scorecardresearch

Ayushman Card: अबतक 4.60 लाख बने आयुष्मान वय वंदना कार्ड, 70 साल से ऊपर के हैं, तो घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

Ayushman Vay Vandana Card: PMJAY डैशबोर्ड के मुताबिक रविवार शाम 7 बजे तक आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए 5,12,598 आवेदन मिले हैं. जिनमें से 4,64,541 आवेदकों के नाम कार्ड जारी भी हो चुका है.

Ayushman Vay Vandana Card: PMJAY डैशबोर्ड के मुताबिक रविवार शाम 7 बजे तक आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए 5,12,598 आवेदन मिले हैं. जिनमें से 4,64,541 आवेदकों के नाम कार्ड जारी भी हो चुका है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Ayushman Card, 70 plus Ayushman Card, Ayushman Vay Vandana Card, आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान वय वंदना कार्ड

इस साल 29 अक्टूबर से 70 साल से ऊपर के नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई है. (Image: Screengrab/PMJAY web)

Ayushman Vay Vandana Card: देश में 70 साल की उम्र पूरी कर चुके नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पिछले महीने के अंत में शुरू हुआ था. अबतक 4.60 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को यह कार्ड जनरेट किया जा चुका है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat-PMJAY) की आधिकारिक वेबसाइट पर रविवार शाम 7 बजे तक की ये अपडेट है. 

आयुष्मान भारत योजना का हाल ही में विस्तार किया गया. इस साल 29 अक्टूबर से 70 साल से ऊपर के नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई है. PMJAY डैशबोर्ड के मुताबिक रविवार शाम 7 बजे तक आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए 5,12,598 रिक्वेस्ट आए. जिनमें से 4,64,541 आवेदन अप्रूव भी किए जा चुके हैं. डैशबोर्ड के अनुसार 47916 आवेदन लंबित हैं और 141 आवेदन रिजेक्ट भी कर दिए गए हैं.

Advertisment

आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए सबसे अधिक मध्य प्रदेश की ओर से रिक्वेस्ट मिले हैं. राज्य से 160400 आवेदकों ने आयुष्मान कार्ड के लिए रिक्वेस्ट किए हैं. जिनमें से 137886 आवेदन को मंजूरी भी मिल चुकी है. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर केरल, तीसरे पर उत्तर प्रदेश, चौथे पर गुजरात और पाचवें स्थान पर कर्नाटक है.

S.No.राज्यरिक्वेस्टेडअप्रूव्डरिजेक्टेडपेंडिंगडिलीवर्ड
1Madhya Pradesh16040013788647224670
2Kerala1493211332806160350
3Uttar Pradesh8497381190237810
4Gujarat22441208814915110
5Karnataka215122089606160
6Haryana207432025714850
7Tamil Nadu10527968008470
8Punjab9890961822700
9Bihar9689945962240
10Andhra Pradesh61194974211430
11Telangana458945350540
12Rajasthan3257315501020
13Himachal Pradesh280827181890
14Chandigarh14921486060
15Assam128112460350
16Manipur9539240290
17Uttarakhand946791151400
18Chhattisgarh5945646240
19Goa348341070
20Puducherry2562430130
21Jammu And Kashmir1671344290
22Tripura120119010
23Sikkim8282000
24Nagaland2420040
25Andaman And Nicobar Islands2119020
26Meghalaya1414000
27Lakshadweep1312010
28The Dadra And Nagar Haveli And Daman And Diu1211010
29Mizoram44000
30Arunachal Pradesh22000
Total512598464541141479160

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना दिल्ली, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में लागू नहीं है. इसके अलावा महाराष्ट्र और झारखंड जैसे चुनावी राज्यों में आचार संहिता लागू होने की वजह से आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने की प्रक्रिया फिलहाल थमी हुई है.

Also read : FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर ये बैंक दे रहे हैं 9.5% तक ब्याज, घर में रखे पैसों पर कमाई का अच्छा मौका

योजना के विस्तार से लगभग 6 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल से ऊपर के जिन बुजुर्गों के पास आयुष्मान वय वंदना कार्ड होगा उन्हें प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक फ्री हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज मिलेगा. योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को एक नया कार्ड जारी किया जा रहा है. कार्ड के लिए गरीब, मध्यम वर्ग, उच्च मध्यम वर्ग या अमीर, सभी वर्गों के 70 साल से ऊपर के लोग पात्र हैं. आयुष्मान भारत योजना के तहत 6 करोड़ बुजुर्गों के वय वंदना कार्ड बनाए जाने हैं, जिससे करीब 4.5 करोड़ परिवार लाभन्वित होंगे.

आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए आधार है जरूरी

आधार कार्ड के आधार पर जिन बुजुर्गों ने 70 साल की उम्र पूरी कर ली है वे आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए पात्र हैं. इस कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आधार एक्टिव मोबाइल नंबर से लिंक हैं. दरअसल वेरिफिकेशन के दौरान मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ रही है.

कहां करें अप्लाई

किसी भी वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाने में कोई परेशानी न आए इसके लिए प्रक्रिया को आसान बनाया गया है. 70 साल से ऊपर के लोग फ्री में 5 लाख का हेल्थ कवरेज पा सकते हैं. जिन सीनियर सिटिजन के पास पहले आयुष्मान कार्ड उपलब्ध है और हाल में 70 साल पार कर गए हैं वे भी आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

वरिष्ठ नागरिक घर बैठे स्मार्टफोन में ‘आयुष्मान ऐप’ डाउनलोड करके ये कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट ‘beneficiary.nha.gov.in’ से भी किया जा सकता है. इसके अलावा, अपने नजदीकी सरकारी, लिस्टेड प्राइवेट हेल्थ सेंटर या जन सेवा केंद्र (CSC) की मदद से भी ये कार्ड हासिल करने के अप्लाई कर सकते हैं.

Also read : Royal Enfield Bear 650 vs Interceptor 650 Vs Continental GT 650: बियर, इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी, तीनों में बेहतर कौन?

आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई

आयुष्मान वय वंदना कार्ड पाने के लिए 70 साल से ऊपर के नागरिकों को सबसे पहले आयुष्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना है.

यहां नजर आ रहे 'PMJAY for 70+' वाले सेक्शन क्लिक करें. या फिर आप सीधे इस वेबसाइट पर https://beneficiary.nha.gov.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं.

अब बतौर बेनिफिशियरी खुद के मोबाइल नंबर या जिस किसी के नाम आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाना है उसका मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर लॉन-इन करने का प्रयास करें.

याद रहे बेनिफिशियरी बनने वाले शख्स के मोबाइल नंबर को भी वेरिफाई किया जाएगा. इसके लिए मोबाइल पर ओटीपी आएगा. मोबाइल पर मिले ओटीपी को भरें और कैप्चा कोड भरकर लॉग-इन करें.

अब रजिस्ट्रेशन के लिए 70 साल के ऊपर के नागरिक का आधार नंबर मांगा जाएगा. आधार डिटेल और कैप्चा कोड भरें.

अगर सीनियर सिटिजन के पास पहले से आयुष्मान कार्ड उपलब्ध है तो सामने डिटेल नजर आएगी. एनरोलमेंट स्टेटस कॉलम में Not Enrolled होने पर उपयुक्त बुजुर्ग के पंक्ति में एक्शन लें. नहीं होने की स्थिति में Click here for Enrolment of 70 एक्टिव लिंक पर करें. एक्शन या नए सिरे से एनरोलमेंट के लिए क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा.

अब वेरिफिकेशन यानी e-KYC के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. सहमति देकर वेरिफाई करने के लिए आगे बढ़ें. आधार लिंक मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी और बेनिफिशियरी के मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें. फिर आपको यहां पर अपने दस्तावेज जैसे फोटो, पता और फैमिली डिटेल भरने के लिए कहा जाएगा.

अगर आप पहले से सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) या आयुष्मान सीएपीएफ या एक्स सर्विसमैन कॉन्ट्रीव्यूटरी हेल्थ स्कीम (ECHS) या राज्य द्वारा किसी अन्य कैशलेश रिंबर्समेंट बेस्ड हेल्थ ट्रीटमेंट स्कीम के लाभार्थी हैं तो सेलेक्ट करें. अगर उपरोक्त में से किसी स्कीम के लाभार्थी नहीं हैं तो None of the Above विकल्प को चुनकर Proceed बटन पर क्लिक करें. 

अब फोटो कैप्चर करें. मोबाइल नंबर और पता भरें. इसके बाद फैमिली डिटेल भरनी होगी. अगर आपकी फैमिली में कई लोग हैं तो सभी डिटेल भरें. ध्यान रखें 70 साल से ऊपर के और उससे कम उम्र के लोगों की डिटेल भरनी है.

अगर आप अकेले हैं तो I do not have any other family member के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करें. इसके बाद नीचे वाले बॉक्स पर क्लिक करके पुष्टि करें कि आपके द्वारा दी गई डिटेल सही है.
अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

एनरोलमेंट के लिए दिए गए एप्लिकेशन स्वीकार करने का इंतजार करना होगा और जैसे ही ये स्वीकार हो जाता है आप अपना आयुष्मान वय वंदना कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. 

किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर इस वीडियो की मदद ले सकते हैं.

Also read : Ayushman Card: घर बैठे कैसे बनाएं आयुष्मान वय वंदना कार्ड? 5 लाख तक फ्री हेल्थ कवरेज पाने का ये है आसान प्रासेस

आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए फोन से करें अप्लाई

स्मार्टफोन में आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके ओपन करें.

अब बेनिफिशियरी के रूप में कैप्चा और किसी का भी एक्टिव मोबाइल नंबर भरकर लॉगइन करें.

योजना के तहत आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए पात्र नागरिक की आधार डिटेल और कैप्चा कोड भरें.

अब एनरोलमेंट के लिए e-KYC पूरी करें. वेरिफिकेशन के दौरान बेनिफिशियरी के मोबाइल नंबर और पात्र बुजुर्ग के आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें.

 फिर फोटो कैप्चर करें. मोबाइल नंबर, पता और फैमिली डिटेल भरें.

एनरोलमेंट कराने के लिए भरे गए सभी डिटेल सही हैं, इसकी सहमति देकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

एनरोलमेंट के लिए दिए गए एप्लिकेशन स्वीकार करने का इंतजार करना होगा और जैसे ही ये स्वीकार हो जाता है आप अपना आयुष्मान वय वंदना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

आयुष्मान ऐप के जरिए आवेदन करने के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर नीचे शेयर किए वीडियो की मदद ले सकते हैं.

NHA के मुताबिक आवदेन के 15 मिनट बाद वरिष्ठ नागरिक का आयुष्मान वय वंदना कार्ड जनरेट हो जाएगा. जिसके बाद कार्ड उसे डाउनलोड किया जा सकता है.

Ayushman Bharat Health Insurance Prime Minister