scorecardresearch

बजाज फाइनेंस के डिजिटल FD पर मिल रहा 8.85% तक ब्याज, बुकिंग प्रासेस, मैच्योरिटी समेत हर डिटेल

बजाज फाइनेंस ने डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट लॉन्च किया है. कंपनी डिजिटल एफडी पर 8.85 फीसदी तक ब्याज दे रही है. एफडी पर ये दरें 2 जनवरी से लागू है.

बजाज फाइनेंस ने डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट लॉन्च किया है. कंपनी डिजिटल एफडी पर 8.85 फीसदी तक ब्याज दे रही है. एफडी पर ये दरें 2 जनवरी से लागू है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bajaj Finance Digital FD

बजाज फिनवर्स ऐप और वेबसाइट के जरिए डिजिटल एफडी को बुक किया जा सकता है.

Bajaj Finance offers up to 8.85 per cent on Digital FD: अपनी सेविंग पर अधिक रिटर्न पाने के लिए स्कीम की तलाश कर रहे निवेशकों के पास अच्छा मौका है. बजाज फाइनेंस ने डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) लॉन्च किया है. बजाज फिनवर्स की कंपनी डिजिटल एफडी पर 8.85 फीसदी तक विशेष दर उपलब्ध करा रही है. डिजिटल एफडी पर दरें 2 जनवरी, 2024 से लागू है.

डिजिटल FD ऐसे कर सकते हैं बुक

निवेशक बजाज फिनसर्व ऐप और वेबसाइट के जरिए डिजिटल एफडी बुक कर सकते हैं. डिजिटल एफडी ग्राहकों को डिपॉजिट बुक करने के लिए डिजिटल और असिस्टेड डिजिटल मोड का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करके बचत के अनुभव को रूपांतरित करता है. बजाज फिनसर्व ऐप और वेबसाइट का सफर सरल, सुरक्षित और निर्बाध है जिसमें लगभग तुरंत एफडी बुकिंग की जा सकती है.

Advertisment

Also Read : गोल्ड के लिए साल 2023 रहा मजबूत, 2024 में भी मिलेगा हाई रिटर्न, 67500 रु तक जा सकता है भाव

42 महीने में मैच्योर होगी डिजिटल FD

जाज फाइनेंस सीनियर सिटिजन्स को बजाज फिनसर्व ऐप और वेब पर बुक की गई एफडी में 42 महीने की अवधि के लिए 8.85% प्रति वर्ष तक की ब्याज दर प्रदान कर रहा है. 

60 वर्ष से कम उम्र के जमाकर्ता प्रति वर्ष 8.60 प्रतिशत तक कमा सकते हैं. संशोधित दरें 42 महीने की अवधि के लिए 5 करोड़ रुपये तक की नई जमा और परिपक्व होने वाली जमाराशियों के रिनुअल पर लागू होंगी.

Also Read : Adani on SC verdict: सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गौतम अडानी ने बताया सत्य की जीत, कहा-भारत के विकास में जारी रहेगा योगदान

बजाज फाइनेंस के फिक्स्ड डिपॉजिट और निवेश प्रमुख सचिन सिक्का ने कहा, “हमारी बाधारहित प्रक्रियाएं, आकर्षक ब्याज दरें और ग्राहक अनुकूल नीतियां बजाज फाइनेंस एफडी के साथ उपभोक्ता के अनुभवों को और बेहतर बनाती हैं. 2 वर्षों में हमारी डिपॉजिट बुकिंग में 2 गुना वृद्धि भी बजाज ब्रांड पर ग्राहकों के भरोसे का प्रमाण है. हमारे एफडी अब जमाकर्ताओं को डिजिटल-फर्स्ट सोचने में सक्षम बनाते हैं. इसे एक सरल एंड-टू-एंड डिजिटल सफर के रूप में बनाया गया है, जिसमें विशेष रूप से बजाज फिनसर्व ऐप और वेब पर उच्च ब्याज दरें उपलब्ध हैं. यह एफडी खोलने के अनुभव को डिजिटल युग में लाता है.''

30 सितम्बर, 2023 तक यह कंपनी 54,821 करोड़ रुपये और 1.4 मिलियन से अधिक डिपॉजिट की समेकित डिपॉजिट बुकिंग के साथ देश की सबसे बड़ी जमा लेने वाली नॉन बैंक फाइनेंशियल कंपनी यानी एनबीएफसी (NBFC) बनकर उभरी है. बजाज फाइनेंस की फिक्स्ड डिपॉजिट प्रोग्राम को CRISIL की AAA/स्टेबल और ICRA की AAA (स्टेबल) के साथ उच्चतम स्थिरता रेटिंग हासिल है, जो निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक है.

Bajaj Finance