/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/13/gQs43GRsr5gDmfu4MHEw.jpg)
Bajaj Allianz Life Insurance ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए नतीजों का एलान कर दिया है. (Image : Company Handout)
Bajaj Allianz Life Insurance Q2FY25 Result: बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए कारोबारी नतीजों का एलान कर दिया है, बुधवार को घोषित इन नतीजों से कंपनी के मजबूत प्रदर्शन का पता चलता है. दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी के इंडिविजुअल रेटेड न्यू बिजनेस (IRNB) में 34% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि ग्रॉस रिटेन प्रीमियम (GWP) में 23% का इजाफा हुआ है. बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजों के महत्वपूर्ण आंकड़े आप यहां देख सकते हैं:
तिमाही नतीजों की बड़ी बातें
- इंडिविजुअल रेटेड न्यू बिजनेस (IRNB): 34% की वृद्धि के साथ 1,895 करोड़ रुपये रहा, जबकि Q2FY24 में यह 1,415 करोड़ रुपये था.
- ग्रॉस रिटेन प्रीमियम (GWP): 23% की वृद्धि के साथ 6,544 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान अवधि में यह 5,338 करोड़ रुपये था.
- एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM): 25% बढ़कर 1,23,178 करोड़ रुपये हो गए, जो Q2FY24 में 98,700 करोड़ रुपये रहे थे.
- नेट प्रॉफिट (PAT) : Q2FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 148 करोड़ रुपये रहा.
- न्यू बिजनेस वैल्यू (NBV): 3% बढ़कर 245 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 237 करोड़ रुपये रही थी.
- प्राइवेट मार्केट शेयर: 8.9% तक बढ़ा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान 8.3% था.
- इंडिविजुअल प्रीमियम: 32% की वृद्धि के साथ 2,080 करोड़ रुपये तक पहुंच गए, जो Q2FY24 में 1,578 करोड़ रुपये पर थे.
मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का लाभ
बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस का मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क इस ग्रोथ की बड़ी वजह है. इसके जरिये कंपनी देश भर में अपने इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स की पहुंच बढ़ाने का काम कर पा रही है. कंपनी ने टियर 2 और टियर 3 शहरों में अपनी उपस्थिति को मजबूत किया है. कंपनी के पास फिलहाल 562 ब्रांच और 1.59 लाख से अधिक एजेंट्स का नेटवर्क है. इनके अलावा उसके पास 35 बैंक पार्टनरशिप्स समेत 372 संस्थागत पार्टनर भी हैं. कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 26,000 से अधिक है. इन सभी के जरिये कंपनी ने अपनी पहुंच का विस्तार किया है. ब्रांच नेटवर्क के अलावा बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस का विस्तार डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये भी हो रहा है.
Also read : Children's Day: अपने बच्चों को दें आर्थिक समझदारी की सीख, इस बाल दिवस से करें शुरुआत
भविष्य की योजनाएं और रणनीति
बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस का ध्यान न केवल अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत करने पर है बल्कि अपने ग्राहकों के लिए बेहतर और अधिक किफायती इंश्योरेंस समाधान उपलब्ध कराने पर भी है. इसके लिए कंपनी ने डिजिटल सुविधाओं और अपनी शाखाओं की उपस्थिति का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचने का लक्ष्य रखा है. कंपनी का उद्देश्य भविष्य में भी अपने ग्राहकों के लिए उच्चतम स्तर की सेवाएं प्रदान करना है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us