scorecardresearch

बैंकिंग एंड पीएसयू फंड: 1 साल में 8% रिटर्न देने वाली 5 स्‍कीम, क्‍या एफडी से बेहतर है विकल्‍प?

What is Banking & PSU Fund: बैंकिंग एंड पीएसयू फंड एक फिक्स्ड इनकम फंड होते हैं, जो डेट और मनी मार्केट में निवेश करते हैं. इन्हें बैंक, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग और PFI द्वारा जारी किया जाता है.

What is Banking & PSU Fund: बैंकिंग एंड पीएसयू फंड एक फिक्स्ड इनकम फंड होते हैं, जो डेट और मनी मार्केट में निवेश करते हैं. इन्हें बैंक, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग और PFI द्वारा जारी किया जाता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
ICICI Prudential Retirement Fund, best retirement fund, 5 years SIP returns, 31 percent annual SIP return, high return retirement scheme, ICICI Pru Pure Equity Plan,

Banking & PSU Fund Return: बैंकिंग एंड पीएसयू फंड का रिटर्न चार्ट देखें तो कई स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने 1 साल में 8 फीसदी रिटर्न दिया है.

Banking & PSU Fund Return: अगर आप अपने फंड को 1 साल के लिए किसी ऐसी स्‍कीम में निवेश करना चाहते हैं, जहां पैसा सुरक्षित रहे और उस पर हाई रिटर्न भी मिले तो एफडी (Fixed Deposit) के अलावा बैंकिंग एंड पीएसयू डेट फंड पर विचार कर सकते हैं. बैंकिंग एंड पीएसयू फंड का रिटर्न चार्ट देखें तो ऐसी कई स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने 1 साल में 8 फीसदी या ज्‍यादा रिटर्न दिया है. आमतौर पर प्रमुख बैंकों की एफडी में 1 साल पर 8 फीसदी रिटर्न नहीं मिलता है. एक तरह से देखें तो यह एफडी की तुलना में महंगाई को मात देने के लिए बेहतर विकल्‍प है. वहीं इन स्‍कीम में 5 साल और 10 साल का रिटर्न भी पारंपरिंग स्‍मॉल सेविंग्‍स फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की तुलना में ज्‍यादा रिटर्न मिल रहा है. 

PPF Return: 1 करोड़ के कॉर्पस के लिए पीपीएफ में हर साल जमा करें इतने पैसे, ये है पूरा कैलकुलेशन

क्‍या होते हैं बैंकिंग एंड पीएसयू फंड

Advertisment

बैंकिंग एंड पीएसयू फंड (Banking & PSU Fund) एक फिक्स्ड इनकम फंड होते हैं, जो डेट और मनी मार्केट में निवेश करते हैं. इन्हें बैंक, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) और पब्लिक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (PFI) द्वारा जारी किया जाता है. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के नियमों के मुताबिक बैंकिंग और पीएसयू फंड्स को अपने कुल एसेट्स का कम से कम 80 फीसदी हिस्सा इसी तरह के संस्थाओं में निवेश करना होता है. डेट और मनीमार्केट के तहत जो बैंक और पीएसयू फंड्स जारी किए जाते हैं, उनकी क्रेडिट क्वालिटी दूसरे निजी इंस्ट्रूमेंट से कहीं ज्यादा होती है. ऐसी लिस्टेड कंपनियां आमतौर पर लार्ज-कैप होती हैं और उन्हें देश की टॉप क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों से AAA- रेटिंग प्राप्त होती है.

Top-Up SIP: 5000 रुपये की एसआईपी में हर साल करें 10% टॉप अप, नॉर्मल से कितना अधिक होगा फायदा

1 साल में टॉप रिटर्न वाली स्‍कीम

DSP बैंकिंग & पीएसयू डेट फंड: 8.06%
इडेलवाइस बैंकिंग & पीएसयू डेट फंड: 8.05%
ICICI प्रू बैंकिंग & पीएसयू डेट फंड: 8.05%
Kotak बैंकिंग & पीएसयू डेट फंड: 8.0%
निप्पॉन इंडिया बैंकिंग & पीएसयू डेट फंड: 8.0%
HDFC बैंकिंग & पीएसयू डेट फंड: 7.9%

10 साल में टॉप रिटर्न वाले फंड

ABSL बैंकिंग & पीएसयू डेट फंड: 8.34%
ICICI प्रू बैंकिंग & पीएसयू डेट फंड: 8.18%
इडेलवाइस बैंकिंग & पीएसयू डेट फंड: 8.18%
कोटक बैंकिंग & पीएसयू डेट फंड: 8.00%
DSP बैंकिंग & पीएसयू डेट फंड: 7.90%
SBI बैंकिंग & पीएसयू डेट फंड: 7.80%

बैंकिंग और पीएसयू फंड्स किनके लिए बेहतर

ऐसे कन्जर्वेटिव निवेशक जो सुरक्षित विकल्‍पों में पैसा लगाना चाहते हैं, लेकिन स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम की तुलना में कुछ बेहतर ब्याज चाहते हैं, उनके लिए ये फंड सही विकल्प हैं. ये योजनाएं आम तौर पर एक अच्छी क्रेडिट क्वालिटी होने के चलते मैच्‍योरिटी पर आकर्षक रिटर्न देती हैं. इन फंडों में अन्य डेट फंडों की तुलना में कम जोखिम होता है, इसलिए ये निवेश के लिए सेफ होते हैं. ये शॉर्ट टर्म डेट फंड हैं जो 1-3 साल के लिए निवेश के लिए आदर्श विकल्प हैं. 

अभी सही है मौका 

बैंकिंग और पीएसयू फंड ब्याज दरों के नीचे आने के दौर में बेहतर प्रदर्शन करते हैं. आगे रेट कट की संभावनाएं है, ऐसे में निवेशक इस विकल्‍प पर ध्‍यान दे सकते हैं. वैसे ब्याज दरें बढ़ने पर भी इसमें रिस्‍क लिमिटेड होते हैं. बैंक को हाई क्रेडिट रेटिंग मिली होती है क्योंकि वे रेगुलेटेड एंटीटीज हैं और अच्छी तरह से कैपिटलाइज होते हैं. बैंकिंग एंड पीएसयू फंड एक तरह के डेट फंड हैं, इसलिए इसी कैटेगरी पर टैक्स नियमों के अनुसार ही इन पर टैक्स लगता है. इन फंडों से मिलने वाले कैपिटल गेंस  पर इस आधार पर टैक्स लगाया जाता है कि निवेशक कितने समय तक फंड यूनिट होल्‍ड रखता है.

(source: value research, clear tax)

Fixed Deposit Banking & PSU Fund