/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/10/1ipuhWhEzxJqAKPvnZM3.jpg)
आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाना और भी आसान हो गया है, क्योंकि इसे सीधे आयुष्मान ऐप के जरिए मोबाइल से ही आवेदन किया जा सकता है.
How to apply for the Ayushman Vay Vandana Card and unlocking important healthcare coverage: अब 70 वर्ष और उससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिक आसानी से आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाकर 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं. यह कार्ड आयुष्मान भारत योजना का हिस्सा है, जो हेल्थकेयर सुविधाओं को हर परिवार तक पहुंचाने का काम करता है. खास बात यह है कि अब कार्ड बनाना और भी आसान हो गया है, क्योंकि इसे सीधे आयुष्मान ऐप के जरिए मोबाइल से ही आवेदन किया जा सकता है. इस कदम से बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा मिलेगी और इलाज की सुविधा सुलभ होगी.
क्या है आयुष्मान वय वंदना कार्ड?
वय वंदना कार्ड आयुष्मान भारत योजना - Ayushman Bharat - (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना - पीएम-जेएवाई) का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद नागरिकों को बेहतर और सस्ते स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 23 सितंबर 2018 को लॉन्च की गई थी. पीएम-जेएवाई आज विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना बन चुकी है, जो हर परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराती है. इस योजना के तहत करीब 55 करोड़, यानी देश की लगभग 40% कमजोर आबादी को स्वास्थ्य सुरक्षा मिलती है. लाभार्थियों का चयन 2011 की सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) के आधार पर किया जाता है.
Also read : Investment : 15 लाख रुपये निवेश करें तो मिलेगा 22 लाख, एफडी से बेहतर है ये सरकारी स्कीम
अब तक कितने बने आयुष्मान वय वंदना कार्ड
पिछले साल 29 अक्टूबर से आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) का विस्तार किया गया है. इस विस्तार के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों को, चाहे वे किसी भी आय वर्ग से संबंधित हों, आयुष्मान भारत योजना के तहत शामिल कर मुफ्त इलाज की सुविधा देने की शुरुआत की गई है.
25 मई दोपहर 1:30 बजे तक के आंकडो़ं के मुताबिक आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए वरिष्ठ नागरिकों (70 वर्ष से ऊपर) के कुल 65,97,096 आवेदन हासिल हुए हैं, जिनमें से 64,96,101 स्वीकृत हो चुके हैं, 4,792 अस्वीकृत और 96,203 आवेदन अभी भी लंबित हैं. अब तक 434 कार्ड वितरित किए जा चुके हैं. सबसे ज्यादा आवेदन मध्य प्रदेश से आए हैं, इसके बाद उत्तर प्रदेश, केरल, गुजरात और छत्तीसगढ़ का स्थान है. पहले से मौजूद लाभार्थियों के 23,38,956 आवेदन में से 22,38,035 स्वीकृत हुए हैं, जबकि नए लाभार्थियों के 42,58,140 में से 42,58,066 को मंजूरी मिल चुकी है.
25 मई 2025 तक आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए 70 साल से ऊपर वालों के लिए आवेदन इस प्रकार हैं.
कुल आवेदन: 65,97,096
स्वीकृत आवेदन: 64,96,101
अस्वीकृत आवेदन: 4,792
लंबित आवेदन: 96,203
कार्ड वितरित: 434
पहले से मौजूद लाभार्थियों के आवेदन
कुल आवेदन: 23,38,956
स्वीकृत: 22,38,035
अस्वीकृत: 4,792
लंबित: 96,129
वितरित कार्ड: 217
पीएमजेएवाई डैशबोर्ड के मुताबिक इनमें एग्जिस्टिंग बेनिफिशरी की ओर से सबसे ज्यादा आवेदन मध्य प्रदेश से आए हैं, इसके बाद छत्तीसगढ़, गुजरात, यूपी और ओडिशा का स्थान है.
कितने मिले नए आवेदन
कुल आवेदन: 42,58,140
स्वीकृत: 42,58,066
लंबित: 74
वितरित कार्ड: 217
इनमें न्यू बेनिफिशरी की ओर से सबसे ज्यादा आवेदन यूपी से आए हैं, इसके बाद मध्य प्रदेश, केरल, राजस्थान और गुजरात का स्थान है.
आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए कौन कर सकता है अप्लाई
आयुष्मान वय वंदना कार्ड 70 साल और उससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, और इसके लिए कोई भी व्यक्ति, चाहे वह अमीर हो या गरीब, अगर वह पीएम-जेएवाई योजना के तहत पात्र है, आवेदन कर सकता है. इस कार्ड से हर परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है, जो सरकारी अस्पतालों और मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों में दिया जाता है.
इन डिटेल की पड़ेगी जरूरत
आधार कार्ड (आयु प्रमाण के रूप में)
आधार लिंक मोबाइल नंबर
आयुष्मान वय वंदना कार्ड कैसे बनाएं
आयुष्मान वय वंदना कार्ड वरिष्ठ नागरिकों (70 साल और उससे ज्यादा उम्र वालों) के लिए एक विशेष स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है, जिसके तहत उन्हें 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है. यह कार्ड आप वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से आसानी से बना सकते हैं. नीचे दोनों तरीकों की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया दी गई है.
मोबाइल ऐप पर ऐसे करें अप्लाई
गूगल प्ले स्टोर से "Ayushman App" डाउनलोड करें.
ऐप खोलें और "बेनिफिशियरी (Beneficiary) के रूप में लॉगिन करने के लिए ऑपरेटर की बजाय इस विकल्प पर क्लिक करें.
मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें, फिर OTP से लॉगिन करें.
"70+ वर्ष के लिए नामांकन" विकल्प चुनें.
आधार विवरण दर्ज करें और ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें.
अन्य आवश्यक जानकारी भरें, फोटो अपलोड करें और सबमिट करें.
कुछ समय बाद, ऐप में ही आपका कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा.
कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे शेयर किए गए वीडियो को भी मदद ले सकते हैं.
Senior citizens aged 70 and above can now get their Ayushman Vay Vandana Card through the Ayushman App and access ₹5 lakh of free treatment.
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) May 25, 2025
Watch this video to learn how to create Ayushman Vay Vandana Card and unlock essential healthcare benefits.#HealthForAll… pic.twitter.com/ZH005Xx410
वेबसाइट के माध्यम से ऐसे कार्ड के लिए करें अप्लाई
आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें, फिर OTP डालकर लॉगिन करें.
होमपेज पर "वरिष्ठ नागरिक (70+)" के लिए नामांकन बैनर पर क्लिक करें.
आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें. यदि पहले से पंजीकृत नहीं हैं, तो "नया नामांकन" विकल्प चुनें.
ई-केवाईसी के लिए आधार OTP या फिंगरप्रिंट/आईरिस स्कैन का चयन करें.
सहमति दें, आवश्यक विवरण भरें और लाइव फोटो अपलोड करें.
सबमिट करने के बाद, 15-20 मिनट में आपका कार्ड डाउनलोड के लिए तैयार हो जाएगा.
इस तरह, आप आसानी से आयुष्मान वय वंदना कार्ड बना सकते हैं और अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.
अगर आपको आयुष्मान वय वंदना कार्ड या इससे जुड़ी किसी भी जानकारी या सहायता की ज़रूरत हो, तो आप टोल-फ्री नंबर 14555 या 1800-11-0770 पर संपर्क कर सकते हैं. ये हेल्पलाइन नंबर पूरे देश में 24x7 उपलब्ध हैं.