/financial-express-hindi/media/media_files/JFVYTWgAGKKi6CsEkyev.jpg)
SIP Return : एलआईसी म्यूचुअल फंड की 4 स्कीम ने लम्स सम और एसआईपी दोनों निवेशकों को 10 साल में 15 फीसदी या ज्यादा रिटर्न दिया. (Freepik)
LIC Mutual Fund : एलआईसी म्यूचुअल फंड की कई इक्विटी स्कीम लंबे समय से बेहतर रिजल्ट देती आ रही है. कह सकते हैं कि वे लंबी अवधि कंसिस्टेंट परफॉर्मर रही हैं. एलआईसी एमएफ की 4 स्कीम ऐसी हैं, जिन्होंने लम्प सम करने वाले निवेशकों को 10 साल में 15 फीसदी या इससे ज्यादा एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. वहीं इन 10 साल के दौरान एसआईपी इन्वेस्टमेंट पर भी 15 फीसदी या इससे ज्यादा की दर से रिटर्न मिल रहा है. जिन निवेशकों ने इनमें 10 साल पहले लम्प सम निवेश किया था, उनका पैसा कम से कम 4 गुना तो बढ़ा ही है. खास बात यह है कि इन 4 स्कीम में 3 की रेटिंग भी मजबूत है.
LIC MF Infrastructure Fund
रेटिंग : 4 स्टार
एलआईसी म्यूचुअल फंड इंफ्रास्ट्रक्चवर फंड ने 10 साल में लम्प सम पर 20.36 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. 10 साल में एसआईपी में 19.55 फीसदी सालाना रिटर्न रहा. 31 मार्च 2025 तक कुल एयूएम 874 करोड़ रुपये है, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.58% है.
10 साल में रिटर्न : 20.36% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद वैल्यू : 6,38,002 रुपये (6.38 लाख)
कुल फायदा : 5,38,002 रुपये (5.38 लाख)
10 साल में एसआईपी रिटर्न : 19.55% सालाना
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये
मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये
10 साल बाद एसआईपी की वैल्यू : 39,55,539 रुपये
LIC MF Large & Mid Cap Fund
रेटिंग : 3 स्टार
एलआईसी म्यूचुअल फंड लार्ज एंड मिडकैप फंड ने 10 साल में लम्प सम पर 17.19 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. 10 साल में एसआईपी में 17 फीसदी सालाना रिटर्न रहा. 31 मार्च 2025 तक कुल एयूएम 2,859 करोड़ रुपये है, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.61% है.
10 साल में रिटर्न : 17.19% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद वैल्यू : 4,88,546 रुपये (4.89 लाख)
कुल फायदा : 3,88,546 रुपये (3.89 लाख)
10 साल में एसआईपी रिटर्न : 17.05% सालाना
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये
मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये
10 साल बाद एसआईपी की वैल्यू : 34,18,005 रुपये
LIC MF ELSS Tax Saver
रेटिंग : 2 स्टार
एलआईसी म्यूचुअल फंड ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने 10 साल में लम्प सम पर 15.28 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. 10 साल में एसआईपी में 15 फीसदी सालाना रिटर्न रहा. 31 मार्च 2025 तक कुल एयूएम 1,088 करोड़ रुपये है, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.97% है.
10 साल में रिटर्न : 15.28% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद वैल्यू : 4,14,514 रुपये (4.15 लाख)
कुल फायदा : 3,14,514 रुपये (3.15 लाख)
10 साल में एसआईपी रिटर्न : 14.76% सालाना
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये
मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये
10 साल बाद एसआईपी की वैल्यू : 29,79,112 रुपये
LIC MF Nifty Next 50 Index Fund
रेटिंग : 3 स्टार
एलआईसी म्यूचुअल फंड निफ्टी नेक्स्ट फिफ्टी इंडेक्स फंड ने 10 साल में लम्प सम पर 15 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. 10 साल में एसआईपी में करीब 15 फीसदी सालाना रिटर्न रहा. 31 मार्च 2025 तक कुल एयूएम 91 करोड़ रुपये है, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.32% है.
10 साल में रिटर्न : 15% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद वैल्यू : 4,04,556 रुपये (4.05 लाख)
कुल फायदा : 3,04,556 रुपये (3.05 लाख)
10 साल में एसआईपी रिटर्न : 15% सालाना
अपफ्रंट निवेश : 1,00,000 रुपये
मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये
10 साल बाद एसआईपी की वैल्यू : 30,08,915 रुपये