/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/28/Myr4k8lH0icCNCf6J7C5.jpg)
PM Jan Arogya : योजना के तहत सालाना 5 लाख रुपये की चिकित्सा सहायता फ्री होगी. वहीं, 5 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा. Photograph: (delhi govt/x )
Vay Vandana Scheme : दिल्ली सरकार ने सोमवार को ‘आयुष्मान वय वंदना’ योजना की शुरुआत की, जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी के 70 साल या उससे अधिक आयु के नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राजधानी में आज लाभार्थियों को पहला ‘वय वंदना कार्ड’ बांटा.
इस योजना (Ayushman Bharat) के तहत सालाना 5 लाख रुपये की चिकित्सा सहायता फ्री प्रदान की जाएगी. इसके अलावा, दिल्ली सरकार की योजना के तहत 5 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा जिससे कुल स्वास्थ्य बीमा का दायरा बढ़कर 10 लाख रुपये हो जाएगा.
#Live: Launch of Ayushman Vaya Vandana Yojana #AyushmanDelhi70Plushttps://t.co/IrxKGLO8IW
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) April 28, 2025
रजिस्टर्ड नागरिकों को मिलेगा खास हेल्थ कार्ड
‘वय वंदना योजना’ के तहत हर रजिस्टर्ड वरिष्ठ नागरिक को एक खास हेल्थ कार्ड प्रदान किया जाएगा. इस कार्ड में उनका पूरा स्वास्थ्य रिकॉर्ड, नियमित स्वास्थ्य जांच की जानकारी और आपातकालीन सेवा की डिटेल सुरक्षित रूप से स्टोर की जाएगी. इस योजना के तहत दिल्ली में 70 साल और उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए सभी स्वास्थ्य परीक्षण पूरी तरह से फ्री किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इससे पहले ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था कि बुजुर्गों की सेवा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. अब, केंद्र और दिल्ली सरकारें मिलकर 70 साल और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवरेज प्रदान कर रही हैं. अपने प्रियजनों के स्वास्थ्य को सुरक्षित करें. आज ही ‘आयुष्मान वय वंदना’ कार्ड प्राप्त करें.
दिल्ली में करीब 6 लाख 70 साल से अधिक उम्र के
दिल्ली में 70 साल और उससे अधिक उम्र के 65 हजार से अधिक बुजुर्गों के मतदाता पहचान पत्र बने हुए हैं. इसके अलावा जनप्रतिनिधि भी उनका रजिस्ट्रेशन कराएंगे. आधार कार्ड के माध्यम से उनका रजिस्ट्रेशन हो सकेगा. यह कार्ड जारी होने के बाद बुजुर्ग आयुष्मान भारत से पंजीकृत अस्पतालों में फ्री इलाज के लिए अधिकृत हो जाएंगे.
बीते 5 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई योजना लागू करने के लिए केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी (एनएचए) और दिल्ली सरकार के राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के बीच समझौता हुआ था. तब सरकार ने घोषणा की थी कि दिल्ली में 70 साल और उससे अधिक उम्र के करीब 6 लाख बुजुर्ग हैं, जिन्हें आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी होगा.