/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/24/nippon-india-growth-fund-ai-chatgpt-2025-07-24-18-01-53.jpg)
Multibagger Mutual Fund : 5 स्टार रेटिंग वाले इस फंड ने एकमुश्त निवेश और SIP, दोनों पर शानदार रिटर्न दिए हैं. Photograph: (AI Generated Image)
Mutual Fund Scheme with Multibagger Return : 5 स्टार रेटिंग वाला एक ऐसा फंड, जिसमें लॉन्च के समय लगाए गए 1 लाख रुपये की मौजूदा फंड वैल्यू 4.20 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है. इतना ही नहीं, अगर किसी ने शुरुआत से इस स्कीम में सिर्फ 1000 रुपये की मंथली एसआईपी की होगी, तो उसके निवेश की मौजूदा वैल्यू ने 2.30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया होगा. छोटी-छोटी रकम को बड़े खजाने में बदलने का ऐसा कमाल करने वाले म्यूचुअल फंड को मल्टीबैगर न कहें, तो क्या कहें. हम बात कर रहे हैं निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon India Mutual Fund) की स्कीम निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड की. ये एक ऐसी स्कीम है, जिसने पिछले करीब 3 दशकों से निवेशकों के भरोसे को लगातार कायम रखते हुए उनके पैसों को बड़ी दौलत में तब्दील करने का काम किया है.
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड का पिछला रिटर्न
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड ने लॉन्च से अब तक लंपसम और SIP दोनों तरीकों से निवेश करने वालों को शानदार रिटर्न दिए हैं, जिसका डिटेल आप यहां देख सकते हैं:
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड - रेगुलर प्लान
(Nippon India Growth Mid Cap Fund - Regular Plan)
वैल्यू रिसर्च की रेटिंग : 5 स्टार
स्कीम लॉन्च होने की तारीख : 8 अक्टूबर 1995
लॉन्च के समय लंपसम इनवेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
1 लाख के निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू : 4,20,63,087 रुपये (4.21 करोड़ रुपये)
लॉन्च से अब तक एकमुश्त निवेश पर सालाना रिटर्न (CAGR) : 22.47%
SIP के जरिये निवेश पर रिटर्न (रेगुलर प्लान)
लॉन्च से अब तक मंथली SIP : 1000 रुपये
निवेश की अवधि : 29 साल
29 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 3,48,000 रुपये (3.48 लाख रुपये)
SIP निवेश की 29 साल बाद फंड वैल्यू : 2,34,33,541 रुपये (2.33 करोड़ रुपये)
SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 22.97%
स्कीम के रिटर्न के इन आंकड़ों से साफ है कि इसने लंबी अवधि के लिए निवेश करने वालों की छोटी से छोटी रकम को भी किस तरह बड़े कॉर्पस में तब्दील कर दिया है.
स्कीम से जुड़ी जरूरी जानकारी
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिडकैप फंड (Nippon India Growth Mid Cap Fund) की शुरूआत 8 अक्टूबर 1995 को हुई थी. AMFI के पोर्टल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक 23 जुलाई 2025 तक इस फंड का कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 39,262 करोड़ रुपये था. जबकि इसका एक्सपेंस रेशियो रेगुलर प्लान के लिए 1.55% और डायरेक्ट प्लान के लिए 0.71% है. इस फंड के मैनेजर रुपेश पटेल (Rupesh Patel) हैं.
स्कीम का एग्जिट लोड (Exit Load) : अलॉटमेंट के 1 महीने के भीतर यूनिट बेचने पर 1%, 1 महीने के बाद बेचने पर कुछ नहीं (Nil).
फंड की टॉप 10 होल्डिंग्स
- बीएसई (BSE Ltd) : 3.62%
- चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स (Cholamandalam Financial Holdings) : 2.96%
- फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) : 2.75%
- परसिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) : 2.54%
- एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) : 2.41%
- फेडरल बैंक (The Federal Bank Ltd) : 2.18%
- मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज (Max Financial Services) : 2.15%
- पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) : 2.35%
- मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) : 2.06%
- वोल्टास (Voltas) : 1.88%
(Source : AMFI, Fund Fact Sheet, Value Research)
स्कीम की निवेश रणनीति
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिडकैप फंड (Nippon India Growth Mid Cap Fund) ऐसी मिड-कैप कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करता है, जो अभी आकर्षक वैल्युएशन पर मिल रहे हैं और जिनमें आगे चलकर अपनी अर्निंग्स को लगातार बढ़ाने की क्षमता हो. इस फंड के मैनेजर ऐसी मिड कैप कंपनियों की पहचान करने पर फोकस करते हैं, जो आगे चलकर मार्केट लीडर बनने की संभावना रखती हैं. वे निवेश के लिए ग्रोथ ऐट रीजनेबल प्राइस (GARP) की रणनीति पर अमल करते हैं, जो लंबी अवधि के दौरान बेहतर रिटर्न हासिल करने में काम आती है.
किनके लिए सही है ये स्कीम
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिडकैप फंड उन निवेशकों के लिए सही विकल्प हो सकता है, जो लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ के लिए निवेश करने में दिलचस्पी रखते हैं और इसके लिए मिडकैप फंड्स (Midcap Mutual Funds) में निवेश करना चाहते हैं. ज्यादातर निवेश इक्विटी में करने और खासतौर पर मिडकैप में निवेश पर फोकस करने की वजह से इस म्यूचुअल फंड को रिस्कोमीटर पर बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है. इसलिए इनमें निवेश का फैसला करने से पहले अपनी रिस्क बर्दाश्त करने की क्षमता को ध्यान में रखना चाहिए. ऐसे फंड्स में हमेशा लंबी अवधि यानी 5 साल या उससे ज्यादा समय के लिए निवेश करना बेहतर रहता है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड का पिछला रिटर्न भविष्य में जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें.)