/financial-express-hindi/media/media_files/3pVFdhEu2u8yTyIxJ6lG.jpg)
PPF Interest Rate: पीपीएफ 15 साल की मैच्योरिटी वाली स्कीम है, जिस पर 7.1 फीसदी सालाना के हिसाब से गारंटेड रिटर्न मिल रहा है.
PPF Crorepati Calculator: पोस्ट ऑफिस की पॉपुलर स्मॉल सेविंग्स स्कीम में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भी शामिल है. यह एक ऐसी स्कीम है, जो लंबी अवधि के निवेश को बढ़ावा देती है, वहीं मैच्योरिटी पर एक बड़ा फंड तैयार करने में मदद करती है. हालांकि बहुत से निवेशक इसमें मिलने वाले ब्याज दर में लंबे समय से बढ़ोतरी न होने से इसे नजरअंदाज कर सकते हैं, लेकिन यह समझदारी नहीं है. पीपीएफ 15 साल की मैच्योरिटी वाली स्कीम है, जिस पर 7.1 फीसदी सालाना के हिसाब से गारंटेड रिटर्न मिल रहा है. यानी यहां आपका पैसा 100 फीसदी सुरक्षित है, वहीं इसके जरिए निवेशक करोड़पति (Crorepati Scheme) भी बन सकते हैं.
Top-Up SIP: 5000 रुपये की एसआईपी में हर साल करें 10% टॉप अप, नॉर्मल से कितना अधिक होगा फायदा
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) में एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किया जा सकता है. वहीं कम से कम 500 रुपये निवेश करना जरूरी है. इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें साल भर में एक मुश्त निवेश के अलावा सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP की तरह ही मंथली बेसिस पर भी निवेश कर सकते हैं. सवाल यह है कि अगर इस स्कीम में 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार करने का लक्ष्य है तो आपको कब तक और कितना जमा करना होगा. कैलकुलेशन (PPF Calculator) से इसका जवाब पा सकते हैं.
Case 1: 15 साल की मेच्योरिटी पर कितनी रकम
अधिकतम सालाना जमा: 1,50,000 रुपये
( मंथली जमा: 12,500 रुपये)
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 40,68,209 रुपये
कुल निवेश: 22,50,000
ब्याज का फायदा: 18,18,209 रुपये
Case 2: 1 करोड़ के फंड के लिए कितना निवेश
अधिकतम सालाना जमा: 1,50,000 रुपये
( मंथली जमा: 12,500 रुपये)
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
25 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 1.03 करोड़ रुपये
कुल निवेश: 37,50,000
ब्याज का फायदा: 65,58,015 रुपये
(Note: 7.1 फीसदी ब्याज दरों के अनुसार 1 करोड़ का फंड बनाने के लिए 25 साल में 37,50,000 रुपये निवेश करना होगा. जिससे आपको कुल ब्याज का फायदा 65,58,015 रुपये होगा.)
Paytm FASTag में पड़ा है बैलेंस, 15 मार्च के बाद हो जाएगा बेकार! ऐसे करें अकाउंट में ट्रांसफर
PPF क्यों है बेहतर विकल्प
- PPF की ब्याज दर 7.1 फीसदी सालाना है जो बहुत से बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में अधिक है.
- लंबी अवधि की स्कीम होने के चलते इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलेगा.
- PPF स्कीम के तहत जमा राशि पर सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है.
- पीपीएफ खाते में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं.
- पीपीएफ जमा पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाला फंड टैक्स-फ्री है.
- PPF अकाउंट होल्डर को खाता खोलने के एक वर्ष की समाप्ति के बाद अपनी जमा राशि पर लोन मिल सकता है.
- पीपीएफ जमा पर सॉवरेन गारंटी है. इसका मतलब यह है कि आपके पैसे सेफ रहेंगे, वहीं इसमें रिटर्न की गारंटी है.
- नियम के तहत अगर पीपीएफ का खाताधारक कोई कर्ज डिफॉल्ट करता है तो उसके पीपीएफ अकाउंट में जमा रकम को किसी कोर्ट के आदेश या डिक्री के तहत कुर्क नहीं किया जा सकता है.
- पीपीएफ गारंटीड रिटर्न की पेशकश करता है क्योंकि यह एक सॉवरेन गारंटी द्वारा समर्थित है.