scorecardresearch

Gold Rate Today : सोने में 1400 रुपये की भारी गिरावट, चांदी 3000 रुपये लुढ़की, एक्सपर्ट्स ने बताई ये वजह

Gold Price Today : सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 1400 रुपये गिरकर 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 3,000 रुपये टूटकर 1,15,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई.

Gold Price Today : सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 1400 रुपये गिरकर 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 3,000 रुपये टूटकर 1,15,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Gold Price Today : gold rate today, silver rate today, gold price fall, silver price correction, MCX gold futures, Comex gold price, gold investment, silver investment, सोने का भाव, चांदी का भाव, सोना आज कितना है, सोने की कीमत, चांदी की कीमत, गोल्ड रेट, सिल्वर रेट, गोल्ड इन्वेस्टमेंट, सोने-चांदी में निवेश

Gold Silver Price Today : सर्राफा बाजार में सोने और चांदी में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. (AI Generated Image)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सोना 1400 रुपये गिरकर 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 3,000 रुपये टूटकर 1,15,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. यह गिरावट बुधवार के रिकॉर्ड हाई के बाद आई है, जब चांदी 1,18,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी. विशेषज्ञों का कहना है कि यह गिरावट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार समझौतों की उम्मीदों और मुनाफावसूली के चलते आई है.

मुनाफावसूली और ग्लोबल इंडिकेटर्स का असर

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 प्रतिशत प्योरिटी वाले सोने की कीमत बुधवार को 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो गुरुवार को गिरकर 99,620 रुपये पर आ गई. इसी तरह, 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 1,200 रुपये टूटकर 99,250 रुपये पर आ गई. विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट मुख्य रूप से मुनाफावसूली और ग्लोबल इंडिकेटर्स की वजह से हुई है.

Advertisment

Also read : SGB New Series: क्या सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई सीरीज होगी जारी? सरकार ने संसद में दी ये बड़ी जानकारी

JM फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट - कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च, प्रणव मेर ने बताया, “सोने की कीमतों में गिरावट मुनाफावसूली के चलते देखने को मिली है. अमेरिका ने जापान और फिलीपींस के साथ व्यापार समझौते किए हैं, जिससे उम्मीद जगी है कि अब यूरोप और चीन के साथ भी डील हो सकती है. ऐसे में रिस्क प्रीमियम घटा है और निवेशक सेफ हेवन यानी सोने से दूरी बना रहे हैं.”

Also read : 1 लाख लगाने पर 4.21 करोड़ देने वाली 5 स्टार स्कीम, 1000 की SIP करने वालों को मिले 2.33 करोड़ रुपये

चांदी में भी गिरावट का ट्रेंड

बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद गुरुवार को चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट देखी गई. 3,000 रुपये की गिरावट के साथ यह 1,15,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी की कीमत 0.53 प्रतिशत टूटकर 39.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट, सौमिल गांधी ने कहा, “सोने की कीमतें पिछले पांच हफ्तों के उच्चतम स्तर से पीछे हट गई हैं. अमेरिका और उसके प्रमुख व्यापारिक भागीदारों के बीच संभावित व्यापार समझौतों से बाजार में सकारात्मक माहौल बना है, जिससे सेफ हेवन की मांग में गिरावट आई है.”

Also read : High Return : 5 साल में पैसों को डबल, ट्रिपल करने वाले हाइब्रिड फंड, इन 7 स्कीम ने इक्विटी को दी कड़ी टक्कर

अमेरिका की फेड पॉलिसी पर नजर

आने वाले समय में अमेरिका की बेरोजगारी संबंधी रिपोर्ट और ग्लोबल PMI डेटा पर बाजार की नजर बनी रहेगी, क्योंकि ये आंकड़े अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के फैसले में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स में AVP - कमोडिटी एंड करेंसी, मनीष शर्मा ने कहा, “गुरुवार को अमेरिकी जॉबलेस क्लेम्स और PMI डेटा पर नजर रहेगी, जिससे यह समझने में मदद मिलेगी कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिति कैसी है. साथ ही यूरोपीय सेंट्रल बैंक की ब्याज दर पर होने वाला फैसला भी विदेशी मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव ला सकता है.”

Also read : SBI म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में इक्विटी का हिस्सा 25% भी नहीं, फिर भी 12% से ऊपर रहा 5 साल का एवरेज रिटर्न

कमोडिटी मार्केट में अस्थिरता जारी रहने के संकेत

LKP सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट - कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च एनालिस्ट, जतिन त्रिवेदी ने बताया, “पिछले एक महीने से सोना अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वार की अनिश्चितता के चलते मजबूत बना हुआ था. लेकिन अब अमेरिका और जापान के बीच हुई डील और यूरोप के साथ संभावित समझौतों से निवेशकों को राहत की उम्मीद है. इससे सोने की मांग पर असर पड़ा है. कॉमेक्स पर सोने की कीमत करीब 60 डॉलर गिर चुकी है और MCX पर यह लगभग 1,500 रुपये टूटकर 98,600 रुपये तक पहुंच गया है. आने वाले दिनों में सोना 97,500 से 99,500 रुपये के दायरे में रह सकता है.”

Also read : HDFC MF की 1 लाख को 1.94 करोड़ बनाने वाली स्कीम, 2000 रुपये की SIP से बनाया 2.93 करोड़ का फंड

निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

इस गिरावट को देखते हुए निवेशकों को सतर्क रहना होगा. जैसे-जैसे अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं, वैसे-वैसे सोने और चांदी की कीमतों में अस्थिरता बनी रह सकती है. हालांकि, डॉलर की कमजोरी से आने वाले समय में कीमतों को थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन निकट भविष्य में निवेश का फैसला सोच-समझकर करना जरूरी है.

Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today