scorecardresearch

Bajaj Finance Q2 Results: बजाज फाइनेंस का कन्सॉलिटेडेट नेट प्रॉफिट 13% बढ़कर 4000 करोड़ हुआ, नेट इंटरेस्ट इनकम में 23% का इजाफा

Bajaj Finance Q2FY25 Results: बजाज फाइनेंस ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए, जिसमें कंपनी ने अपने कन्सॉलिटेडेट नेट प्रॉफिट में 13% की बढ़त दर्ज की है.

Bajaj Finance Q2FY25 Results: बजाज फाइनेंस ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए, जिसमें कंपनी ने अपने कन्सॉलिटेडेट नेट प्रॉफिट में 13% की बढ़त दर्ज की है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
mutual fund investment, top mutual funds, top asset management companies, top amc, mutual funds top holdings, म्‍यूचुअल फंड, hdfc bank, ril, icici bank, hdfc amc, nippon india amc, sbi amc, uti amc

Bajaj Finance Q2 Results: बजाज फाइनेंस ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. (Image : Pixabay)

Bajaj Finance Q2 Results: बजाज फाइनेंस ने अपनी दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजे घोषित किए, जिसमें कंपनी ने अपने कन्सॉलिटेडेट नेट प्रॉफिट में 13 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 4000 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 3551 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 23 फीसदी और ऑपरेशनल रेवेन्यू में 28 फीसदी का इजाफा भी हुआ है. इन नतीजों के खास आंकड़ों को आप नीचे देख सकते हैं.

बजाज फाइनेंस Q2 रिजल्ट के प्रमुख आंकड़े:

- नेट प्रॉफिट: 13% की वृद्धि के साथ 4000 करोड़ रुपये.

- ऑपरेशनल रेवेन्यू: इस तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू 28% बढ़कर 17,090 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले साल की इसी अवधि में 13,382 करोड़ रुपये थी.

Advertisment

- नेट इंटरेस्ट इनकम (NII): कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम में 23% का इजाफा हुआ है, जो Q2FY25 में 8,838 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जबकि Q2FY24 में यह 7,196 करोड़ रुपये थी.

 Also read : Small Cap Mutual Funds: स्मॉल कैप के सात सितारे, 1 साल में 67% तो 5 साल में 48% तक दिया रिटर्न, लेकिन रिस्क कितना है?

नए लोन की बुकिंग में बढ़ोतरी

- Q2FY25 में बजाज फाइनेंस ने कुल 9.69 मिलियन नए लोन बुक किए, जो पिछले साल की इसी अवधि में 8.53 मिलियन थे. यानी, नए लोन बुकिंग में 14% की वृद्धि हुई है.

ऑपरेटिंग एक्सपेंसेस का अनुपात

- Q2FY25 के दौरान ऑपरेटिंग एक्सपेंसेस का नेट टोटल इनकम पर अनुपात 33.2% रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 34% था.

Also read : SBI Contra Fund ने 1 लाख को बनाया 1 करोड़, 3 साल में डबल और 5 साल में करीब 4 गुना हुए पैसे, क्या है इस स्कीम में खास?

कस्टमर फ्रैंचाइज में इजाफा

- कंपनी की ग्राहक संख्या में भी 20% की बढ़त देखी गई है. इस तिमाही के अंत तक कंपनी के पास 92.09 मिलियन ग्राहक थे, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह संख्या 76.56 मिलियन थी. बजाज फाइनेंस की इस तिमाही के नतीजे अच्छे हैं, लेकिन कुछ अनुमानों से कम रहे. कुल मिलाकर, कंपनी ने न सिर्फ मुनाफे और रेवेन्यू में वृद्धि की है, बल्कि नए ग्राहकों और लोन बुकिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. 

Also read : Trigger SIP का क्या है मतलब, कैसे काम करती है ये रणनीति, किनके लिए बेहतर है निवेश का ये तरीका

Bajaj Finance Financial