/financial-express-hindi/media/media_files/XUGudN4kz1lh5tiIUM4S.jpg)
NPS for Children : उम्र 18 साल होने पर कॉर्पस 2.5 लाख रुपये से अधिक है तो 20% रकम निकालने के बाद 80% राशि एन्युटी के लिए निवेश करना जरूरी है. (Freepik)
NPS Vatsalya Latest Calculator : केंद्र सरकार ने आपके बच्चों को ध्यान में रखकर एक नई पेंशन स्कीम एनपीएस वात्सल्य (NPS Vatsalya) लॉन्च की है, जिसके जरिए आप जन्म के साथ ही बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए प्लानिंग कर सकते हैं. यह एक ऐसी स्कीम है, जिस पर फोकस करें तो आपके बच्चों को रिटायरमेंट के बाद रुपये और पैसों की कोई टेंशन नहीं रह जाएगी. इस योजना के तहत माता-पिता अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं, जो बच्चों के 18 साल की उम्र तक पहुंचने पर एक नियमित NPS खाते में बदल दी जाएगी. बच्चे के जन्म के समय अगर अकाउंट सिर्फ 3000 रुपये से शुरू किया जाए तो उसके 60 साल होने तक 36 करोड़ का कॉर्पस बन जाएगा.
NPS Vatsalya की खासियत
एनपीएस वात्सल्य के लिए 18 साल से कम उम्र के सभी बच्चे पात्र हैं. इस स्कीम में कम से कम सालाना योगदान 1000 रुपये है, वहीं अधिकतम जमा की कोई लिमिट नहीं है. 18 साल की उम्र के बाद यह खाता टियर 1 में बदल जाएगा. बच्चे की उम्र 18 साल होने पर अगर कॉर्पस 2.5 लाख रुपये से कम है तो पूरी राशि निकाली जा सकती है. अगर कॉर्पस 2.5 लाख रुपये से अधिक है तो 20 फीसदी रकम निकालने के बाद बाकी 80 फीसदी राशि को एन्युटी के लिए निवेश करना जरूरी है. बच्चा 18 की उम्र के बाद उस खाते को नियमित निवेश के साथ 60 की उम्र तक जारी रख सकता है.
एनपीएस वात्सल्य लॉन्च होने के बाद से अबतक इसके तहत करीब 33 हजार बच्चों के अकाउंट खुले हैं. इनमें 60 फीसदी से अधिक खाते ऑनलाइन खोले गए हैं.
NPS Vatsalya कैलकुलेटर
हमने यहां बच्चे के जन्म के समय अकाउंट खोलने का उदाहरण दिया है, जिसे मंथली 3000 रुपये निवेश के साथ शुरू किया गया है. वहीं हर साल बाद निवेश में 10 फीसदी का टॉप अप किया गया. यह निवेश 60 की उम्र तक किया गया है.
मंथली निवेश : 3000 रुपये
सालाना निवेश : 36000 रुपये
अनुमानित रिटर्न : 10 फीसदी सालाना
हर साल टॉप अप : 10 फीसदी
18 की उम्र तक कुल निवेश : 16,41,570 रुपये
18 की उम्र में कुल कॉर्पस : 36,02,826 रुपये
ब्याज का फायदा : करीब 20 लाख रुपये
* यहां 20 फीसदी रकम निकाल सकते हैं और बाकर 80 फीसदी रकम एन्युटी प्लान के लिए निवेश करना होगा. जिसके बाद 60 की उम्र पूरी होने पर पेंशन स्टार्ट हो जाएगी.
अगर 60 की उम्र तक निवेश जारी रखें
मंथली निवेश : 3000 रुपये
सालाना निवेश : 36000 रुपये
अनुमानित रिटर्न : 10 फीसदी सालाना
हर साल टॉप अप : 10 फीसदी
60 की उम्र में कुल कॉर्पस : 46,03,76,239 रुपये (करीब 46 करोड़ रुपये)
पेंशन के लिए एन्युटी प्लान
पेंशन के लिए कम से कम 40 फीसदी एन्युटी प्लान में निवेश करना जरूरी है. बाकी रकम आपको 60 साल पूरा होने पर एकमुश्त मिल जाती है. मान लिया कि आपने ज्यादा पेंशन के लिए 50 फीसदी एन्युटी प्लान में निवेश किया.
एन्युटी प्लान में निवेश 46,03,76,239 रुपये का 50% = 23,01,88,120 रुपये
एन्युटी पर अनुमानित रिटर्न : 7% सालाना
सालाना ब्याज : 1,61,13,168 रुपये
मंथली पेंशन : 13,42,764 रुपये (करीब 13.50 लाख रुपये)
कैसे खुलेगा अकाउंट
- सबसे पहले NPS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या NPS Vatsalya प्लेटफॉर्म पर जाएं.
- नए NPS अकाउंट के लिए रजिस्टर करने का विकल्प सेलेक्ट करें.
- पेरेंट या गार्जियन की पूरी डिटेल मसलन गार्जियन का नाम, उसकी जन्मतिथि, PAN नंबर, मोबाइल नंबर, एड्रेस प्रूफ, ईमेल आईडी आदि भरें.
- जिस बच्चे के लिए NPS Vatsalya अकाउंट खोला जा रहा है, 0 से 18 साल तक के नाबालिग बच्चे की जरूरी जानकारी भरें.
- KYC आवश्यकताएं पूरी करें.आवश्यक KYC दस्तावेज (जैसे पहचान और एड्रेस प्रूफ) गाइडलांइस के अनुसार.
- फिर निवेश के विकल्प चुनें. फिर आवेदन सबमिट करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए स्वीकृति नंबर या रसीद नंबर नोट करें.
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए ईमेल या SMS के जरिए दिए गए किसी भी अतिरिक्त निर्देशों का पालन करें.
- एक बार आवेदन प्रोसेस होने पर, आपको NPS Vatsalya अकाउंट खुलने की पुष्टि मिलेगी.