scorecardresearch

SBI म्यूचुअल फंड के 7 स्टार्स का चमकदार प्रदर्शन, टॉप सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स ने 1 साल में दिया 59% तक रिटर्न

SBI म्यूचुअल फंड्स की सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स की कैटेगरी में आने वाली 7 स्कीम्स ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिए हैं.

SBI म्यूचुअल फंड्स की सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स की कैटेगरी में आने वाली 7 स्कीम्स ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिए हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
all time best mutual fund, nippom india growth fund, nippon india growth midcap fund, Mutual Fund, best mutual fund schemes, top rated mutual fund scheme, sip return, lump sum

SBI Mutual Fund के टॉप 7 सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स ने पिछले एक साल में निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है. (Image : Pixabay)

Seven Stars of SBI Mutual Fund : एसबीआई म्यूचुअल फंड के टॉप सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स ने पिछले एक साल में निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है. ये फंड्स किसी विशेष थीम या सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करते हैं. इनके रिटर्न पर उस थीम और सेक्टर के प्रदर्शन का सीधा असर पड़ता है. फंड से जुड़ी थीम या सेक्टर में तेजी आने का सीधा फायदा उनमें किए गए निवेश पर बढ़े हुए रिटर्न के रूप में मिलता है. SBI म्यूचुअल फंड के सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स ने भी कुछ ऐसा ही फायदा दिखाते हुए पिछले एक साल में 30% से 58.90% तक का रिटर्न दिया है. 

SBI के टॉप 7 सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स

थीमैटिक और सेक्टोरल फंड कैटेगरी में आने वाले SBI म्यूचुअल फंड के इन 7 स्टार्स ने पिछले एक साल में बेहद चमकदार प्रदर्शन करते हुए अपने निवेशकों को खुश कर दिया है:

1. SBI PSU Fund

- 1 साल का रिटर्न: 58.90%

- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 4,533.62 करोड़ रुपये

- बेंचमार्क इंडेक्स: BSE PSU Total Return Index  

2. SBI Healthcare Opportunities Fund

- 1 साल का रिटर्न: 49.47%

- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 3,400.24 करोड़ रुपये

- बेंचमार्क इंडेक्स: BSE Healthcare Total Return Index  

3. SBI Technology Opportunities Fund

- 1 साल का रिटर्न: 39.94%

- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 4,465.39 करोड़ रुपये

- बेंचमार्क इंडेक्स: BSE Teck Total Return Index  

Advertisment

Also read : Children's Day: अपने बच्चों को दें आर्थिक समझदारी की सीख, इस बाल दिवस से करें शुरुआत

4. SBI Infrastructure Fund

- 1 साल का रिटर्न: 37.88%

- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 4,887.09 करोड़ रुपये

- बेंचमार्क इंडेक्स: NIFTY Infrastructure Total Return Index  

5. SBI Banking & Financial Services Fund

- 1 साल का रिटर्न: 32.95%

- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 6,407.60 करोड़ रुपये

- बेंचमार्क इंडेक्स: NIFTY Financial Services Total Return Index  

Also read : EPFO की वेज सीलिंग लिमिट बढ़ाए जाने की चर्चा, क्या है इसका मतलब? उदाहरण की मदद से समझें आप पर क्या होगा असर?

6. SBI Consumption Opportunities Fund

- 1 साल का रिटर्न: 32.30%

- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 2,962.70 करोड़ रुपये

- बेंचमार्क इंडेक्स: NIFTY India Consumption Total Return Index 

7. SBI Magnum COMMA Fund

- 1 साल का रिटर्न: 30.00%

- एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 639.71 करोड़ रुपये

- बेंचमार्क इंडेक्स: NIFTY Commodities Total Return Index  

(Source : AMFI)

Also read : Top 5 Flexi Cap Funds: टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड्स ने 10 साल में SIP पर दिया 24% तक सालाना रिटर्न, क्या है इनकी टॉप 5 इक्विटी होल्डिंग?

थीमैटिक और सेक्टोरल फंड्स में निवेश का नफा नुकसान 

आमतौर पर सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स को फ्लेक्सी कैप या मल्टी कैप जैसे ज्यादा डायवर्सिफाइड फंड्स की तुलना में अधिक रिस्की माना जाता है. यही वजह है कि इन सभी फंड्स को रिस्क लेवल के हिसाब से रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक (Very High) जोखिम वाले निवेश की कैटेगरी में रखा गया है. लेकिन ज्यादा रिस्क के बावजूद कई बार इन फंड्स में काफी बेहतर रिटर्न देने की संंभावना भी रहती है. SBI म्यूचुअल फंड के सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स का पिछले 1 साल का प्रदर्शन इसी का सबूत है. लेकिन ये फंड उन्हीं लोगों के लिए सही हैं, जो स्कीम से जुड़े सेक्टर या थीम में लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं और बेहतर रिटर्न के लिए ज्यादा जोखिम उठाने की क्षमता रखते हैं. निवेश के बारे में कोई भी फैसला करने से पहले यह बात जरूर ध्यान में रखें कि म्यूचुअल फंड्स का पिछला प्रदर्शन भविष्य में भी दोहराए जाने की कोई गारंटी नहीं होती.

(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

Sbi SBI Mutual Fund Best SBI Mutual Fund Scheme