scorecardresearch

LIC म्‍यूचुअल फंड की 4 स्‍कीम ने 10 साल में 4 गुना की दौलत, सभी ने 15% से ज्‍यादा दिया रिटर्न, रेटिंग भी मजबूत

LIC Mutual Fund Leaders : एलआईसी एमएफ की 4 स्‍कीम ऐसी हैं, जिन्‍होंने लम्‍प सम करने वाले निवेशकों को 10 साल में 15 फीसदी या इससे ज्‍यादा एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है.

LIC Mutual Fund Leaders : एलआईसी एमएफ की 4 स्‍कीम ऐसी हैं, जिन्‍होंने लम्‍प सम करने वाले निवेशकों को 10 साल में 15 फीसदी या इससे ज्‍यादा एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LIC Mutual Fund, SIP, SIP Return, Top Rated Scheme, LIC MF Top Performer, SIP Calculator, Lump Sum Return, एसआईपी, एसआईपी कैलकुलेटर

SIP Return : एलआईसी म्यूचुअल फंड की 4 स्कीम ने लम्स सम और एसआईपी दोनों निवेशकों को 10 साल में 15 फीसदी या ज्यादा रिटर्न दिया. (Freepik)

LIC Mutual Fund : एलआईसी म्‍यूचुअल फंड की कई इक्विटी स्‍कीम लंबे समय से बेहतर रिजल्‍ट देती आ रही है. कह सकते हैं कि वे लंबी अवधि कंसिस्‍टेंट परफॉर्मर रही हैं. एलआईसी एमएफ की 4 स्‍कीम ऐसी हैं, जिन्‍होंने लम्‍प सम करने वाले निवेशकों को 10 साल में 15 फीसदी या इससे ज्‍यादा एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. वहीं इन 10 साल के दौरान एसआईपी इन्‍वेस्‍टमेंट पर भी 15 फीसदी या इससे ज्‍यादा की दर से रिटर्न मिल रहा है. जिन निवेशकों ने इनमें 10 साल पहले लम्‍प सम निवेश किया था, उनका पैसा कम से कम 4 गुना तो बढ़ा ही है. खास बात यह है कि इन 4 स्‍कीम में 3 की रेटिंग भी मजबूत है. 

Also Read : Largest Midcap Fund : 17 साल में 17 गुना दौलत बढ़ाने वाला फंड, HDFC MF की इस स्‍कीम को 5 स्‍टार मिली रेटिंग

LIC MF Infrastructure Fund

रेटिंग : 4 स्‍टार 

Advertisment

एलआईसी म्‍यूचुअल फंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चवर फंड ने 10 साल में लम्‍प सम पर 20.36 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. 10 साल में एसआईपी में 19.55 फीसदी सालाना रिटर्न रहा. 31 मार्च 2025 तक कुल एयूएम 874 करोड़ रुपये है, जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.58% है. 

10 साल में रिटर्न : 20.36% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद वैल्‍यू : 6,38,002 रुपये  (6.38 लाख)
कुल फायदा : 5,38,002 रुपये  (5.38 लाख)

10 साल में एसआईपी रिटर्न : 19.55% सालाना
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये 
मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये 
10 साल बाद एसआईपी की वैल्‍यू : 39,55,539 रुपये 

Also Read : Best ELSS : 1,000 रुपये SIP बनाए रखने वालों को इस फंड ने दिया 2 करोड़, 29 साल में 23% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड

LIC MF Large & Mid Cap Fund

रेटिंग : 3 स्‍टार 

एलआईसी म्‍यूचुअल फंड लार्ज एंड मिडकैप फंड ने 10 साल में लम्‍प सम पर 17.19 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. 10 साल में एसआईपी में 17 फीसदी सालाना रिटर्न रहा. 31 मार्च 2025 तक कुल एयूएम 2,859 करोड़ रुपये है, जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.61% है. 

10 साल में रिटर्न : 17.19% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद वैल्‍यू : 4,88,546 रुपये  (4.89 लाख)
कुल फायदा : 3,88,546 रुपये  (3.89 लाख)

10 साल में एसआईपी रिटर्न : 17.05% सालाना
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये 
मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये 
10 साल बाद एसआईपी की वैल्‍यू : 34,18,005 रुपये

Also Read : Senior Citizen FD : वरिष्‍ठ नागरिकों को कितने दिनों की एफडी पर मिलेगा सबसे ज्‍यादा ब्‍याज, पीएसयू से प्राइवेट बैंकों का फुल चार्ट

LIC MF ELSS Tax Saver

रेटिंग : 2 स्‍टार 

एलआईसी म्‍यूचुअल फंड ईएलएसएस टैक्‍स सेवर फंड ने 10 साल में लम्‍प सम पर 15.28 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. 10 साल में एसआईपी में 15 फीसदी सालाना रिटर्न रहा. 31 मार्च 2025 तक कुल एयूएम 1,088 करोड़ रुपये है, जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.97% है. 

10 साल में रिटर्न : 15.28% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद वैल्‍यू : 4,14,514 रुपये  (4.15 लाख)
कुल फायदा : 3,14,514 रुपये  (3.15 लाख)

10 साल में एसआईपी रिटर्न : 14.76% सालाना
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये 
मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये 
10 साल बाद एसआईपी की वैल्‍यू : 29,79,112 रुपये

Also Read : SBI म्यूचुअल फंड की 5 स्‍टार रेटिंग वाली स्‍कीम, 127 गुना बढ़ा चुकी है निवेशकों की दौलत, मिलता है डबल बेनेफिट

LIC MF Nifty Next 50 Index Fund 

रेटिंग : 3 स्‍टार

एलआईसी म्‍यूचुअल फंड निफ्टी नेक्‍स्‍ट फिफ्टी इंडेक्‍स फंड ने 10 साल में लम्‍प सम पर 15 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. 10 साल में एसआईपी में करीब 15 फीसदी सालाना रिटर्न रहा. 31 मार्च 2025 तक कुल एयूएम 91 करोड़ रुपये है, जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.32% है.

10 साल में रिटर्न : 15% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद वैल्‍यू : 4,04,556 रुपये  (4.05 लाख)
कुल फायदा : 3,04,556 रुपये  (3.05 लाख)

10 साल में एसआईपी रिटर्न : 15% सालाना
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये 
मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये 
10 साल बाद एसआईपी की वैल्‍यू : 30,08,915 रुपये

LIC Mutual Fund