scorecardresearch

Bajaj Finance Q1 Result: बजाज फाइनेंस का नेट प्रॉफिट 22% बढ़कर 4,765 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी 22% का उछाल

Bajaj Finance Q1FY26 Result: बजाज फाइनेंस का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 22% बढ़कर 4,765 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 22% बढ़कर 10,227 करोड़ रुपये हो गई.

Bajaj Finance Q1FY26 Result: बजाज फाइनेंस का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 22% बढ़कर 4,765 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 22% बढ़कर 10,227 करोड़ रुपये हो गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bajaj Finance Q1FY26 Results

Bajaj Finance Q1FY26 Results : बजाज फाइनेंस के नेट प्रॉफिट और NII, दोनों में 22% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. (File Image : Bajaj Finance Handout)

Bajaj Finance Q1FY26 Result: बजाज फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के शानदार नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 22% की बढ़त के साथ 4,765 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी अवधि में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 22% बढ़कर 10,227 करोड़ रुपये हो गई. पहली तिमाही में कंपनी ने ग्रोथ के सभी प्रमुख पैमानों पर मजबूती दिखाई है, हालांकि एसेट क्वालिटी में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

लोन ग्रोथ की अहम भूमिका

कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में 13.49 मिलियन नए लोन बुक किए गए, जो बीते साल की तुलना में 23% ज्यादा हैं. इसके साथ ही कंपनी ने 4.69 मिलियन नए ग्राहकों को जोड़ा, जिससे उसका कुल ग्राहक आधार 10.6 करोड़ हो गया है. ग्राहकों की बढ़ती संख्या और लोन बुकिंग में तेजी, कंपनी के मुनाफे को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है.

Advertisment

Also read : SBI म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में इक्विटी का हिस्सा 25% भी नहीं, फिर भी 12% से ऊपर रहा 5 साल का एवरेज रिटर्न

AUM में जबरदस्त बढ़ोतरी

बजाज फाइनेंस के असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 25% की जोरदार बढ़ोतरी हुई है. यह अब बढ़कर 4.41 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल इसी समय 3.54 लाख करोड़ रुपये था. इस तिमाही में ही कंपनी के AUM में 24,789 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. कुल शुद्ध आय 21% बढ़कर 12,610 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जबकि प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8,487 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 22% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

Also read : Gold Rate Today : सोने में 1400 रुपये की भारी गिरावट, चांदी 3000 रुपये लुढ़की, एक्सपर्ट्स ने बताई ये वजह

प्रोविजनिंग और NPA में बढ़ोतरी

हालांकि अच्छी कमाई के अलावा पहली तिमाही में कंपनी को अपने लोन लॉसेस और प्रोविजनिंग में भी बढ़ोतरी करनी पड़ी. यह 26% बढ़कर 2,120 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले साल की इसी तिमाही में यह 1,685 करोड़ रुपये था. एसेट क्वालिटी में भी हल्की गिरावट देखी गई है. ग्रॉस एनपीए 1.03% हो गया, जो पिछले साल 0.86% था, जबकि नेट एनपीए 0.50% पर पहुंच गया, जो पहले 0.38% था. हालांकि कंपनी ने स्टेज 3 एसेट्स पर 52% का प्रोविजन कवरेज बनाए रखा है.

Also read : 1 लाख लगाने पर 4.21 करोड़ देने वाली 5 स्टार स्कीम, 1000 की SIP करने वालों को मिले 2.33 करोड़ रुपये

बजाज फाइनेंस का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (CRAR) 21.96% है, जिसमें 21.19% टियर-I कैपिटल शामिल है. हालांकि अच्छे नतीजों के बावजूद गुरुवार को कंपनी के शेयर NSE पर 1.22% गिरकर 956.5 रुपये पर बंद हुए.

Bajaj Finance