scorecardresearch

SIP Magic : इस स्‍कीम ने मंथली 1500 रुपये बचाने वालों को दिया 4 करोड़, 29 साल में 24% CAGR रिटर्न देकर बनी एसआईपी की चैंपियन

Nippon India Growth Fund : निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड के 29 साल पूरे हो चुके हैं. 29 साल में इस फंड ने सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) करने वालों को 24 फीसदी एनुअलाइज्‍ड की दर से रिटर्न दिया है.

Nippon India Growth Fund : निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड के 29 साल पूरे हो चुके हैं. 29 साल में इस फंड ने सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) करने वालों को 24 फीसदी एनुअलाइज्‍ड की दर से रिटर्न दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
best mutual funds for SIP, highest return equity funds, 10 years SIP returns, lump sum investment, SIP returns in Hindi

SIP Return : 29 साल पुरानी इस स्‍कीम ने हर महीने 1000 रुपये बचाकर SIP करने वाले निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. (Freepik)

Long Term SIP Compounding : निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund) के 29 साल पूरे हो चुके हैं. इन 29 सालों में यह म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम रिटर्न देने में चैंपियन साबित हुई है. 29 साल में इस फंड ने सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) करने वालों को 24 फीसदी एनुअलाइज्‍ड की दर से रिटर्न दिया है. वहीं लॉन्‍च के बाद से इस फंड का वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट पर रिटर्न 23 फीसदी सालाना से ज्‍यादा रहा है. 29 साल पुरानी इस स्‍कीम ने हर महीने 1500 रुपये बचाकर SIP करने वाले निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. आज वे 4 करोड़ रुपये फंड के मालिक बन चुके होंगे.   

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड देश की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल है. निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड 8 अक्टूबर, 1995 को लॉन्च हुआ था. यानी इसे 29 साल तकरीबन पूरे हो गए हैं. मिडकैप कैटेगरी में शामिल इस स्‍कीम में निवेशकों का करीब 94 फीसदी फंड इक्विटी या इक्विटी रिलेटेड विकल्‍पों में लगाया जाता है. इक्विटी में भी 60 फीसदी से अधिक निवेश मिडकैप स्‍टॉक में किया जाता है. 

Advertisment

Low Return in SIP : इन म्यूचुअल फंड में पिछड़ गई एसआईपी स्ट्रैटेजी, रिटर्न में एफडी को भी नहीं दे पा रहे मात

SIP रिटर्न का कैलकुलेशन 

29 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 23.68%
मंथली SIP : 1500 रुपये
29 साल में कुल निवेश : 5,22,000 रुपये
29 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 4,05,11,207 रुपये (करीब 4 करोड़ रुपये)

5000 रुपये की SIP से बने 13.50 करोड़ 

29 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 23.68%
मंथली SIP : 5000 रुपये
29 साल में कुल निवेश : 17,40,000 रुपये
29 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 13,50,37,356 रुपये (करीब 13.50 करोड़ रुपये)

NPS Vatsalya Calculator : मंथली 3000 रुपये का निवेश आपके बच्चे को दिलाएगा 13 लाख रुपये पेंशन, पैरेंट्स में बढ़ा क्रेज

एकमुश्‍त निवेश पर रिटर्न कैलकुलेशन 

इस फंड को 29 साल पूरे होने जा रहे हैं. इस दौरान यानी लॉन्‍च के बाद से एकमुश्‍त निवेश पर एनुअलाइज्‍ड रिटर्न 23.13 फीसदी रहा है. इस लिहाज से स्‍कीम शुरू होने पर अगर किसी ने इसमें 50,000 रुपये जमा किए होंगे, उनका पैसा बढ़कर अब 2 करोड़ रुपये से ज्‍यादा हो गया. 

1 साल का रिटर्न: 51.21%
3 साल का रिटर्न : 26.75%
5 साल का रिटर्न : 31.43%
7 साल का रिटर्न : 21.66%
10 साल का रिटर्न : 19.46%
15 साल का रिटर्न : 17.05%
20 साल का रिटर्न : 21.15%

High Return in SCSS : बैंक की बजाय यहां जमा करें रिटायरमेंट फंड, 5 साल में मिल जाएगा 12 लाख ब्याज, जमा पूंजी भी रहेगी सेफ

कुल एयूएम (AUM) और एक्‍सपेंस रेश्‍यो

निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 31 अगस्‍त 2024 तक 33707 करोड़ रुपये था. जबकि इसी तारीख तक एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.59 फीसदी है. स्‍कीम के लिए बेंचमार्क NIFTY Midcap 150 TRI है. इस योजना में एकमुश्‍त निवेश के लिए कम से कम 100 रुपये की राशि जरूरी है. वहीं मिनिमम 100 रुपये से SIP भी कर सकते हैं. 

SBI PSU Fund : एसबीआई की स्‍कीम ने 10 साल में 4 गुना किया निवेश, SIP करने पर 214% एबसॉल्‍यूट मुनाफा, रिटर्न चार्ट पर बनी टॉपर

स्‍कीम के पोर्टफोलियो में टॉप स्‍टॉक

निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड मुख्‍य तौर पर फाइनेंशियल, कंज्‍यूमर, इंडस्ट्रियल, हेल्‍थकेयर, टैक्‍नोलॉजी, मैटेरियल और एनर्जी व यूटिलिटीज सेक्‍टर में निवेश करती है. इस स्‍कीम के टॉप होल्डिंग में ये स्‍टॉक हैं..... 

Power Finance 
Cholamandalam Financial
Voltas
Persistent Systems
Federal Bank
Fortis Healthcare
Prestige Estates
Indus Towers
Supreme Industries
NTPC
REC

PM Internship Scheme : ​युवाओं को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये, पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए 12 अक्‍टूबर से शुरू होगा रजिस्‍ट्रेशन, कौन होगा पात्र

क्या होता है ग्रोथ फंड?

ग्रोथ फंड (Growth Fund) उन कंपनियों के स्टॉक्स पर फोकस करता है, जिनमें औसत से अधिक ग्रोथ होती है. जो कंपनियां अपनी इनकम को बढ़ाने, एक्विजीशन और रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर फोकस करती हैं. ज्‍यादातर ग्रोथ फंड अधिक क्षमता वाली कैपिटल एप्रिसिएशन ऑफर करते हैं, हालांकि इनमें रिस्‍क एवरेज से कुछ अधिक होता है. ग्रोथ फंड लंबी अवधि के निवेशकों के लिए परफेक्‍ट विकल्‍प हो सकते हैं. इनमें उन निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए जो बाजार का जोखिम लेने का तैयार हों और निवेश का लक्ष्‍य कम से कम 7 से 10 साल का हो.

(नोट: हमने यहां म्यूचुअल फंड स्कीम के पिछले प्रदर्शन की जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. कोई स्कीम पुराना प्रदर्शन दोहराए, इसकी गारंटी नहीं है. इसलिए फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर ही निवेश करें.)

Sip Nippon India Growth Fund Sip Calculator Mutual Fund