेल्थ आईडी कार्ड?

ABHA हेल्थ कार्ड में 14 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है जिसे ABHA ID कहा जाता है. इस डिजिटल हेल्थ कार्ड में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जानकारी है जो ट्रीटमेंट हिस्ट्री और मेडिकल रिपोर्ट तक तुरंत और आसाम एक्सेस संभव बनाती है. देश के तमामतर अस्पतालों में कैशलेस उपचार सहित कई स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने के लिए ABHA हेल्थ आईडी कार्ड का उपयोग करके कोई भी सस्ती, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा हासिल कर सकता है.

एबीएचए कार्ड का प्रबंधन आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत किया जाता है, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) की एक डिजिटल स्वास्थ्य सेवा पहल है. इस मिशन के तहत, इस स्वास्थ्य कार्ड के साथ, भारत के नागरिकों को चिकित्सा उपचार और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं तक परेशानी मुक्त पहुंच, व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड अनुप्रयोगों के लिए आसान साइन-अप विकल्प (जैसे एबीडीएम एबीएचए ऐप), और भरोसेमंद पहचान जैसे कई लाभ प्रदान किए जाते हैं.

Also read : NPS Vatsalya Calculator : मंथली 3000 रुपये का निवेश आपके बच्चे को दिलाएगा 13 लाख रुपये पेंशन, पैरेंट्स में बढ़ा क्रेज

ABHA नंबर बनाने के लिए कौन से डाक्युमेंट हैं जरूरी?

ABHA नंबर पाने के दो तरीके हैं. आधार और ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से सेल्फ-रजिस्ट्रेशन करके इसे हासिल किया जा सकता है.

आधार कार्ड के माध्यम से ABHA नंबर बनाते किन-किन डाक्युमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है यहां डिटेल चेक करें.

आधार नंबर

आधार नंबर के साथ जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर 

ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से ABHA नंबर बनाते समय इन दस्तावजों की पड़ेगी जरूरत

ड्राइविंग लाइसेंस

नाम

जन्म तिथि

लिंग आगे चलकर आपकी पहचान प्रमाणित करने के लिए अतिरिक्त विकल्प भी प्रदान किए जाएंगे.

अपना ABHA एड्रेस कैसे बनाएं?

एक ABHA पता PHR एप्लिकेशन (जैसे ABHA मोबाइल ऐप) के माध्यम से बनाया जा सकता है. इसके अलावा, ABHA एड्रेस बनाने के दो तरीके हैं.

अपने नाम जारी ABHA नंबर का इस्तेमाल करके.

पीएचआर एप्लिकेशन (जैसे एबीएचए मोबाइल ऐप) के माध्यम से अपनी जानकारी जैसे अपना नाम, ईमेल-आईडी या मोबाइल नंबर, लिंग आदि स्वयं घोषित करके.

ABDM: क्या है आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन?

भारत सरकार ने स्वास्थ्य सेवा के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने और देश के लिए एक खुला अंतर-संचालनीय डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) शुरू किया है. इसका उद्देश्य सामान्य स्वास्थ्य डेटा मानकों को निर्धारित करना, अंतरसंचालनीयता के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं की रजिस्ट्री, स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों आदि जैसे मुख्य मॉड्यूल विकसित करना है; ताकि विभिन्न डिजिटल स्वास्थ्य प्रणालियाँ विभिन्न स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के बीच डेटा के निर्बाध साझाकरण को सक्षम करके एक-दूसरे के साथ बातचीत कर सकें, जो विभिन्न डिजिटल स्वास्थ्य प्रणालियों का उपयोग कर सकते हैं. विभिन्न संसाधनों का उपयोग करके स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में प्रक्रियाओं का डिजिटलीकरण किया जाएगा. इस प्रकार, एबीडीएम कई हितधारकों के बीच अंतर को पाटना चाहता है जो स्वास्थ्य देखभाल पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा हैं.

Ayushman Bharat